Bank of Maharashtra Balance Check Number (बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैलेंस चेक नंबर) | Bank of Maharashtra Balance Check By SMS Number: आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बैलेंस चेक करने के तरीकों के बारे में अगर आप भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ग्राहक हैं और अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए अलग-अलग तरीके जाना चाहते हैं तो पोस्ट के साथ अंत जुड़े रहे हैं।
आज के समय में हर एक इंसान के पास वक्त की कमी है पहले के समय में लोगों को अपने खाते का बैलेंस पता करने के लिए बैंक शाखा जाना पड़ता था या नजदीकी एटीएम जाना पड़ता था जिसमें काफी समय लगता था।
लोगों का कीमती समय बचाने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने घर बैठे अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए अलग-अलग तरीके सुझाए हैं जिनके बारे में नीचे बात करेंगे।
सबसे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुछ विशेषताओं पर नजर डालते हैं।
Bank of Maharashtra: जरूरी बातें
- यह देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंकों में से एक है।
- Bank Of Maharashtra की स्थापना वर्ष 1935 में हुई थी।
- इस Bank का Head Quarter महाराष्ट्र के पुणे में है।
- पूरे देश में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 1900 से अधिक शाखाएं हैं।
Bank of Maharashtra में Account Balance कैसे चेक करें
घर बैठे आप अलग अलग तरीके से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके खाते में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
अगर आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप बैंक जाकर KYC का फॉर्म भर के अपना नंबर रजिस्टर करा सकते हैं और बैलेंस पता करने के लिए नीचे बताए गए तरीके अपना सकते हैं। “Bank of Maharashtra Balance Check Number (बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैलेंस चेक नंबर) | Bank of Maharashtra Balance Check By SMS Number”
1. Missed Call से बैलेंस पता करें
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9975494909 नंबर पर कॉल करें रिंग भेजने के बाद ऑटोमेटेकली कॉल कट जाएगी।
कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें आपके खाते संबंधी जानकारी जैसे Account Balance होगी।
2. SMS से बैलेंस पता करे (Bank of Maharashtra Balance Check SMS Number)
अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ग्राहक हैं तो अपने मोबाइल फोन से SMS Send करके भी अपने खाते का बैलेंस के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से BALAVAL<Space>Account Number<Space>Mpin लिखे और 9975494909 नंबर पर मैसेज करें।
- कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से मैसेज आएगा जिसमें आप के खाते के बैलेंस के बारे में जानकारी होगी।
3. USSD Code से बैलेंस पता करें
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99*61# डायल करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें कई सारे विकल्प आएंगे।
- उनमें से आपको Check Balance Enquiry वाले विकल्प पर क्लिक करके अपने खाते के बैलेंस के बारे में जानकारी ले लेनी है।
4. Net Banking से बैलेंस पता करें
Net Banking की मदद से भी आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपने Account Balance के बारे में जानकारी कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट में पहुंचेंगे और Username व Password दर्ज करके Log In करेंगे।
- अब आप Balance Enquiry Section में जाकर अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। Visit Website
5. ATM मशीन से बैलेंस पता करें
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नजदीकी एटीएम मशीन पर पहुंचे।
- फिर आप अपने डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में डालकर अपने 4 अंकों का पिन दर्ज करेंगे।
- आपके सामने कई सारे विकल्प आएंगे जहां पर आपको अकाउंट बैलेंस पर क्लिक करना है।
- इस पर क्लिक करके आप अपने खाते का बैलेंस देख सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?
