Airtel Payment Bank IFSC Code Free 2023

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Airtel Payment Bank IFSC Code (Airtel Payment Bank Ka IFSC Code Kya Hai): स्वागत है आपका एक और शानदार पोस्ट में आज हम बात करेंगे Airtel Payment Bank IFSC Code के बारे में अगर आप IFSC Code के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें।

यह एक Specific Code होता है जो प्रत्येक बैंक की शाखा के हिसाब से अलग-अलग होता है जैसे हम अगर पंजाब नेशनल बैंक के बारे में बात करें तो उसकी इलाहाबाद शहर की शाखा के लिए अलग IFSC Code होगा और लखनऊ शहर की शाखा के लिए अलग IFSC Code होगा।

आज इस पोस्ट में हम विशेष रूप से Airtel Payment Bank IFSC Code के बारे में बताएंगे क्योंकि पूरे देश भर में इस बैंक की अलग-अलग शाखाएं हैं और लगभग अलग-अलग शहरों में इसके ग्राहक मौजूद है।

यहां हम Airtel Payment Bank क्या है, Airtel Payment Bank IFSC Code क्या होता है, Airtel Payment Bank IFSC Code कैसे पता करे आदि के बारे में बात करेंगे।

Airtel Payment Bank IFSC Code (Airtel Payment Bank Ka IFSC Code Kya Hai)

Airtel क्या है?

एयरटेल के बारे में बात करें तो इसका पूरा नाम भारती एयरटेल है यह एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है जो अपने ग्राहकों को पूरे देश भर में Calling, Internet, Broadband जैसी Services प्रदान करती है।

यह एक Multinational Company है जो भारत के साथ-साथ अफ्रीका महाद्वीप के 17 से भी अधिक देशों में अपनी सर्विस देती है सुनील भारती मित्तल इस कंपनी के Founder और वर्तमान CEO है।

Bharti Airtel की स्थापना 7 जुलाई वर्ष 1995 को दिल्ली में हुई थी इसका Head Quarter नई दिल्ली में स्थित है 2022 के आंकड़ों के अनुसार भारती एयरटेल में लगभग 32,700 कर्मचारी काम करते हैं।

यह दुनिया की Top 5 Mobile Service Provider कंपनियों में गिनी जाती है इसकी सेवाओं में National और International Distance के लिए 2G, 3G, 4G Wireless Services, Mobile Commerce, Fixed Line Services, High Speed Home Broadband, DTH, Enterprise Services आदि शामिल हैं।

Bharti Airtel 413 मिलियन ग्राहकों के साथ भारत की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है हालांकि यह आंकड़े 2018 तक है अभी इसके Customers की संख्या में और भी अधिक वृद्धि हुई है। “Airtel Payment Bank IFSC Code (Airtel Payment Bank Ka IFSC Code Kya Hai)”

Airtel Payment Bank क्या है?

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों का एक नया Model तैयार किया है जिसे Payments Bank के नाम से जाना जाता है इन बैंकों के नाम से ही पता चलता है कि यह भुगतान बैंक हैं।

इन बैंकों का इस्तेमाल Customers उपलब्ध सेवाओं का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए करते हैं यह ऐसे बैंक होते हैं जिसमें आप अधिकतम ₹100000 तक की धनराशि जमा कर सकते हैं।

आपके द्वारा जमा की गई धनराशि पर Payments Bank के द्वारा 4% वार्षिक की दर से ब्याज भी दिया जाता है Payments Bank में अधिकतर कामकाज ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा संपन्न किया जाता है।

Payments Bank की दिशा में आगे बढ़ते हुए Bharti Airtel कंपनी ने भी भुगतान बैंक शुरू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त कर लिया है।

उसके बाद एयरटेल ने पूरे भारत में अपने साथ-साथ भारत का पहला पेमेंट बैंक राजस्थान के जयपुर में शुरू किया Airtel ने Airtel Payment Bank को ₹400 करोड़ की पूंजी के साथ शुरू किया।

अगर आप भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा कोई भी भुगतान बैंक शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम ₹100 करोड़ की धनराशि होनी चाहिए।

Airtel Payment Bank अपने ग्राहकों के लिए Debit Card और Check Book जारी कर सकता है इस बैंक को अपने Customers को Credit Card देने की Authority नहीं है।

साथ ही यह बैंक आपको Loan और Advance Cash जैसे सुविधा भी नहीं देता है आप Airtel Payment Bank में अधिकतम ₹100000 की धनराशि जमा कर सकते हैं चलिए अब IFSC Code के बारे में पता करते हैं।

IFSC Code क्या है?

