BOB Balance Check Number Free 2023 | बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस जानें

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

BOB Balance Check Number | Bank of Baroda (BOB) Bank Account Balance Check Toll Free Number By Missed Call, SMS, Mini Statement (Bob Balance Check Karne Ka Number) 2022: तो दोस्तों आज के इस लेख में हम BOB Balance Check Number यानि Bank of Baroda Balance Check Number के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

अगर आपका भी अकाउंट Bank of Baroda बैंक में है, तो आप कभी भी कहीं भी बैठे सिर्फ एक नंबर पर कॉल करके या मैसेज करके ही अपने Bank of Baroda के बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

तो चलिए आज के इस लेख BOB Balance Check Number को शुरू करते हैं और आपको पूरी जानकारी साधारण शब्दों में देते हैं।

Bank of Baroda (BOB) Bank Account Balance Check Toll Free Number By Missed Call, SMS, Mini Statement (Bob Balance Check Karne Ka Number)

Bank of Baroda का Bank Balance कैसे पता करें? (BOB Balance Check Number)

तो दोस्तों अगर आपका बैंक अकाउंट Bank Of Baroda में है तो आप घर बैठे सिर्फ एक मिस कॉल या फिर मैसेज करके अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।

अगर आप Bank Of Baroda का बैलेंस मिस कॉल करके जानना चाहते हैं, तो आप 8468001111 पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप Bank Of Baroda का बैलेंस मैसेज करके जानना चाहते हैं, तो आप 8422009988 पर मैसेज करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।

चलिए अब हम Bank Of Baroda के बैलेंस को मिस कॉल या मैसेज से कैसे जानते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया समझेंगे, BOB Balance Check Number.

Bank of Baroda का Balance Miss Call से Check करें (Bank of Baroda Balance Check Number Missed Call 2022)

अगर आप अपने Bank Of Baroda का बैलेंस मिस कॉल से जानना चाहते हैं, तो इसका आसान सा तरीका है।

आपका Bank Of Baroda का अकाउंट जिस भी मोबाइल नंबर से लिंक है, आपको उस मोबाइल नंबर से 8468001111 पर एक छोटी सी miss call लगानी हैं।

थोड़ी ही देर में आपके पास Bank Of Baroda की तरफ से मैसेज आएगा, उस मैसेज में आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस साफ शब्दों में दिख जाएगा।

Bank of Baroda का Balance Massage से Check करें

अगर आप सिर्फ text मैसेज के जरिए Bank of Baroda का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें और आसानी से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानें।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के टेक्स्ट मैसेज वाले सेक्शन में जाना है और नया मैसेज add करना है, यहां पर आपको बड़े अक्षरों में BAL लिखना है।

BAL लिखने के तुरंत बाद एक Space दें, स्पेस देने के बाद आपको अपने Bank Of Baroda के अकाउंट नंबर के लास्ट के चार Digit डालने हैं, जैसे अगर आपके बैंक अकाउंट का नंबर 4444-3333-5555 है तो आपको “BAL 5555” लिखना है।

इस मैसेज को टाइप करने के बाद आपको यह मैसेज 8422009988 पर भेज देना है, यह मैसेज आपको उसी नंबर से भेजना करना है जिस नंबर से आप का बैंक अकाउंट register है।

जब आप मैसेज भेज देंगे तो कुछ ही सेकंड के बाद Bank Of Baroda की तरफ से आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके Bank Of Baroda के account का balance लिखा होगा। “Bank of Baroda (BOB) Bank Account Balance Check Toll Free Number By Missed Call, SMS, Mini Statement (Bob Balance Check Karne Ka Number)”

