Bank of Baroda Mobile Banking: अगर आप इंटरनेट पर Bank Of Baroda Mobile Banking Registration, Bank Of Baroda Mobile Banking Activation, Bank Of Baroda M connect App Download और Bank Of Baroda Mobile Banking Transaction Limit जैसे प्रश्नों के जवाब ढूंढ रहे हैं तो स्वागत है आपका इस शानदार पोस्ट में।
इस पोस्ट में हम बताएंगे कि आप किस तरीके से बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उसे एक्टिवेट कर सकते हैं साथ ही साथ हम आपको एम कनेक्ट एप के बारे में भी जानकारी देंगे।
आज के समय में मोबाइल बैंकिंग बहुत ही आवश्यक है मोबाइल बैंकिंग की मदद से बैंकिंग के सभी काम बहुत आसानी से किए जा सकते हैं।
मोबाइल बैंकिग की मदद से ग्राहकों का कीमती समय तो बचता ही है साथ ही साथ आप इससे Money Transfer, Bill Payment, जैसे बहुत सारे काम कर सकते हैं।
Bank of Baroda Mobile Banking के लिए जरूरी चीजें
Bob Mobile Banking के लिए आपको नीचे दी गई चीजों की जरूरत होगी।
- बैंक ऑफ बड़ौदा में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- आपके बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट कार्ड की डिटेल्स
- आपके बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट का नंबर
ऊपर दी गई चीजों की आवश्यकता तब पड़ेगी जब आप बैंक ऑफ बड़ौदा कि मोबाइल बैंकिंग के लिए Registration और Activation करेंगे।
अगर आपके पास ऊपर बताई गई सभी चीजें हैं तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा की Mobile Banking शुरू करने के लिए तैयार है।
Bank Of Baroda Mobile Banking Registration
Bank Of Baroda Mobile Banking में आपका Registration और Activation एक साथ Baroda Mconnect App के द्वारा होता हैं।
इसका मतलब यह है कि जब आप बीओबी मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे तभी उसका एक्टिवेशन भी हो जाएगा।
Bank Of Baroda की Mobile Banking में Registration और Activation के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
- सबसे पहले आपको Baroda Mconnect App पर डाउनलोड करना है।
- उसके बाद आप इसे ओपन करेंगे वहां पर आपको एक पेज दिखाई देगा।
- इसमें लिखा रहता है कि यह App आपका मोबाइल नंबर Verify करने के लिए SMS करेगा।
- इन्हे पढ़ने के बाद आप पेज में सबसे नीचे दिए गए Confirm वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके द्वारा रजिस्टर्ड किए गए फोन नंबर पर एक SMS Send किया जाएगा जिसका चार्ज आपके खाते से कटेगा।
- यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल नंबर को Automatic Detect कर लेगा।
- वहां पर आप अपना मोबाइल नंबर देखेंगे अगर वह सही है तो आप नीचे दिए गए Confirm वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- अब आप Bank Of Baroda की Mobile Banking में Registration करने के लिए Register Now वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया Pop-Up Open होगा जिसमें लिखा होता है कि आप डेबिट कार्ड की डिटेल्स की मदद से BOB Mobile Banking में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- ध्यान पूर्वक Read करने के बाद अब आप आगे बढ़ने के लिए Proceed वाले बटन पर क्लिक करेंगे
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक चार अंको का ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आप Box में दर्ज कर के नीचे दिए गए Confirm वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके सामने Next Page ओपन होगा जहां पर आपको Bank Of Baroda के Debit Card के अंतिम 6 अंक, Expiry Date और Bank Of Baroda का 14 अंकों का अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आप उन्हें एक बार चेक करेंगे और नीचे दिए गए Submit वाले बटन को क्लिक करेंगे।
- इस बटन पर क्लिक करते ही आपका बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपके नंबर पर बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से MPin भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?
Bank of Baroda Mobile Banking Activation
BOB Mobile Banking का फायदा उठाने के लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन करना है काफी नहीं होता है आपको यहां पर अपनी Mobile Banking को एक्टिवेट भी करना पड़ता है तभी आप इससे जुड़ी हुई सेवा का लाभ उठा पाते है।
BOB Mobile Banking Activation के लिए आप नीचे देकर प्रक्रिया अपना सकते हैं।
- जहां आपने BOB Mobile Banking के लिए Registration Complete किया है वही नीचे आप Procerd का बटन देखेंगे उस पर क्लिक करें।
- अब आपको यहां पर 4 अंकों का पासवर्ड सेट करना होगा इस पासवर्ड की मदद से आप ऐप का उपयोग कर पाएंगे आप कोई भी 4 अंकों का पासवर्ड चुनकर उसे दोनों Boxes में दर्ज करें और Confirm पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Baroda Mconnect App को इस्तेमाल करने के लिए कुछ Terms And Conditions आएंगे जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आप Agree वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको MPin Change करने के लिए बोला जाएगा यहां पर आपको तीन बॉक्स दिखाई देंगे।
- इसमें आपको सबसे पहले बॉक्स में अपना पुराना MPin दर्ज करना है और नीचे के 2 बॉक्स में नया MPin दर्ज करके Confirm वाले वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया Popup ओपन हो जिसमे लिखा होगा कि आपका MPin अपडेट कर दिया गया है।
- यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप नीचे दिए गए OK वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
- Click करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप Password डालकर Log In कर सकते हैं।
- पासवर्ड दर्ज करते हैं आपके बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग आपके सामने ओपन हो जाएगी और आप इसमें दी गई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
Bank of Baroda M connect App Download
बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग का फायदा उठाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ता है इसका नाम है Mconnect App।
यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप इसे से वहां से बिल्कुल फ्री और आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Bank of Baroda Mobile Banking Transaction Limit
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग शुरू करते हैं तो उससे प्रति ग्राहक ₹5000 से ₹10000 प्रतिदिन का लेनदेन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – ICICI Zero Balance Account Opening Online Free 2022
FAQ
- How Can I Activate Mobile Banking In Bank Of Baroda?
आप बैंक ऑफ बड़ौदा के एप्लीकेशन MConnect की मदद से अपने मोबाइल फोन से BOB Mobile Banking शुरू कर सकते हैं।
- What Is The Bank Of Baroda Mobile App?
बैंक ऑफ बड़ौदा के कई एप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जिनमे bob world, Barodapedia, Baroda M-connect, Baroda M-invest आदि प्रमुख हैं।
- How Can I Login To Baroda Net Banking?
BOB Net Banking शुरू करते समय आपने जो पासवर्ड बनाया था उसकी हेल्प से आप बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं।
- How Register For Baroda m connect?
बैंक ऑफ बड़ौदा के m connect एप्लीकेशन में आप अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी की मदद से रजिस्टर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – State Bank of India Fastag Free Registration 2022
निष्कर्ष
आज की पोस्ट के द्वारा आपने सरकारी क्षेत्र के बहुत ही लोकप्रिय बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग के संबंध में सभी तरह की जानकारी प्राप्त की है।
हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के द्वारा आप को Bank Of Baroda Mobile Banking Registration, Activation, Bank Of Baroda Mconnect App, और Bank Of Baroda Mobile Banking Transaction Limit के संबंध में अच्छी और Complete जानकारी मिली होगी।
अगर आप इंटरनेट पर इसी तरह की Interesting जानकारी पढ़ना पसंद करते हैं तो नई अपडेट तुरंत पाने के लिए हमारे इस हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं।