Brkgb Bank Net Banking | Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Net Banking | Brkgb Net Banking Login | Brkgb Net Banking Registration: दोस्तों आपने नेट बैंकिंग के बारे में तो जरूर सुना होगा, नेट बैंकिंग के जरिए आप अपने बैंक अकाउंट को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं, और अगर आपका बरोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (brkgb) में अकाउंट है और आप Brkgb Bank Net Banking के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है।
इस लेख में आपको Brkgb Bank Net Banking के बारे में पूरी जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार से मिल जाएगी, इसलिए इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे।
Brkgb Bank Net Banking
Brkgb बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग के जरिए आप कहीं भी कभी भी बहुत सारी सेवाओं जैसे ऑनलाइन बैलेंस चेक करना, अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट जानना, ऑनलाइन बिल पे करना, ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करना आदि का फायदा उठा सकते हैं।
Brkgb Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन
दोस्तों जैसा कि आपको पता चल गया होगा, बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग के जरिए आप बहुत सारी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले बीआरकेजीबी बैंक नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अगर आपका बीआरकेजीबी बैंक में अकाउंट है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं :-
Step-1:
सबसे पहले आपको गूगल पर “Brkgb Net Banking” लिखकर सर्च करना है।
Step-2:
सर्च करने के बाद आपके सामने “Net – Banking – IIS7” लिखा हुआ आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है, जिससे आप बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
अगर आप बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग लिखकर सर्च करके इस वेबसाइट पर नहीं पहुंचना चाहते, तो आप इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक करके सीधे ही इस वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
Step-3:
उसके बाद आपको डाउनलोड फॉर्म्स के सेक्शन में “Retail Users” का ऑप्शन दिखेगा, उस ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए।
इससे रिटेल यूजर का फॉर्म आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
Step-4:
उसके बाद आपको आसपास की दुकान से उस फॉर्म का प्रिंट निकलवाना है और उसे फिल करके (भरकर) अपने बैंक अकाउंट की शाखा में जमा करवा देना हैं।
Step-5:
उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल के जरिए अपने नेट बैंकिंग की “यूजर आईडी और पासवर्ड” मिल जाएगा।
Step-6:
फिर आप बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग में लॉगिन करके नेट बैंकिंग की सभी सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।
चलिए अब हम बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग लॉगिन करने का तरीका जानते हैं, उसके बाद हम आपको Brkgb Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का तरीका बताएंगे।
इसे भी पढ़े – RBL Credit Card Customer Care Number
Brkgb Bank Net Banking लॉगिन कैसे करें?
अगर आप बीआरकेजीबी बैंक में नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर चुके हैं, और लॉगिन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
Step-1:
सबसे पहले आपको “Brkgb Net Banking” लिखकर गूगल पर सर्च करना है, उसके बाद आपके सामने सबसे पहली वेबसाइट बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग की आएगी।
आपको उस पर क्लिक करना है, जैसा कि बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस में बताया गया है।
Step-2:
उसके बाद आपके सामने “रिटेल यूजर और कॉरपोरेट यूजर” का ऑप्शन आएगा, आप उनमें से किसी भी ऑप्शन को चुनकर लॉगिन कर सकते हैं, नेट बैंकिंग की सेवा का फायदा उठाने के लिए आपको “रिटेल यूजर” पर क्लिक करना है।
लॉगिन पेज पर पहुंचने के लिए आप इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक भी कर सकते हैं, जिससे आपको सर्च करके लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
Step-3:
उसके बाद आपको अपनी “यूजर आईडी” डालकर कंटिन्यू करना है और उसके बाद अपना “पासवर्ड” डालकर कंटिन्यू करना है।
इतना करने के बाद आप बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाएंगे, फिर आप नेट बैंकिंग की सभी सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।
इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?
Brkgb Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें?
बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग के लिए आपने जो फॉर्म डाउनलोड किया है, उसमें आपको नीचे बताए गए तरीके से, नीचे बताई गई डिटेल्स भरकर अपनी बैंक शाखा में जमा करवाना है:-
- आपको सबसे पहले अपनी “कस्टमर आईडी” डालनी है।
- कस्टमर आईडी के नीचे ही आपको अकाउंट नंबर का सेक्शन मिलेगा, वहां पर आप अपना “अकाउंट नंबर” डाल दीजिए।
- उसके बाद आपको अपना वह “नाम” डालना है, जो आपके बैंक पासबुक में लिखा हो, यानि आपको वह नाम डालना है जो आपने बैंक अकाउंट खुलवाते समय बैंक में दिया था।
- उसके नीचे आपको अपनी “जन्मतिथि” डालनी है।
- फिर आपको “रेजिडेंशियल स्टेटस, अपना एड्रेस और ऑक्यूपेशन की डिटेल्स” डालनी है।
- फिर आपको अपनी “ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर या टेलीफोन नंबर” डालना है।
- फिर आप अपनी “तीन प्रेफरड यूजर आईडी” डाल सकते हैं।
- फिर आप अपनी कुछ अन्य डिटेल्स डालकर अपना “सिग्नेचर” करके बैंक शाखा में जमा करवा सकते हैं।
Brkgb Net Banking से बैलेंस चेक करें?
बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग से बैलेंस चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं :-
Step-1:
सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट को नेट बैंकिंग से रजिस्टर करके बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा।
Step-2:
उसके बाद आपको “नेट बैंकिंग” का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-3:
उसके बाद आपको बैलेंस इंक्वायरी और अन्य बहुत सारे फीचर्स दिख जाएंगे, जिन पर क्लिक करके आप कई तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
बैलेंस चेक करने के लिए आपको “बैलेंस इंक्वायरी” के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिससे आपको आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस दिख जाएगा।
इसे भी पढ़े – मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
Brkgb Net Banking में ऑनलाइन मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
अगर आप बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग में अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-
Step-1:
सबसे पहले आपको बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग में अपने “यूजर आईडी और पासवर्ड” के जरिए लॉगिन कर लेना है।
Step-2:
उसके बाद आपको “नेट बैंकिंग” का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करके नेट बैंकिंग वाले सेक्शन में चले जाना है।
Step-3:
उसके बाद आपको “प्रोफाइल एडिट” के सेक्शन पर जाना है और अपने मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको अपना “नया मोबाइल नंबर” डालना है और “सबमिट” कर देना है, जिससे आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
Brkgb Net Banking से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?
बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग में अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से “लॉगिन” करना है।
उसके बाद आपको “नेट बैंकिंग” के सेक्शन में जाना है और “फंड ट्रांसफर” की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उसके बाद आप किस बैंक में फंड ट्रांसफर यानी पैसे भेजना चाहते हैं, उस “बैंक का नाम” सिलेक्ट करें, उसके बाद आपको अगले व्यक्ति का “अकाउंट नंबर” और अगले व्यक्ति के बैंक का “आईएफएससी कोड” डालना है।
उसके बाद आप जीतने पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, उतनी रकम डालकर आसानी से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।
Brkgb Bank Net Banking पासवर्ड कैसे बदलें
अगर आप अपने बीआरकेजीबी बैंक नेट बैंकिंग का पासवर्ड भूल गए है या किसी अन्य कारण से पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो इसे बदलना बिल्कुल आसान है, पासवर्ड बदलने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें :-
Step-1:
सबसे पहले आपको गूगल पर “Brkgb Net Banking” लिखकर सर्च करना है, उसके बाद आपको सबसे पहले रिजल्ट पर क्लिक करना है।
इसके अलावा आप इस नीले »लिंक« नाम पर भी क्लिक कर सकते हैं।
Step-2:
उसके बाद आपके सामने “फॉरगेट/डिसएबल पासवर्ड” का ऑप्शन आएगा, आप उस पर क्लिक करके आप अपने पासवर्ड को आसानी से बदल सकते हैं।
इसके अलावा यहां से आप कॉरपोरेट यूजर का फॉर्म, न्यू अकाउंट लिंकिंग फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
Brkgb Net Banking की कुछ मुख्य सर्विस
अगर आप बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आप नीचे दी गई कुछ सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं :-
- बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग के जरिए आप अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं।
- आप ऑनलाइन चेक बुक के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं, जिससे 1 सप्ताह के अंदर ही आपको चेक बुक मिल जाएगी।
- इसके अलावा अगर आप चाहे तो ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिए अपना कार्ड ब्लॉक या एक्टिवेट भी कर हैं।
Brkgb Net Banking के फायदे
जैसा कि आपको पता है, हर बैंक की नेट बैंकिंग के बहुत सारे फायदे होते हैं, चलिए अब हम बरोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग के सभी फायदों के बारे में जानते हैं :-
- बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग से आप IMPS के जरिए नेफ्ट और आरटीजीएस पेमेंट कहीं भी कभी भी कर सकते हैं।
- बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग के जरिए आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- इसके जरिए आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस और बैंक स्टेटमेंट पता कर सकते हैं।
- इस बैंक की नेट बैंकिंग के जरिए आप ऑनलाइन बहुत सारी पेमेंट जैसे बिल पेमेंट, डीटीएच बिल, रिचार्ज आदि कर सकते हैं।
FAQ’s
तो चलिए, अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-
Brkgb Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
बीआरकेजीबी बैंक नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप अपनी बैंक शाखा के अधिकारी से संपर्क करके Brkgb Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बीआरकेजीबी बैंक नेट बैंकिंग कैसे इस्तेमाल करें?
इसके लिए आप बीआरकेजीबी की ऑफिशियल वेबसाइट या एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Brkgb की फुल फॉर्म क्या है?
बरोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक।
इसे भी पढ़े – Dhanalakshmi Bank Net Banking Free Registration 2022 in Hindi
निष्कर्ष
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा दिया गया जानकारी पसंद आया होगा और आपको Brkgb Bank Netbanking से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी लेकिन अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट में पूछ सकते हैं।
इसके अलावा आप हमारे इस लेख को BRKGB बैंक में जिसने खाता खुलवाया है, उसके पास जरूर साझा करे ताकि उनको भी पता चल सके कि BRKGB Bank मे Netbanking कैसे चलाते है।