इसे भी पढ़े – ICICI Zero Balance Account Opening Online Free 2022

इस सुविधा की विशेषताएं

  • यह सेवा नि:शुल्क है।
  • यह सुविधा 24X7 उपलब्ध रहती है।
  • बचत बैंक, चालू खाता,, ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट के तहत सभी खातों की शेष राशि इस सुविधा के माध्यम से पता की जा सकती है।
  • ग्राहक के एक मोबाइल नंबर से एक से अधिक खाते हो सकते हैं, इसलिए ग्राहकों को अधिकतम 320 अक्षरों (2 संदेश) का sms भेजा जाएगा, इसके अलावा Customer शेष खातों के लिए ग्राहक sms बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं या हमारे संपर्क केंद्र पर कॉल कर सकते हैं।
  • ग्राहक इस सुविधा का एक दिन में अधिकतम 3 बार लाभ उठा सकते हैं।

सुविधा का लाभ उठाने की कुछ Requirements

अगर आप इन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ Requirements को पुरा करना होगा।

  • ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना।
  • जिस व्यक्ती के SB, CA, OD, CC योजना के तहत खाते हैं, वहीं इस सुविधा के लिए का लाभ उठा सकते हैं।
  • ग्राहकों का जो मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है उसी मोबाईल नम्बर से मिस कॉल या मैसेज करना जरुरी है।
  • यह सेवा केवल निवासी खातों यानी केवल घरेलू मोबाइल नंबर वाले खातों के लिए उपलब्ध है, दूसरे शब्दों में कहें तो विदेशी देश कोड/मोबाइल नंबर वाले ग्राहक को मैसेज या मिस कॉल से इस सेवा का लाभ उठाने का मौका नहीं मिलेगा।

मुख्य बाते

  • अगर आपका मोबाईल नंबर खो जाता है, चोरी हो जाता हैं, आप मोबाइल नंबर बदलते हैं तो इस स्थिति में मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से हटाने या बदलने के लिए तुरंत आधार शाखा से संपर्क करें।
  • यदि आपने अपने खातों में अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं किया है, तो कृपया इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण के लिए अपनी आधार शाखा से संपर्क करें। “Bank of Baroda (BOB) Bank Account Balance Check Toll Free Number By Missed Call, SMS, Mini Statement (Bob Balance Check Karne Ka Number)”

इसे भी पढ़े – RBL Credit Card Customer Care Number Free 2022

बैंक द्वारा यह सुविधा देने की क्या प्रक्रिया रहती है?

ग्राहक जब सेवा का लाभ उठाने के लिए उपरोक्त नंबरों पर कॉल करता है, तब सिस्टम एक रिंग के बाद कॉल को कट कर देगा और फिर veryfy करेगा कि कॉल ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर से हैं।

ग्राहक के एक ही मोबाइल नंबर वाले कई खातों के मामले में सिस्टम जांचता है कि ग्राहक ने पसंदीदा खाता संख्या चुनी है या नहीं।

यदि ग्राहक ने अभी तक पसंदीदा खाता संख्या नहीं चुनी है, तो ग्राहक को खाता विशिष्ट सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना पसंदीदा नंबर का चयन करने के लिए बैंक द्वारा ग्राहक को एक sms भेजा जाएगा।

ग्राहक “REG <खाता संख्या के अंतिम 4 अंक” का sms भेजकर पसंदीदा खाता संख्या पंजीकृत कर सकता है, जैसे अगर आपके खाता संख्या 4444-555-6666 है तो आपको REG 6666 लिखकर sms भेज देना है, इससे बैंक द्वारा आपका पसंदीदा खाता संख्या का चयन कर दिया जाएगा, अन्य खाता संख्या का sms भेजकर अपने पसंदीदा खाता संख्या का चयन दोबारा किया जा सकता है।

अगर आपके एक ही मोबाइल नंबर पर एक से अधिक खाते हैं और आपने पसंदीदा खाते का चयन नहीं किया है, तो आप सिर्फ शेष राशि की पूछताछ की सेवा का लाभ उठा सकते हैं और अगर आपने चयन कर रखा है तो आप मिनी स्टेटमेंट का भी लाभ उठा पाएंगे।

यह सुविधा चौबीसों घंटे उपलब्ध है और मिनी स्टेटमेंट की सुविधा एक दिन में एक बार ही उपलब्ध होगी। “BOB Balance Check Number”

