How to Open Axis Bank Zero Balance Savings & Current Account Opening Online and Axis Bank Zero Balance Account Charges: आज के इस लेख Axis Bank Zero Balance Account में हम Axis Bank के Zero Balance Account के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Axis Bank एक नेशनल बैंक है, जिसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ी है, Axis Bank इतना लोकप्रिय बैंक होने के बावजूद Zero Balance Account की सेवा भी उपलब्ध कराता है और इसमें कोई चार्जेस नहीं लगते एवं कई प्रकार की योजनाएं भी देखने को मिलती है।
यहां Axis Bank में आप zero balance account, business account, either sarvival account, joint account , Axis HUF अकाउंट जैसे कई अकाउंट खुलवा सकते हैं, लेकिन आज हम Axis Bank Zero Balance Account के बारे में विस्तार बताएंगे।
Axis Bank Zero Balance Account क्या है?
सबसे पहले Axis Bank जीरो बैलेंस अकाउंट क्या है? यह जानना आपके लिए सबसे जरूरी है, Axis Bank Zero Balance Account एक ऐसा सेविंग अकाउंट होता है, जिसमें आपको एक भी रुपए रखने की कोई जरूरत नहीं होती, अगर आपके इस अकाउंट में एक भी पैसा नहीं है, तो भी आपको कोई चार्जेस नहीं लगते।
इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपके 1 रुपए भी नहीं लगते और प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत भी Axis Bank जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाया जाता है।
इसे भी पढ़े – ICICI Zero Balance Account Opening Online Free 2022
Axis Bank के विभिन्न Savings Accounts का विस्तृत विवरण
The Axis Bank में आपको कई तरह के सेविंग अकाउंट देखने को मिलते हैं, हर सेविंग अकाउंट की विशेषताएं ऑफर और डिस्काउंट अलग-अलग होती है, सभी तरह के सेविंग अकाउंट के नाम नीचे दिए गए हैं। “How to Open Axis Bank Zero Balance Savings & Current Account Opening Online”
- Easy access digital saving account
- Prime digital saving account
- Prestige digital saving account
- Priority digital saving account
- Burgundy digital saving account
- Sarkari scholarship savings account
- Easy access savings account
- Liberty savings account
- Prestige savings account
- Senior privilege savings account
- Future stars savings account
- Pension savings account
- Insurance agent account
- Basic savings account
- Small basic savings account
Axis Bank Zero Balance Account के Benefits क्या है?
किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाने से पहले आपको उस अकाउंट के benefits जानने है, चलिए Axis Bank जीरो बैलेंस अकाउंट के मुख्य benefits जानते हैं:-
- इस अकाउंट में एक भी रुपए रखने की जरूरत नहीं होती और अकाउंट में पैसे ना होने पर कोई चार्जेस भी नहीं लगते।
- अकाउंट को खुलवाते समय आपके एक भी रुपए नहीं लगते।
- 3 से 4 percent तक का saving interest भी मिलेगा।
- अगर आपका Axis Bank Zero Balance Saving Account है तो आपको 1 लाख रुपए तक का accidental insurance भी मिलता है।
- इस अकाउंट में प्रधान मंत्री द्वारा गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है।
- इस अकाउंट के तहत rupey debit card, e statement और passbook बिल्कुल free मिलती है।
- Free netbanking और mobile banking की सुविधा भी मिलती है।
इसे भी पढ़े – RBL Credit Card Customer Care Number Free 2022
Axis Bank Zero Balance Account खुलवाने के लिए जरुरी Documents
Axis Bank जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जो नीचे बताए गए हैं:-
- बैंक द्वारा जारी की गई लिस्ट के आधार पर स्वीकृत फोटो ID proof।
- जो व्यक्ती Account खुलवाने वाला है, उसकी 2 फोटो।
- आधार कार्ड।
- पता और पहचान का प्रमाण।
- आधार कार्ड या पैन कार्ड।
- यदि आपका डाक पता और स्थायी पता अलग है, तो आपको दोनों के लिए पता प्रमाण दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। “How to Open Axis Bank Zero Balance Savings & Current Account Opening Online and Axis Bank Zero Balance Account Charges”
Hindu Undivided Family के लिए Axis Bank Zero Balance Account खुलवाने के लिए जरुरी Documents
- आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
- कर्ता का डिक्लेरेशन फॉर्म।
- कर्ता की ID proof और पते का प्रमाण (address proof)
- सभी वयस्क धारकों द्वारा हस्ताक्षरित निर्धारित संयुक्त हिंदू परिवार पत्र।
Joint Basic Savings Account के लिए जरूरी Documents
- दोनों आवेदकों का पता और पहचान प्रमाण ( ID proof और Address proof
- Address proof केवल एक खाता धारक का जरुरी है, जब तक की दूसरे की सहमति हो।
Proof of Photo ID
- पैन कार्ड।
- पासपोर्ट।
- चुनाव कार्ड।
- Photo IDs of Government / Defence services / Public Sector undertakings
- ड्राइविंग लाइसेंस।
Proof of Address
- टेलीफोन बिल / मोबाइल बिल / बिजली बिल।
- राशन पत्रिका।
- गैस कनेक्शन पंजीकरण पत्र।
- मकान मालिक के नाम पर एक उपयोगिता बिल के साथ पंजीकृत पट्टा समझौता।
- इनकम टैक्स / वेल्थ टैक्स असेसमेंट ऑर्डर।
Axis Bank Zero Balance Account के लिए Eligibility Criteria क्या है?
