Axis Bank WhatsApp Banking Number Free 2023

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Axis Bank WhatsApp Banking Number | Axis Bank Customer Care Whatsapp Number: एक्सिस बैंक प्राइवेट क्षेत्र का एक बहुत ही बड़ा बैंक है एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लगभग हर ऑनलाइन शॉपिंग में इस्तेमाल किया जाता है हाल ही में एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग शुरू की है।

अगर आप एक्सिस बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर- Axis Bank WhatsApp Banking Number के साथ-साथ इस बारे में अन्य जानकारी जैसे एक्सिस बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग क्या है, एक्सिस बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए आवेदन कैसे करें और इस सुविधा से किस किस प्रकार के लाभ मिलेंगे के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहे।

इस पोस्ट में हमने आपको Axis Bank WhatsApp Banking के बारे में Complete Guide किया है कि आप किस तरीके से एक्सिस बैंक की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं सबसे पहले Axis Bank WhatsApp Banking के बारे में जान लेते हैं।

Axis Bank WhatsApp Banking Number | Axis Bank Customer Care Whatsapp Number

Axis Bank WhatsApp Banking Number क्या है

इस Digitalization के जमाने में हर एक बैंक चाहता है कि अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जाए इसके लिए बहुत से बैंकों ने मोबाइल बैंकिंग या व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा लांच कर दी है।

इसी को देखते हुए एक्सिस बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग का ऐलान किया है अब एक्सिस बैंक के ग्राहकों को बैंक संबंधी छोटे-मोटे कार्य निपटाने के लिए शाखा/(Branch) नहीं जाना पड़ेगा।

एक्सिस बैंक के ग्राहक अपने व्हाट्सएप की मदद से ही बैंक से जुड़े हुए छोटे-मोटे काम जैसे अपने खाते का बैलेंस चेक करना, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारी लेना, सभी तरह के लोन के बारे में इंक्वायरी करना आदि कर सकते हैं इस सर्विस में कई सारी अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

इस सर्विस का फायदा आप बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं आपको अपने व्हाट्सएप पर एक्सिस बैंक की बैंकिंग सुविधा लेने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ेगा बस आपको अपने व्हाट्सएप की मदद से एक्सिस बैंक के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करना है।

उम्मीद है आप Axis Bank WhatsApp Banking के बारे में समझ गए होंगे अब आपको थोड़ा सा Overview Axis Bank के बारे में देते हैं।

Axis Bank क्या है

Axis Bank एक प्राइवेट क्षेत्र से जुड़ा बैंक है जिसे पहले यूटीआई बैंक(Unit Trust Of India) के नाम से जाना जाता था इस बैंक की स्थापना 1993 में हुई थी।

Axis Bank का पहला Registered Office अहमदाबाद में शुरू किया गया था अभी इसका Central Office मुंबई में स्थित है पूरे देश में इस बैंक की 5000 से अधिक शाखाएं हैं।

भारत में एटीएम के मामले में यह बैंक किसी भी बैंक के मुकाबले सबसे आगे हैं वर्तमान समय में इस बैंक के अध्यक्ष राकेश मखीजा है।

अभी तक इस बैंक की कुल पूंजी ₹403.63 करोड़ के होने के साथ-साथ 53.72% की Public Holding है उल्लेखनीय है कि भारत में म्यूचुअल फंड सबसे पहले एक्सिस बैंक के द्वारा ही लांच किया था।

इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?

Axis Bank WhatsApp Banking के फायदे

  • छोटे-मोटे काम निपटाने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • अपने व्हाट्सएप पर ही बैंक की सभी सुविधा इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सभी तरह की Financial Information और Bank Account Information ले सकते हैं।
  • इस सर्विस के लिए आप बिल्कुल फ्री में Register कर सकते हैं।
  • इसका फायदा उठाने के लिए आपको अलग से रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • Internet Banking, Personal Banking का भी फायदा इसी से उठा सकते हैं।

Axis Bank WhatsApp Banking में मिलने वाली सुविधाएं

ऐसे ग्राहक जिनका खाता एक्सिस बैंक में हैं और उनका मोबाइल नंबर उनके खाते से रजिस्टर्ड है तो वह एक्सिस बैंक की व्हाट्सएप बैकिंग के जरिए नीचे दी गई सर्विस पा सकते हैं।

  1. Outstanding Balance Bank Accounts,
  2. Loan Services,
  3. Obtaining The Last 3 Transactions,
  4. Account Cheque Services,
  5. Credit card Services,
  6. Clear Your Dues,
  7. Getting Details Of Pre-Approved Loan Offered,
  8. FD/RD Services,
  9. Checking Available Credit Limit On Credit Card,
  10. Checking Account Balance,
  11. Pre Approved Offers,
  12. Exclusive Deals & More,
  13. Blocking/Unblocking Of Credit Card And Debit Cards Related Services

Axis Bank WhatsApp Banking की घोषणा

एक्सिस बैंक के द्वारा इस सुविधा की घोषणा मार्च 2021 में अपने Official Twitter Handle के लिए की गई थी।

एक्सिस बैंक के द्वारा ट्वीट करके अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप बैंकिंग लॉन्च करने के बारे में जानकारी दी गई।

इसे भी पढ़े – BOB WhatsApp Banking Number Free 2022 | बैंक ऑफ बड़ौदा वॉट्सऐप बैंकिंग नंबर

Axis Bank WhatsApp Banking के लिए Registration कैसे करें

एक्सिस बैंक की सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल में इसका व्हाट्सएप बैंक में नंबर ऐड करना पड़ेगा फिर आप इन्हें Hii का मैसेज करेंगे।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में 7036165000 नंबर को ऐड कर लेना है।
  • अब आप अपने व्हाट्सएप से इस नंबर पर Hii का मैसेज करेंगे।
  • फिर आपके पास इसी नंबर से रिटर्न मैसेज आएगा इसका मतलब है कि आपने इस सर्विस के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है।
  • अब आपके सामने उन सभी सर्विस की List आ जाएगी जो आपको Axis Bank WhatsApp Banking के द्वारा मिलेंगी।
  • आप जो भी सर्विस लेना चाहते हैं उसके क्रमांक को मैसेज के रूप में Type करके Send करेंगे।
  • Reply में आपको उस सर्विस के बारे में पूरी जानकारी दे दी जाएगी।


Video Credit: BANKMATE

Axis Bank Customer Care WhatsApp Number

अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं और आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप 7036165000 नंबर पर अपने व्हाट्सएप के जरिए मैसेज करके इनके Customer Care का Support ले सकते हैं।

सम्बन्धित प्रश्न (Axis Bank Whatsapp Number)

  1. एक्सिस बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए आवेदन कैसे करें?

आप अपने मोबाइल फोन में पोस्ट में बताए गए नंबर को ऐड करके अपने व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर सकते हैं और एक्सिस बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्टर कर सकते हैं।

  1. एक्सिस बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग में कौन-कौन सी सुविधा मिलती हैं?

अकाउंट बैलेंस चेक, लोन संबंधी जानकारी, क्रेडिट और डेबिट कार्ड संबंधित जानकारी, एफडी आरडी आदि के बारे में Axis Bank WhatsApp Banking से जानकारी मिलती है।

  1. एक्सिस बैंक ने अपने व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस की घोषणा कब की?

इस बैंक के द्वारा अपनी व्हाट्सएप बैकिंग सर्विस की घोषणा मार्च 2021 में की गई थी क्योंकि उस समय लोग लॉक डाउन की वजह से बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने में मुश्किलों का सामना कर रहे थे।

इसे भी पढ़े – SBI WhatsApp Banking Number | एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर

निष्कर्ष (Axis Whatsapp Banking Number)

प्यारे दोस्तों आज आपने एक्सिस बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त की है।

इस पोस्ट के माध्यम से आपने एक्सिस बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर- Axis Bank WhatsApp Banking Number, इसमें मिलने वाली सुविधाएं, इसके लिए आवेदन या रजिस्ट्रेशन कैसे करें आदि के बारे में भी सीखा है।

हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी और आप ऐसे लोगों तक इस पोस्ट को जरूर पहुंचाएंगे जो Axis Bank WhatsApp Banking के बारे में नहीं जानते है।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!