IFSC Code या Indian Financial System Code या भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड 11 अंकों की लंबाई का एक Alphanumeric Code है इसका उपयोग Central Bank द्वारा NEFT(National Electronic Funds Transfer) नेटवर्क के भीतर बैंक की Branches की पहचान करने के लिए किया जाता है।

IFSC Code का उपयोग विभिन्न Electronics Payment Systems जैसे NEFT, RTGS(Real Time Gross Settlement) और CFMS(Central Fund Management System) द्वारा किया जाता है।

एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में Money Transfer करने के लिए IFSC कोड जरुरी होता है किसी भी बैंक की प्रत्येक शाखा का एक Specific IFSC Code होता है इसलिए बैंक की दो अलग तरीके शाखाओं का कभी भी एक IFSC Code नहीं हो सकता है। “Airtel Payment Bank IFSC Code (Airtel Payment Bank Ka IFSC Code Kya Hai)”

IFSC Code क्या दिखाता है?

प्रत्येक IFSC Code अपने 11 अंकों के Code द्वारा बैंक और शाखा दोनों के बारे में बताता है है IFSC Code के पहले चार Letters बैंक के नाम के बारे में जानकारी देते हैं वही अंतिम 6 Numbers बैंक की शाखा के बारे में बताते हैं।

किसी भी बैंक के प्रत्येक IFSC Code का पाँचवाँ अंक 0 (शून्य) होता है।

IFSC Code आपको आसानी से समझ में आए इसके लिए हम एक Example पर बात करते हैं।

IFSC Code- AIRP0000001 में, पहले चार अक्षर अंक Airtel Payment Bank को Represent करते हैं और अंतिम छह अंक Airtel Payment Bank की Gurugram Branch को Represent करते हैं और जैसा कि आप देख सकते हैं IFSC Code में पाँचवाँ अंक शून्य है।

इसी तरह किसी भी SBI Branch में खाते के लिए, IFSC Code SBIN0 जैसा दिखेगा और उसके बाद Branch के लिए 6 अंकों का Code होगा।  

वही किसी अन्य बैंक के IFSC Code के बारे में बात करें तो बैंक को Represent करने के लिए पहले चार अक्षर, फिर शून्य और फिर Branch को Represent के 6 अंकों का Code निर्धारित होता है।

हम उम्मीद करते हैं कि इस Example की मदद से आप IFSC Code क्या दिखाता है और किस तरह दिखता है के बारे में पूरी तरह समझ गए होंगे।

इसे भी पढ़े – ICICI Zero Balance Account Opening Online Free 2022

Money Transfer करने में IFSC Code कैसे Use होता है

जब भी आप अपने बैंक खाते से किसी अन्य बैंक खाते में Money Transfer करना चाहते हैं या किसी अन्य बैंक खाते से पैसे प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको Account Holder Name, Account Number जैसी अन्य Details के साथ IFSC Code की जरूरत होती है।

अगर आप UPI की सहायता से Money Transfer करना चाहते हैं तो हो सकता है आपको इन Details की आवश्यकता ना पड़े क्योंकि उस स्थिति में Money Transfer की सुविधा के लिए केवल एक UPI ID की जरूरत होती है।

किसी अन्य Mode जैसे NEFT, RTGS, आदि से Money Transfer करने के लिए आपको Bank Account Number, IFSC Code, Account Holder का नाम आदि जानकारी Provide करनी होती है। 

ये Transaction IFSC Code दिए बिना नहीं हो सकते क्योंकि इसका उपयोग बैंक प्राप्तकर्ता और बैंक की पहचान के लिए किया जाता है।

IFSC Code की विशेषताएं

IFSC Code की सहायता से आप सिर्फ Money का लेनदेन ही नहीं कर सकते इसके द्वारा आपको बहुत कमाल के फीचर्स दिए जाते हैं जिनकी मदद से आप अपने बैंकिंग कामकाज आसानी से कर पाते हैं इस फीचर्स के बारे में नीचे बताया है। “Airtel Payment Bank IFSC Code (Airtel Payment Bank Ka IFSC Code Kya Hai)”

1. Simple Online Fund Transfer

IFSC Code बैंक खातों के बीच Fast और Easy Money Transfer की Permission देता है NEFT, RTGS, या IMPS के माध्यम से सभी Electronic या Online Fund Transfer की सुविधा के लिए IFSC Code का उपयोग बहुत जरुरी है।

2. Tracking Transactions

Indian Reserve Bank सभी Banking Transaction का नियमित रिकॉर्ड रखने के लिए IFSC Code का उपयोग करता है जिससे Fund Transfer के Process में Discrepancy की संभावना कम हो जाती है।

3. Identity Verification

IFSC Code सभी बैंकों और उनकी संबंधित Branches की पहचान करने में सहायता करता है जिससे Customers को Potential Errors से दूर रहने में मदद मिलती है।

4. Error Elimination

IFSC Code Users को Online Fund Transfer की प्रक्रिया के दौरान Fraud Activities की संभावना को कम करते हुए सुरक्षित रूप से Funds Transfer करने की Permission देता है।

IFSC Code का महत्व

Passbook, ChequeBook या Debit/Credit Card पर मौजूद हर एक Details बैंक और खाताधारक के बारे में जानकारी देती है IFSC कोड की Importance नीचे दिए गए बिंदुओं के आधार पर समझाई गई है।

1. Bank Branch Identification

IFSC Code विशेष रूप से एक विशिष्ट बैंक शाखा की पहचान करता है जिससे ग्राहकों को NEFT, RTGS, या IMPS के माध्यम से Online Fund Transfer के दौरान Potential Errors से बचने में सहायता मिलती है।

2. Fund Transfer

Financial Transfer करने के लिए, Customer को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है इसके स्थान पर ग्राहक Online Money Transfer करने के लिए IFSC Code का उपयोग कर सकते हैं।

3. Processing Transactions

IFSC Code का उपयोग बिल भुगतान सहित सभी ऑनलाइन लेनदेन को Process करने के लिए किया जा सकता है विशेष रूप से आप इसकी मदद से खातों में पैसों का लेनदेन कर सकते है।

4. Tracking Activities

भारतीय रिजर्व बैंक किसी व्यक्ति द्वारा की गई सभी Online Activities को Track करने के लिए IFSC Code का उपयोग करता है इसलिए यह Fund Transfer Process में किसी भी प्रकार की Errors की संभावनाओं को कम करता है। “Airtel Payment Bank IFSC Code (Airtel Payment Bank Ka IFSC Code Kya Hai)”

IFSC Code का Format कैसा होता है

IFSC Code एक Alphanumeric Code होता है जो Letters और Numbers से बना होता है पहले चार Letters बैंक के नाम का प्रतिनिधित्व करते हैं पाँचवाँ Number शून्य होता है और अंतिम 6 Numbers बैंक की शाखा के बारे मे बताते हैं।

  1. पहले चार Letters- बैंक का नाम जैसे PNB
  2. पाँचवाँ Number- शून्य
  3. अंतिम 6 Numbers- शाखा Code जैसे Delhi

IFSC Code Find कैसे करें

IFSC Code प्राप्त करने के दो तरीके हैं: Online और Offline IFSC Code की तलाश करने के सभी तरीके नीचे एक एक करके Detail में बताए गए हैं।

1. Online तरीके

IFSC Code को आप Online तरीकों से भी जान सकते हैं इसके लिए आपको इंटरनेट के संबंध में थोड़ी बहुत जानकारी होना चाहिए इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

  1. Net Banking And Mobile Banking खाताधारक अपने संबंधित बैंक के Net Banking Portal में Login करके या Mobile Banking App में Login करके IFSC Code प्राप्त कर सकते हैं।
  2. Reserve Bank Of India किसी बैंक का IFSC Code भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त किया जा सकता है।

2. Offline तरीके

दोस्तों अगर आप Online तरीकों से अपने बैंक का IFSC Code नहीं जान पा रहे हैं तो इसके लिए भी हमारे पास Solution है आप नीचे दिए गए Offline तरीकों से अपने बैंक का IFSC Code जान सकते हैं।

  1. Chequebook से IFSC Code जाने IFSC Code बैंक की चेक बुक के Top पर पाया जा सकता है आप इस तरीके से भी अपने बैंक का IFSC Code पता कर सकते हैं।
  2. Passbook से IFSC Code जाने किसी भी बैंक का IFSC Code उस बैंक की पासबुक के पहले पेज पर दाएं तरफ पाया जाता है। “Airtel Payment Bank IFSC Code (Airtel Payment Bank Ka IFSC Code Kya Hai)”

IFSC Code Find करने के कुछ अन्य तरीके

एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में ऑनलाइन लेनदेन की सुविधा के लिए IFSC कोड का उपयोग महत्वपूर्ण है उपयोगकर्ता IFSC Code Find खोजने के लिए नीचे दिए गए तरीकों में से कोई सा भी विकल्प चुन सकते हैं।

Paisa Bazaar

IFSC Code के बारे में जानने के लिए Users PaisaBazaar IFSC Code Search Tool Page पर जा सकते हैं इसके लिए Users को नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा।

  • सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और वहां Paisa Bazaar लिखकर Search करना है।
  • अब आप सबसे पहली वाली वेबसाइट पर क्लिक करके वेबसाइट में पहुंचेंगे वहां पर आपको Bank वाला विकल्प दिखाई देगा उस पर Click करें।
  • फिर आप आगे Airtel Payment Bank चुनेंगे और आगे बढ़ेंगे।
  • अब आपको यहां पर State, City और Branch चुनना होगा फिर आप Proceed वाले बटन पर क्लिक करके अपनी Branch के IFSC Code के बारे में जान सकते हैं।

Bank Bazaar

यह भी एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जिस पर आप Airtel Payment Bank के साथ-साथ भारत के सभी बैंकों की ब्रांच के IFSC Code के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

  • सबसे पहले आप दी गई लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट में पहुंचेंगे। Click Here
  • इसके बाद आपके सामने एक नया Interface आएगा जहां पर आप सबसे ऊपर वाले विकल्प में Airtel Payments Bank Limited चुनेंगे।
  • अब आप नीचे की तरफ तीन विकल्प Search By State, Search By District Search By Branch देखेंगे यहां पर आपको इसी के अनुसार जानकारी दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां पर आपको आपकी ब्रांच के IFSC Code के बारे में जानकारी दे दी जाएगी।

Good Returns

Airtel Payment Bank के अलावा सभी निजी और सरकारी बैंकों की शाखाओं के IFSC Code और MICR Code के बारे में जानने के लिए यह भी एक Amazing Tool है।

  • सबसे पहले आपको लिंक पर क्लिक करके Good Returns की वेबसाइट पर विजिट करना है। Click Here
  • नए इंटरफ़ेस में आप थोड़ा नीचे Scroll Down करके एक Tool देखेंगे जिसके माध्यम से आप अपनी ब्रांच के IFSC Code के बारे में जान सकते हैं।

Airtel Payment Bank IFSC Code (Airtel Payment Bank Ka IFSC Code Kya Hai)

  • इस Tool में आप Screen Shot के अनुसार दिखाई गई जानकारी दर्ज करेंगे।
  • अब आपके सामने एक नया Interface आएगा जहां पर आप के बैंक की संबंधित ब्रांच के IFSC Code के बारे में जानकारी होगी।
  • अगर आपके पास IFSC Code है तो आप इस Tool की मदद से उसे दर्ज करके बैंक और उसकी ब्रांच के बारे में भी जान सकते हैं। “Airtel Payment Bank IFSC Code (Airtel Payment Bank Ka IFSC Code Kya Hai)”

Airtel Payment App/Website

अगर आप Airtel Payment Bank Use करते हैं तो निश्चित रूप से Airtel Thanks App भी इस्तेमाल करते होगे।

आप Airtel Thanks App या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने बैंक खाते के IFSC Code के साथ MICR Code के बारे में भी पता कर सकते हैं।

Airtel Payment Bank एक Saving Bank Account देता है जो बैंक के बचत खाते की तरह होता है।

PPBL Saving Account के साथ Users कई तरह के लेन-देन कर सकता है जैसे कि दूसरे बैंक खाते में पैसा भेजना, बहुत प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर सावधि जमा करना, ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान करना आदि।

इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?

IFSC Code काम कैसे करता है?

IFSC Code किस तरीके से काम करता है इसे बेहतर ढंग से समझने के लिए PNB Bank का Example लेते हैं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के आका आकापुर टियाना गांव में PNB Bank का IFSC Code PUNB0367000 है।

IFSC Code ‘PUNB’ के पहले चार अक्षर यहाँ बैंक के नाम का प्रतिनिधित्व करते हैं: PNB Bank

कोड ‘0’ का पाँचवाँ अक्षर भविष्य को परिभाषित करने के लिए है।

इस Code में दर्ज अंतिम 6 अंक भारतीय रिजर्व बैंक को पंजाब नेशनल बैंक की आकापुर टियाना शाखा की पहचान करने में सहायता करते हैं।

किसी Payee को Fund Transfer पूरा करने के लिए भुगतानकर्ता को Account Number और साथ ही बैंक का IFSC Code देना पड़ता है।

एक बार Remitter द्वारा सभी आवश्यक जानकारी जमा करने के बाद Error की किसी भी संभावना को समाप्त करते हुए Money Payee को भेज दिया जाएगा।