- जो व्यक्ति यह अकाउंट खुलवाना चाहता है, वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
- पहले से अन्य Axis Bank Account नहीं होना चाहिए।
- यह अकाउंट खुलवाने के लिए आपके KYC documents पूरे होने चाहिए।
इसे भी पढ़े – Axis Bank Customer Care Number Free 2022 (एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर)
Axis Bank Zero Balance Savings Account कैसे खुलवाएं?
The Axis Bank Zero Balance Account खुलवाने के लिए आप online और offline दोनों माध्यमों का use कर सकते हैं, Axis Bank जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास KYC documents जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, अपने 2 photo, address proof इत्यादि होने जरुरी है।
Axis Bank Zero Balance Account offline कैसे खुलवाएं?
Axis Bank Account खुलवाना आपके लिए बिल्कुल आसान रहेगा आसानी से अकाउंट खुलवाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
सबसे पहले आपको सभी डाक्यूमेंट्स को complete कर लेने है और Axis Bank की नज़दीकी शाखा में जाना है।
फिर आपको Zero Balance Account opening का form fill करना है और बैंक के अधिकारी को सभी documents के साथ दे देना है, फिर बैंक अधिकारी आपका Zero Balance Account खोल देगा और आप इस अकाउंट की सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे। “How to Open Axis Bank Zero Balance Savings & Current Account Opening Online and Axis Bank Zero Balance Account Charges”
Axis Bank Zero Balance Account Opening Online कैसे खोलें? (How to Open Axis Bank Zero Balance Account)
Axis Bank Zero Balance Account online open करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ steps को अच्छे से follow करना है इससे आप आसानी से online account open कर लेंगे।
Step-1: सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र पर Saving Account Apply to Axis Bank Online लिखकर सर्च करना है, फिर आपके सामने axis bank की Official Website आएगी, आपको उस पर क्लिक कर देना है।
Step-2: Official website पर क्लिक करने के बाद आपको कई तरह के saving account दिखेंगे, आपको जो भी saving account खुलवाना है, उसके सामने वाले ऑप्शन Get a Call Back पर क्लिक करना है।
Step-3: इसके बाद आपको form fill करना है, जिसमें आधार कार्ड वाला full name, email id, mobile number, state, city और कैप्चा डालना है और submit पर क्लिक कर देना है।
Step-4: इसके थोड़ी ही देर बाद आपके पास है axis bank की तरफ से कॉल आएगी जिसमें आपकी KYC की जाएगी और फिर आपका account सफलतापूर्वक open हो जाएगा।
इसे भी पढ़े – BOB Balance Check Number Free 2022 | बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस जानें
Axis Bank Zero Balance Account के Fees और Charges
- Initial Funding = Nil
- Total Relationship Value(Balances maintained across Savings and Fixed deposit) = Nil
- Average Balance Required across all locations = Nil
- Average Balance Required (Metro) = Nil
- Account Service Fee (Metro) = NA
- Average Balance Required (Urban) = Nil
- Account Service Fee (Urban) = NA
- Average Balance Required (Semi Urban) = Nil
- Account Service Fee (Semi Urban) = NA
- Average Balance Required (Rural) = Nil
- Account Service Fee (Rural) = NA
- Total Relationship Value (सभी जगहों के लिए) = NA
- Primary Debit Card Type Rupay Debit Card = Nil
- Primary Card Issuance Fees = Nil
- Primary Card Annual Fees = Nil
- Joint Debit Card Rupay Debit Card = Nil
- Joint Card: Annual Fees = Nil
- Joint Card: Issuance Fees = Nil
- My Design Card Issuance = Original Card Issuance cost + Rs. 250*+GST. *Angry Bird images priced at Rs. 500+GST
- खाता बंद करना चाहें तो = 500 रुपए
- DD/PO Issuance: No. of free DD/PO = Upto 4 per month if part of 4 withdrawal transactions allowed per month.