6. Mobile Banking से बैलेंस पता करें
मोबाइल बैकिंग की की मदद से भी आप अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं यदि आप का खाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र में है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Maha Bank App Install करना होगा।
- फिर आप Username और Password डालकर Login करेंगे।
- अब आप इस के होम पेज पर पहुंचकर बैलेंस इंक्वायरी वाले सेक्शन में जाकर अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं।
7. Passbook से बैलेंस पता करें
अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ग्राहक हैं तो निश्चित रूप से आपके पास अपने खाते की पासबुक होगी आप इसकी मदद से भी अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं।
इसके लिए आप अपनी पासबुक को लेकर नजदीकी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में जाएंगे और वहां पर कर्मचारियों से पासबुक एंट्री करने के लिए बोलेंगे।
पासबुक में एंट्री होने के बाद सबसे Last Entry में आपके खाते के बैलेंस के बारे में पता चलता है। इससे आप पुराना लेन-देन भी चेक कर सकते हैं।
8. BHIM App से बैलेंस पता करें
- BHIM App इंस्टॉल करें, अपना खाता बनाएं और मोबाइल नंबर की मदद से अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते को इसमें जोड़े।
- फिर आप यहां पर 4 अंकों का UPI Pin सेट कर सकते हैं।
- अब आप Check Balance वाले विकल्प पर Click करेंगे और UPI Pin दर्ज कर के खाते के बैलेंस के बारे में जानकारी ले लेंगे।
9. PayTm App से बैलेंस पता करें
- गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में पेटीएम ऐप डाउनलोड करें और खाता बनाएं।
- फिर आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से अपने सभी खाते यहां पर जोड़ सकते हैं।
- हम आप यहां पर अपने Debit Card के अंतिम 6 अंक दर्ज करके 4 या 6 अंकों का UPI Pin बनाएंगे।
- Check Balance पर क्लिक करके आप अपना UPI Pin दर्ज करेंगे फिर आपके सामने आपके खाते के बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।
10. Phonepe App से बैलेंस पता करें
- Phonepe Application को डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनाएं।
- फिर आप यहां पर मोबाइल नंबर डालकर उन सभी बैंक अकाउंट को यहां पर जोड़ेंगे जो आपके मोबाइल नंबर से रजिस्टर है।
- अब आप यहां पर 4 अंकों का यूपीआई पिन बनाएंगे।
- App के होम पेज पर आप दाएं तरफ बीच में Bank Balance का विकल्प देखेगे।
- इस पर क्लिक करके आप अपने खाते के बैलेंस के बारे में जान सकते हैं।
11. Google Pay App से बैलेंस पता करें
- Google Pay App को आप डाउनलोड करें और मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की मदद से अपना अकाउंट बनाएं।
- फिर आप यहां पर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड सभी बैंक अकाउंट यहां पर जोड़ सकते हैं।
- बैलेंस चेक करने और लेनदेन के लिए आप यहां पर 4 अंकों का एक पिन सेट करेंगे।
- अब आप गूगल पर ऐप के होम पेज पर Scroll Down करेंगे और View Account Balance पर क्लिक करेंगे।
- अब अगले पेज में आप पिन दर्ज करेंगे और अपने खाते का बैलेंस देख लेंगे।
इसे भी पढ़े – State Bank of India Fastag Free Registration 2022
Bank Of Maharashtra Balance Check Numbers
Customer Care 18002334526/18001022636
बैलेंस इंक्वायरी के लिए मिस कॉल नंबर
9222281818
मिनी स्टेटमेंट के लिए मिस कॉल नंबर
7287888887
बैलेंस चेक करने के लिए SMS नंबर
9223181818
बैलेंस चेक करने के लिए मिस कॉल नंबर
9222281818
इसे भी पढ़े – ICICI Zero Balance Account Opening Online Free 2022
निष्कर्ष
आज इस पोस्ट के द्वारा हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे में जानकारी दी है जिनकी मदद से आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं अगर आप का खाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र में है।
Balance Check करने के तरीकों के साथ-साथ इस पोस्ट के द्वारा अपने उन सभी Important Numbers के बारे में भी जानकारी ली है जिनकी मदद से आप “Bank of Maharashtra Balance Check Number (बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैलेंस चेक नंबर) | Bank of Maharashtra Balance Check By SMS Number” की बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकते हैं।