IFSC Code की जरूरत

RBI सभी बैंकिंग लेनदेन को Track और Monitor करता है IFSC Code जो बैंक शाखा के हिसाब से निर्धारित किया जाता है वह RBI को RTGS, NEFT और IMPS के माध्यम से किए गए लेनदेन को बनाए रखने में सहायता करता है।  

इसके परिणामस्वरूप किसी भी Bank Account Holder को लेनदेन शुरू करने के लिए एक IFSC Code की आवश्यकता होती है जब तक कि बैंक खाता संख्या के साथ लाभार्थी/IFSC प्राप्तकर्ता का Code प्रदान नहीं किया जाता है।  

IFSC Code प्रदान करने से एक बैंक से दूसरे बैंक में Money Transfer के दौरान Errors की सभी संभावनाएं समाप्त हो जाती है। “Airtel Payment Bank IFSC Code (Airtel Payment Bank Ka IFSC Code Kya Hai)”

Airtel Payment Bank में IFSC Code का महत्व

  • उपयोगकर्ता IFSC Code का उपयोग करके आसानी से Online Money Transfer कर सकता है इसलिए यह एक सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प है।
  • बिल भुगतान, रीचार्ज सहित सभी ऑनलाइन लेनदेन IFSC Code का उपयोग करके Process किए जा सकते हैं।
  • Code Specially एक विशिष्ट बैंक शाखा की पहचान करता है इसलिए यह ग्राहकों को Online Fund Transfer Process के दौरान किसी भी संभावित गलतियों से बचने में मदद करता है।

Airtel IFSC Code Use करते हुए ऑनलाइन लेनदेन कैसे करें

Users नीचे Steps Follow का पालन करके Airtel Payment Bank से आसानी से और परेशानी मुक्त ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है-

  • Airtel Thanks App में Log In करें।
  • Home Page पर आप Bank वाला विकल्प देखेंगे आपको उसी पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप Money Transfer वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • इस पेज में आप Payee का खाता संख्या, IFSC Code और Payee Name का नाम दर्ज करें और आगे बढ़ें।
  • अब आप जो भी Amount Transfer करना चाहते हैं वह राशि दर्ज करें और Proceed वाले बटन पर क्लिक करें।
  • Transaction की प्रक्रिया पूरा करने के लिए अब आप 4 अंकों का पिन दर्ज करेंगे।
  • इसके बाद आप Submit वाले बटन पर क्लिक करके Money Transfer की प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न (IFSC Code of Airtel Payment Bank)

  1. How Can I Know My Airtel IFSC Code?

आप Net Banking, Passbook, Cheque Book, Paisa Bazaar, Good Returns, Bankbazaar और Airtel की आधिकारिक वेबसाइट से Airtel IFSC Code पता कर सकते हैं।

  1. What Is Account Number In Airtel Payment Bank?

Airtel Payment Bank में आपका खाता एक विशिष्ट कोड के द्वारा पहचाना जाता है जिसे अकाउंट नंबर कहते हैं यह प्रत्येक बैंक के हिसाब से अलग-अलग होता है।

  1. Which Bank IFSC Code Is IPOS0000001?

IPOS 0000001 India Post Payment Bank का IFSC Code यह Code इस बैंक की नई दिल्ली ब्रांच से जुड़ा है।

  1. How Can I Check My Airtel Bank Details?

अपने एयरटेल बैंक की डिटेल्स के बारे में जानकारी के लिए आप Airtel Thanks App इस्तेमाल कर सकते हैं या Airtel Payment Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

  1. What Is Airtel Account Number?

Airtel Bank का Account Number आपके बैंक की पासबुक पर Printed होता है इस नंबर की मदद से आप अपने खाते को Access कर पाते हैं और उसमें ऑनलाइन लेनदेन कर पाते हैं।

इसे भी पढ़े – BOB Balance Check Number Free 2022 | बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस जानें

निष्कर्ष (Airtel Bank IFSC Code)

आज की पोस्ट के माध्यम से आपने Airtel Payment Bank IFSC Code  के संबंध में सभी तरह की जानकारी प्राप्त की है।

इस पोस्ट के द्वारा हमने आपको “Airtel Payment Bank IFSC Code (Airtel Payment Bank Ka IFSC Code Kya Hai)”, इस Code की उपयोगिता क्या होती है, Airtel IFSC Code को इस्तेमाल करके ऑनलाइन लेनदेन कैसे करें और Airtel IFSC Code के बारे में जानने के अलग अलग तरीके के होते हैं के बारे में जानकारी दी है।

हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप अधिक से अधिक इसे ऐसे लोगों के साथ साझा करेंगे जो Banking Sector में रुचि रखते हैं और Airtel Payment Bank IFSC Code के बारे में जानना चाहते हैं।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!