- Cheque Book Issuance: No. of Cheque Books Free = 1 cheque book free per quarter. Above free limits: – Rs. 2.5/leaf
- NetSecure with 1 Touch Issuance fee = 1000 रुपए
Axis Bank ATM Charges में 2022 के बदलाव
1 जनवरी 2022 से Axis Bank ATM charges में बदलाव किया गया है, बदलाव की बात करें तो पहले आप किसी अन्य बैंक के ATM से निर्धारित सीमा से ज्यादा रुपए निकलवाते थे, तो 20 रुपए चार्जेस लगते थे, अब 21 रुपए लगेंगे।
इसके अलावा 1 जनवरी 2022 से पहले अन्य बैंकों से अगर आप अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करते थे, तो 10 रुपए चार्जेस के लगते थे लेकिन अब वह चार्जेस नहीं लगते।
Terms and conditions
10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नि:शुल्क ATM Card जारी किया जाता है, यानि 10 साल तक की उम्र के बच्चो के लिए ATM Card जारी करने के लिए कोई फीस नहीं लगती है, अगर कोई व्यक्ति Axis Bank में अकाउंट खुलवाता है और 14 दिनों से 12 महीनों के बीच खाते को बंद करवाता है तो इस पर बैंक द्वारा शुल्क लगाया जाता है, खाता खोलने के 14 दिनों के अन्दर या 12 महीने के बाद खाता बंद करने पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा, शाखा में Axis/Other Bank ATMs, Micro ATMa/PoS/Ecommerce, DD/PO issuance/ECS/SI debits, NEFT/RTGS/Clearing शामिल हैं।
इसे भी पढ़े – Union Bank Balance Enquiry Number Free 2022 | यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक करने का नंबर
FAQ (Frequently Asked Questions)
अब हम Axis Bank Zero Balance Account से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण सवालों पर चर्चा करने वाले हैं जो लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाते हैं और इनसे आपको Axis Bank Zero Balance Account के बारे में अच्छी जानकारी मिलेगी। “How to Open Axis Bank Zero Balance Savings & Current Account Opening Online and Axis Bank Zero Balance Account Charges”
Axis Bank के पास किस प्रकार के बचत बैंक खाते उपलब्ध हैं?
The Axis Bank विभिन्न आवश्यकताओं के अनुसार कई बचत बैंक खाते प्रदान करता है, उनमें से कुछ EasyAccess बचत खाता, पेंशन बचत खाता, युवा खाता, महिला बचत खाता, Future stars बचत खाता, Trust/NGO बचत खाता, Senior privilege बचत खाता आदि आते हैं।
Axis Bank prime plus saving account के साथ लेन-देन की सीमा क्या है?
अगर आपका prime plus saving account Axis bank की किसी भी शाखा में है तो आप हर महीने 20 लेन-देन मुफ़्त में कर सकते हैं, इसमें किसी भी शाखा में लेन-देन में नकद निकासी/जमा और डिमांड ड्राफ्ट/पे ऑर्डर के लिए अनुरोध शामिल हैं।
क्या Axis Bank के साथ पेंशन बचत खाता खोलने के लिए न्यूनतम शेषराशि की आवश्यकता है?
जी नहीं, Axis Bank में पेंशन बचत खाते के लिए कोई औसत शेष राशि की आवश्यकता नहीं है।
Senior Privilege Savings Account से जुड़े कुछ लाभ क्या हैं?
