Aryavart Bank Balance Check Number (आर्यावर्त बैंक बैलेंस चेक नंबर) | Gramin Bank of Aryavart Online Balance Check | Aryavart Bank Balance Enquiry Number: हमें समय-समय पर अपने खाते का बैलेंस चेक करने की आदत होती है चाहे हमारा खाता किसी भी बैंक में क्यों ना हो।
पहले के जमाने में लोग अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए या तो नजदीकी शाखा जाते थे या फिर एटीएम मशीन पर अपने खाते का बैलेंस चेक करते थे।
लेकिन बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी ने खाते का बैलेंस चेक करने के काम को भी आसान बना दिया है आप किसी भी बैंक के ग्राहक क्यों ना हो आप मिस कॉल, एसएमएस और ईमेल के द्वारा अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
वैसे तो बहुत सारे बैंक अपने ग्राहकों को अलग-अलग तरीके से बैंक खाते का बैलेंस चेक करने की सुविधा देते हैं लेकिन आज हम बात करेंगे आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के बारे में।
अगर आप आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के ग्राहक हैं और आपको अपने खाते का बैलेंस चेक करने के संबंध में जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहे यहां पर हम आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में खाते का बैलेंस चेक करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताएंगे।
Aryavart Bank क्या है?
आर्यावर्त बैंक के बारे में बात करें तो यह एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है जिसे आरआरबी(RRB) बैंक भी कहते हैं यह भारत के प्रमुख क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में से एक है जो अपने ग्राहकों को अलग-अलग बैंकिंग सुविधाएं जैसे ATM Card, Loan, Deposit, FD, RD आदि प्रदान करता है।
इस बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 2013 को की गई थी इस बैंक को बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के द्वारा Sponsor किया गया है यह बैंक ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 के अंतर्गत काम करता है इसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में स्थित है।
इस बैंक का नामकरण 1 अप्रैल 2019 को ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त और इलाहाबाद UP ग्रामीण बैंक को मिलाने से हुआ यह बैंक उत्तर प्रदेश के 26 से भी अधिक जिलों में काम करता है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास के जिलों में 1350 से भी अधिक शाखाएं आर्यावर्त बैंक रखता है इस बैंक के बारे में सभी बुनियादी बातें करने के बाद अब हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप अलग-अलग तरीकों से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?
Aryavart Bank Balance Check
नीचे हमने उन सभी तरीकों के बारे में बात की है जिनसे आप आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में अपने खाते की Balance Enquiry के बारे में जानकारी कर सकते हैं।
इस बैंक में आप चार अलग-अलग माध्यमों से अपने खाते के बारे में जानकारी कर सकते हैं इन सभी के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
1. मिस कॉल से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करें
आर्यवर्त ग्रामीण बैंक में अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए यह सबसे आसान तरीका है आप इसे अपने सादा Keypad वाले मोबाइल फोन से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आप के बैंक खाते में आपका मोबाइल नंबर Registered होना चाहिए उसके बाद आप हमारे द्वारा बताए गए नंबर पर मिस कॉल करके अपने खाते के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09015135135 या 09266135135 पर मिस कॉल करनी है।
- जैसे ही आपकी Call Receive होगी कुछ सेकंड के बाद में Automatically Disconnected हो जाएगी।
- कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर की मैसेज बॉक्स में आप को एक मैसेज प्राप्त होगा।
- इस मैसेज के द्वारा आपको आपके बैंक खाते के वर्तमान बैलेंस के बारे में जानकारी दी जाएगी।
- इस तरह आप सिर्फ मिस कॉल की सहायता से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में अपने खाते के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
2. मैसेज से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करें
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के साथ-साथ किसी भी बैंक के खाते का बैलेंस जानने के लिए यह भी अच्छा तरीका है अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं लेकिन मैसेज कर सकते हैं तो आप इस तरीके से अपने बैंक खाते में बैलेंस की जानकारी कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का Message Box Open करना है और वहां पर BAL<space>SMS Pin।
- अब आपको इस मैसेज को 919810558585 नंबर पर Send कर देना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें आप के खाते के वर्तमान बैलेंस के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी।
Note अगर आप ऊपर बताए गए दोनों तरीके से अपने खाते का बैलेंस नहीं जान पा रहे हैं तो आप हेल्प लाइन नंबर 18001020304 पर भी कॉल कर सकते हैं।
3. ATM Card से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करें
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के द्वारा आपको ATM Card भी दिया जाता है जिसके द्वारा आप एटीएम मशीन पर Cash निकाल सकते हैं और अपने खाते के बैलेंस के बारे मे भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ATM Card से आप किस तरह अपने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के खाते का बैलेंस जान सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया हमें नीचे बताई है।
- सबसे पहले आप आर्यावर्त ग्रामीण बैंक या बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी एटीएम मशीन पर जाएं।
- वहां पर दिए गए Slot में आप अपना Rupay Debit Card Enter करेंगे।
- इसके बाद यह आपकी भाषा चुनने के लिए कहेगा आप अपने हिसाब से कोई भी भाषा चुन सकते है।
- अब आप अपने एटीएम कार्ड का 4 अंकों का पिन दर्ज करेंगे।
- अब आगे आपके सामने Service List आ जाएगी वहां आपको Balance Enquiry वाले विकल्प को चुनना है।
