Axis Bank Customer Care Number Free 2023 (एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर)

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Axis Bank Customer Care Number Toll Free For Credit Card, Personal Loan: भारत मैं ऐसे बहुत सारे बैंक है जिन्होंने अपनी शाखाओं को भारत के हर कोने में पहुंचा रखा है। इसमें से कुछ बैंक ऐसे भी होते हैं, जिनकी सुविधाएं काफी तेज होते हैं। आज हम उन्हीं बैंकों में से एक एक्सिस बैंक के बारे में बताने वाले हैं।

कभी कभी हमारे अकाउंट से संबंधित कई सारी समस्याएं सामने आ जाती हैं। जिसके कारण हम बहुत परेशान हो जाते हैं और बैंक कि Customer Care Number ढूंढने लगते हैं। अगर आपका खाता एक्सिस बैंक में है तो यह लेख आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा।

इसमें हमने आपको जानकारी दी है कि Axis Bank Customer Care से Contact कैसे करे और Customer Care से संपर्क करने के लिए क्या क्या तरीके है, ताकि आप उन तरीकों का इस्तेमाल करके जल्दी से अपनी समस्या का समाधान पा सके।

यहां पर नीचे हमनें आपको Axis Bank के कई सारे Number को देने वाले है, जिसके मदद से आप बैंक कि मिनी स्टेटमेंट, कंप्लेंट, Account Balance Info. जैसी अन्य जानकारी घर बैठे ले सकते हैं।

Axis Bank Customer Care Number Toll Free For Credit Card, Personal Loan

Axis Bank क्या है (Axis Bank Customer Care Number)?

Axis Bank भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक हैं, क्योंकि या भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक हैं। आपको बता दें कि एक्सिस बैंक की स्थापना वर्ष 1993 में हुई थीं।  इसके पास 3000 हजार से भी अधिक शाखाएं हैं।

इसके अलावा भी एक्सिस बैंक के 9 International Office है। Axis Bank हमे कई सारे सेवाएं प्रदान करता है, जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लोन, बैंक अकाउंट इन्वेस्टमेंट तो इन सभी कार्य को करते समय हमें बहुत सारी परेशानियां आती हैं।

जिसके लिए Axis Bank Customer Care Number बनाया जाता है ताकि आप उनसे जल्द से जल्द संपर्क कर पाए। हमने आपको इस लिस्ट में लगभग सभी प्रकार की समस्याओं के लिए नंबर बताया है। “Axis Bank Customer Care Number Toll Free For Credit Card, Personal Loan”

इसे भी पढ़े – RBL Credit Card Customer Care Number Free 2022

वैसे तो Axis Bank Customer Care से संपर्क  करने के बहुत सारे नंबर है लेकिन इनमें एक Common नंबर है जिसका इस्तेमाल आप कोई भी समस्या का समाधान लेने के लिए कर सकते हैं।

Axis Bank Customer Care Number For Credit Card OR Axis Bank Customer Care Loan-  +91-1860-419-5555

इसमें आपको बहुत सारी समस्याओं का समाधान मिल जाता है। जब आप इस नंबर पर डायल करते हैं तो आपके समस्याओं को Axis Bank द्वारा Category मे बांटा है, जिसे आप अपने मोबाइल के अलग अलग कुंजी को दबा के उसी विशेष समस्या पर जा सकते हैं।

चलिए सभी कुंजी के बारे में जानते है।

Press-0 – अगर आपका कार्ड खो गया है या आपके अकाउंट में कोई Transaction ऎसा है, जो कि आपको लगता है आपने नहीं किया तो आप ऊपर दिए गए नंबर को डायल करके 0 को Press करे। आपको 0 Press करने पर Card Lost और Suspicious Transaction से संबंधित समस्याओं का समाधान मिल जाता है।

Press-1 – अगर आपके Debit Card, Credit Card में कोई भी पिन से संबंधित समस्या है तो आपको इस पूंजी का इस्तेमाल करना है। Press 1 करने के बाद आपको Debit Card, Credit Card मे पिन से संबंधित समस्याओं का समाधान मिल जाता है।

Press-2 – अगर आपके मन में Saving Account या Current Account से सम्बन्धित कोई भी समस्या है तो आपको इस कुंजी को दबाना है। Press 2 करने के बाद आपको सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट से संबंधित सारी जानकारियां का समाधान मिल जाता है।

Press-3 – अगर आपको क्रेडिट कार्ड से संबंधित समस्याएं हैं तो इस कुंजी को प्रेस करना हैं। इस प्रकार हम यह भी कह सकते हैं कि Press 3 करने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड में आने वाली समस्याओं का प्रत्येक समाधान मिल जाता है। “Axis Bank Customer Care Number Toll Free For Credit Card, Personal Loan”

Press-4 – अगर आपको लोन से संबंधित कोई भी सवाल है तो इस कुंजी का इस्तेमाल करना है। आप इसी कुंजी का इस्तेमाल करके Loan से संबंधित सारे समस्याओं का समाधान ले सकते है।

Press-5 – अगर आपको UPI या इससे संबंधित क्षेत्रों में कोई समस्या है तो 5 कुंजी को दवा सकते हैं। इसलिए यूपीआई से संबंधित कोई भी सवाल के लिए एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर 5 को Press करना है।

Press-6 – अगर आपको Reward या Voucher से संबंधित कोई भी समस्या हो तो इस कुंजी को Press करना है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि Reward और Voucher से संबंधित आने वाली समस्याओं के लिए 6 को Press करना है।

Press-7 – अगर आपको अपने IVRS Menu की भाषा को बदलनी है तो आप इस कुंजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी भाषा English है और इसे आप हिंदी में करना चाहते हैं तो आपको 7 Press करना होगा।

Press-8 – इसमे आपको अपने Application से संबंधित समस्या का समाधान मिल जाता है। इसके अलावा आप इस कुंजी का इस्तेमाल किसी नय प्रोडक्ट के आवेदन के लिए कर सकते हैं।

जब आप इनमें से कोई एक Key को Press करते है तो संबंधित समस्या में एक्सपर्ट के पास Call Forward होता है। जिसके बाद आप वहां पर बात करके अपने बैंक खाते से सम्बन्धित समस्या का समाधान मिल जाता है। “Axis Bank Customer Care Number Toll Free For Credit Card, Personal Loan”

इसे भी पढ़े – Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain Free 2022

Miss Call Service In Axis Bank (Customer Care Number of Axis)

#1. Account Balance Check Number Of Axis Bank

1800 419 5959 पर जब आप मिस कॉल देते हैं तो आपके एक्सिस बैंक में मौजूद अकाउंट बैलेंस का पता चल जाता है।

#2. Mini Statement Check Number Of Axis Bank

1800 419 6969 पर मिस कॉल देने पर आपके पिछले ट्रांजैक्शन के मिनी स्टेटमेंट SMS के द्वारा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आ जाता है।

#3. Fastag Wallet Balance Check Number For Axis Bank Account

7287999990 पर मिस कॉल देने पर आपके फास्टैग वॉलेट में जितना भी पैसा होगा उसकी जानकारी आपको अपने मोबाइल नंबर पर मिल जाती है।

इसे भी पढ़े – ICICI Zero Balance Account Opening Online Free 2022

निष्कर्ष (Axis Bank Customer Care Number For Credit Card)

आशा करता हूं कि आपको Axis Bank Customer Care Number Toll Free For Credit Card, Personal Loanपसंद आया होगा और आपको भी अपनी समस्या का समधान मिल जाता है। लेकिन अगर अभी भी कोई विशेष समस्या के समाधान का नंबर नहीं दिया गया है तो आप कमेंट में बता सकते हैं।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!