Senior privilege savings account वाले खाता धारकों के लिए Axis Bank Axis Banks की सभी शाखाओं में विशेष बिल भुगतान सुविधा, स्वास्थ्य जांच के लिए 600 से अधिक diagnostic centers पर 20-60% छूट, Apollo Pharmacies से खरीदारी पर 15% छूट जैसे कई विशेषाधिकार देता है, इसके अलावा आपातकालीन उद्देश्यों के लिए एक विशेष Senior privilege id card और ऐसे कई अन्य लाभ भी उपलब्ध कराता है।
क्या Senior privilege savings account के लिए कोई आयु सीमा आवश्यक है?
जी हां, Axis Bank Senior privilege savings account के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 57 वर्ष होनी जरुरी है।
Axis Bank prime saving account खोलने के लिए कौन पात्र हैं?
भारत में रहने वाले व्यक्ति और हिंदू अविभाजित परिवार Axis Bank के साथ Axis Bank prime saving account खुलवा सकते हैं।
Axis Bank महिला बचत खाते पर निकासी की सीमा क्या है?
महिला बचत Axis Bank खाते में ATM से 40,000 रुपये की हर रोज की निकासी की सीमा है, खाते में 10,000 रुपये की रोज की खरीदारी लेनदेन की सीमा भी है।
Axis Bank Basic Savings Account पर लागू ब्याज दर क्या है?
Axis Bank Basic Savings Account में 4% की ब्याज दर है, जिसकी गणना रोज के balance पर की जाती है ब्याज की राशि 3 महीने होने पर एक साथ भुगतान किया जाता है।
Easy access savings account के benefits क्या है?
- Flipkart पर flat 10% cashback* और GRAB डील्स के माध्यम से 30+ अन्य प्रमुख brands पर 5 से 45% cashback
- सभी online shoppings पर 1% cashback
- Air, Accident and Baggage बीमा
- 250+ बैंकिंग सेवाएं
Prime savings account के benefits क्या है?
- Flipkart पर flate 12.5% cashback* और GRAB डील्स के माध्यम से 30+ अन्य प्रमुख Brands पर 5 से 45% cashback
- सभी online shoppings पर 1% cashback
- Air, Accident and Baggage बीमा
- 250+ बैंकिंग सेवाएं
Liberty savings account के benefits क्या है?
- अपने अकाउंट में 25,000 प्रति माह रुपये बनाए रखने या खर्च करने का लचीलापन।
- 15,000 रुपये तक का वार्षिक लाभ।
- Food, Entertainment, Shopping और Travel पर Liberty Debit card के जरिए Flat 5% cashback
- GRAB deals offer: 30+ elite brands पर 5 से 45% cashback और Flipkart पर Flat 12.5% cashback*
- खाता खोलने पर Complimentary Instant Virtual Debit card
Prestige savings account के benefits क्या है?
- GRAB deals offer: Flipkart पर Flat 12.5% cashback* और 30+ elite brands पर 5 से 45% cashback
- Brands Complimentary E-Debit card के साथ Online खर्च करने पर flat 1% cashback
- Prestige Debit card के साथ तेल खरीदने पर 1% cashback और travel और shopping करने पर 2% cashback
- चुनिंदा सेवा अनुरोधों पर 48 घंटे सेवा की गारंटी*
- Demat, Lockers, Banking privileges पर Preferential pricing
Priority savings account के Benefits क्या है?
- GRAB DEALS offer: Flipkart पर Flat 15% cashback* और 30+ brands पर Up to 45% cashback
- Dedicated Relationship Manager contactable via the Mobile App
- Complimentary Airport Lounge में साल में 8 बार तक प्रवेश
- वार्षिक लॉकर किराए पर 50% तक की छूट और पारिवारिक बैंकिंग के साथ अतिरिक्त 10% की छूट।
- चुनिंदा सेवा अनुरोधों पर 24 घंटे का सेवा वादा।
Burgundy savings account के Benefits क्या है?
- समर्पित संबंध प्रबंधक और धन विशेषज्ञ, 24×7 समर्पित Burgundy अनन्य टोल फ्री नंबर (No IVR)
- GRAB DEALS offer: Flipkart पर Flat 15% cashback* और 30+ brands पर Up to 45% cashback
- वार्षिक लॉकर किराए पर 60% तक की छूट और पारिवारिक बैंकिंग के साथ अतिरिक्त 10% अन्य छूट।
- complete overview of your wealth के साथ One Glance statement
- Exclusive BookMyShow movie ticket offers, मानार्थ हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग, मानार्थ गोल्फ़ राउंड और बहुत कुछ
Axis bank m mera account h mujhe bahut presan krte h branch vale