Bank of Baroda Recurring Deposit Scheme

अगर आप हर महीने रुपए बचा कर अपने बैंक अकाउंट में जमा कराते हैं, तो यह Recurring Deposit scheme के अंदर आता है, अब आप जानेंगे कि आप Bank of Baroda Recurring Deposit scheme में क्या-क्या फायदे उठा सकते हैं।

अगर आप इस स्कीम के तहत Bank of Baroda में पैसे जमा कराते हैं, तो आपको इंटरेस्ट रेट अच्छी मिलती है, Senior citizens को ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलेगा।

आप अपनी family के साथ Bank of Baroda में ज्वाइंट अकाउंट भी खोल पाएंगे।

अगर आप इस स्कीम का प्रयोग करते हैं तो आप नॉमिनी भी चुन सकते हैं, जिससे death के बाद आपका सारा पैसा चुने गए नॉमिनी के नाम पर हो जाएगा।

जब आप Recurring Deposit करना शुरू करते हैं तो आप Recurring Deposit कितने समय के लिए कर रहे हैं इसी अनुसार इंटरेस्ट रेट मिलेगा जैसे:-

180 दिनों के लिए Recurring Deposit करने पर जनरल तौर पर 3.70% और सीनियर सिटीजन को 4.20% इंटरेस्ट रेट मिलेगा।

181 से 270 दिनों तक के लिए Recurring Deposit करने पर जनरल तौर पर 4.30% और सीनियर सिटीजन को 4.80% इंटरेस्ट रेट मिलेगा।

271 से 364 दिनों तक के लिए Recurring Deposit करने पर जनरल तौर पर 4.40% और सीनियर सिटीजन को 4.90% इंटरेस्ट रेट मिलेगा।

1 साल के लिए Recurring Deposit करने पर जनरल तौर पर 4.90% और सीनियर सिटीजन को 5.40% इंटरेस्ट रेट मिलेगा।

1 साल1 दिन से 400 दिनों के लिए Recurring Deposit करने पर जनरल तौर पर 5.0% और सीनियर सिटीजन को 5.50% इंटरेस्ट रेट मिलेगा, इसके अलावा ज्यादा समय के लिए Recurring Deposit करने पर आपका इंटरेस्ट रेट बढ़ता जाएगा।

Bank of Baroda बीमा के लिए Helpline Number

अगर आप Bank of Baroda माइक्रो इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं:

PMJJBY 8468001133
PMSBY 8468001144

इसे भी पढ़े – Axis Bank Customer Care Number Free 2022 (एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर)

FAQ for BOB Balance Check Number

अब हम Bank of Baroda BOB Balance Check Number से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जानेंगे, जो लोगो द्वारा अक्सर पूछे जाते हैं, ये सवाल नीचे दिए गए हैं।

BOB Balance Check Number

मिस कॉल से BOB Balance Check करने के लिए आप 8468001111 और मैसेज से पैसे चेक करने के लिए 8422009988 नंबरों का प्रयोग कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा IFSE code

आप टोल फ्री नंबर 18002584455/18001024455 पर call करके अपने बैंक अकाउंट का IFSE code जान सकते हैं।

क्या Recurring Deposit Scheme में पैसे इन्वेस्ट करने चाहिए?

जी हां दोस्तों अगर आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा लेते हैं और आपके कुछ पैसे extra बच जाते हैं, तो आप Bank of Baroda Recurring Deposit scheme में पैसा जरूर लगाएं, इसमें आपको अच्छा इंटरेस्ट रेट मिलता है।

Bank of Baroda Recurring Deposit में इंटरेस्ट रेट क्या मिलेगा?

अगर आप Bank of Baroda Recurring Deposit scheme में हिस्सा लेते हैं, तो आपको जनरल रेट सीनियर रेट के मुकाबले कम मिलेंगे और जितने ज्यादा समय के लिए आप Recurring Deposit करेंगे आपको इंटरेस्ट रेट उतना ही ज्यादा मिलेगा।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!