- अब यह आपसे अकाउंट टाइप चुनने के लिए बोलेगा आप जिस भी प्रकार का खाता (Saving, Current) रखते हैं उसे चुनकर आगे बढ़ेंगे।
- इसके बाद आप अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं।
- इस तरीके में आप चाहे तो अपने खाते के बैलेंस की Slip भी निकाल सकते हैं।
4. Internet Banking से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करें
यह बैंक अपने ग्राहकों को Star Connect Internet Banking Service की सुविधा भी देता है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से अपना Account Balance Check कर सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग से अपने बैंक खाते के बैलेंस के बारे में जानने के लिए आपको नजदीकी शाखा जाकर अपने खाते में इंटरनेट बैंकिंग शुरू करवानी होती है इसके बारे में हमने आपको नीचे Guide किया है।
- बैंक की नजदीकी शाखा जाएं और वहां पर अपने खाते में इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आवेदन करें।
- इंटरनेट बैंकिंग शुरू होने के बाद आपको उसकी ID और Password दे दिए जाएंगे।
- उसके बाद आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन में starconnectcbs.bankofindia.com वेबसाइट को ओपन करना है।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आप User ID और Password की मदद से इसमें Log In कर सकते हैं।
- Log in करने के बाद आपको अपने खाते का Dashboard दिखाई देगा।
- यहां पर आपको View Account Balance का विकल्प दिखाई देता है आपको इसी पर क्लिक करना है।
- इस तरीके से आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में अपने खाते की Balance Enquiry कर सकते हैं।
- इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा आप Balance Check करने के साथ RTGS/NEFT जैसी सुविधाएं भी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े – State Bank of India Fastag Free Registration 2022
Aryavart Bank Balance Check Number
09015135135 या 09266135135 पर मिस कॉल करके, 18001020304 टोल फ्री कॉल करके और Helpline Number +917317799391 पर कॉल करके आप अपने खाते के बैलेंस के बारे में जान सकते हैं। “Aryavart Bank Balance Check Number (आर्यावर्त बैंक बैलेंस चेक नंबर) | Gramin Bank of Aryavart Online Balance Check | Aryavart Bank Balance Enquiry Number”
Gramin Bank of Aryavart Online Balance Check
दोस्तों अगर आप आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग या नेट बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं।
नेट बैंकिंग की मदद से आप किस तरीके से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मैं अपने खाते के बैलेंस के बारे में जानकारी कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बताई है।
Aryavart Bank Balance Enquiry Number
8010924194 नंबर पर मिस कॉल करके आप आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में Balance Enquiry कर सकते हैं। “Aryavart Bank Balance Check Number (आर्यावर्त बैंक बैलेंस चेक नंबर) | Gramin Bank of Aryavart Online Balance Check | Aryavart Bank Balance Enquiry Number”
इसे भी पढ़े – Axis Bank WhatsApp Banking Number Free 2022
संबंधित प्रश्न (Aryavart Gramin Bank Balance Check)
- आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
इस पोस्ट में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के बैंक बैलेंस की जानकारी के लिए चार अलग-अलग तरीके बताए हैं जिन्हें आप ध्यान से पढ़ कर अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं। अगर आपको इन तरीकों से अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करने में कोई समस्या आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
- आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में अपने खाते में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?
आप ऊपर बताए गए तरीकों से तभी अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं जब आप के बैंक खाते में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप नजदीकी शाखा जाकर वहां एक फॉर्म भरकर अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं।
- आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कैसे करें?
अपने ग्राहकों को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ने StarConnect Internet Banking Service की सुविधा दी है जिसके जरिए ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग का लाभ ले सकते हैं इसके लिए आपको नजदीकी शाखा में जाकर अपने खाते में इंटरनेट बैंकिंग या नेट बैंकिंग शुरू करवानी होती है।
- मोबाइल नंबर से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से 09015135135 या 09266135135 नम्बर पर मिस कॉल करके, 919810558585 नंबर पर मैसेज करके, और 18001020304 नंबर पर टोल फ्री कॉल करके मोबाइल से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- क्या ईमेल की मदद से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं?
आप ईमेल की मदद से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक कि किसी भी समस्या का समाधान ले सकते हैं लेकिन बैंक खाते के बारे में जानकारी नहीं ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े – ICICI Zero Balance Account Opening Online Free 2022
निष्कर्ष
“Aryavart Bank Balance Check Number (आर्यावर्त बैंक बैलेंस चेक नंबर) | Gramin Bank of Aryavart Online Balance Check | Aryavart Bank Balance Enquiry Number” कि यह पोस्ट आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के उन सभी खाताधारकों के लिए बहुत उपयोगी है जो घर बैठे अपने बैंक खाते का बैलेंस जानना चाहते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप अधिक से अधिक इस जानकारी को उन लोगों तक जरूर पहुंचाएंगे जिनके आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में खाते हैं और वह घर बैठे अपने बैंक खाते की जानकारी लेना चाहते हैं।
बैंकिंग संबंधित किसी भी समस्या की सही जानकारी के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं।