Canara Bank Balance Check Number Free 2023 (केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर)

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Canara Bank Balance Check Number By Miss Call, SMS, WhatsApp Number | How to Check Balance in Canara Bank: आप किसी भी बैंक के कस्टमर है तो आपको उस बैंक का Balance Check Number पता होना चाहिए, जिससे आप अपने बैंक खाते का बैलेंस कहीं भी कभी भी अपने मोबाइल से पता लगा सकते हैं, इसी तरह Canara Bank ने भी अपने ग्राहकों के लिए ऐसे Numbers लॉन्च कर रखे हैं, जिनसे आप अपने बैंक का बैलेंस और इसके अलावा कई काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं, इससे Canara Bank और ग्राहकों दोनों के समय की बचत होती है।

आज हम आपको Canara Bank Balance Check Number के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं, जिसे जानना आपके लिए अनिवार्य है चलिए Canara Bank Balance Check Number के इस लेख को शुरु करते हैं और आपको पुरी जानकारी विस्तार से देते हैं।

Canara Bank Balance Check Number By Miss Call, SMS, WhatsApp Number | How to Check Balance in Canara Bank

Canara Bank Balance Check Number क्या है?

Table of Contents

The Canara Bank Balance Check Number 1800-425-0018, 1800 103 0018, 1800 208 3333, 1800 3011 3333, 00919015483483 हैं चलिए इन नंबरों और इनके अलावा कुछ नंबरों का प्रयोग कैसे और कहां करें यह जानते हैं।

Canara Bank का Balance Miss Call से कैसे जानें? (Canara Bank Balance Check Number Miss Call)

Miss Call से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना बिल्कुल आसान है, Miss Call से Balance जानने के लिए आपको 1800-425-0018, 1800 103 0018, 1800 208 3333, 1800 3011 3333 पर Call करनी है, Call अपने आप कट जाएगी और कुछ ही देर में आपके Massage Box में आपके अकाउंट Balance का Massage आ जाएगा।

अगर आप भारत से बाहर है तो आप को +91-80-22064232 पर कॉल करनी है, कॉल करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि इन सेवाओं का फायदा आप तभी उठा सकते हैं, जब आप अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर नंबर से कॉल करेंगे। “Canara Bank Balance Check Number By Miss Call, SMS, WhatsApp Number | How to Check Balance in Canara Bank”

Canara Bank का Balance Massage से कैसे जानें? (Canara Bank Balance Check SMS)

Canara Bank का Balance Massage के जरिए जानना भी बिल्कुल आसान है, इसके लिए आपका जो नंबर आपके बैंक से लिंक है, उस नंबर से 5607060 पर Massage भेजना होगा।

Massage में आपको “CANBAL <space> USERID <space> MPIN” लिखना है, उदाहरण के तौर पर अगर आपकी User ID 111111 है और MPIN 22222 है तो आपको “CANBAL 111111 22222” लिखकर 5607060 पर भेज देना है।

Massage भेजने के कुछ ही देर में आपके पास मैसेज आएगा, जिसमें आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।

इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें? Free 2022

Canara Bank के अकाउंट की Mini Statement कैसे जानें?

अगर आप अपने केनरा बैंक की Mini Statement जानना चाहते हैं तो आपको 0-9015-613-613 इस नंबर पर एक Miss Call लगानी है, Miss Call लगाने के थोड़ी देर बाद ही आपके मैसेज में केनरा बैंक की तरफ से Mini Statement भेज दी जाएगी, जिसमें अंतिम पांच लेन देन का ब्योरा होगा।

आपको इस नंबर पर Miss Call लगाते समय ध्यान रखना है कि वह कॉल आपको केनरा बैंक अकाउंट से Register नंबर से ही लगानी है।

Canara Bank Internet Banking से Balance कैसे जानें?

Internet Banking के माध्यम से Online बैंक खातों के बारे में जानने के लिए ग्राहक को नेट बैंकिंग सेवाओं के लिए खुद को पंजीकृत कराना होगा।

सबसे पहले, ग्राहक को अपने ग्राहक ID और Password का उपयोग करके Canara Bank net banking portal पर Login करना होगा।

उसके बाद ग्राहक का बैंक खाता स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, फिर आपको Bank Details पर क्लिक करना होगा।

अगली स्क्रीन पर Bank Balance और statement का ऑप्शन दिखाई देगा, फिर आप वहां से अपना Bank Balance और Statement दोनो देख सकते हैं।

खाताधारक बैंक स्टेटमेंट भी देख सकते हैं, मिनी-स्टेटमेंट एक्सेस कर सकते हैं, खाताधारक एक बचत खाता खोल सकते हैं, FD / RD शुरू कर सकते हैं या Canara Bank Internet Banking का उपयोग करके Fund ट्रांसफर भी कर सकते हैं। “Canara Bank Balance Check Number By Miss Call, SMS, WhatsApp Number | How to Check Balance in Canara Bank”

इसे भी पढ़े – मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें | All Banks Balance Enquiry Number Free 2022

Canara Bank Net Banking के लिए Self-registration कैसे करें?

व्यक्तिगत ग्राहक (Individual customers) जिनके पास चालू Debit Card / चालू Credit Card या संयुक्त खाते हैं (दोनों में से किसी एक या उत्तरजीवी परिचालन स्थिति वाला पहला धारक) नेट बैंकिंग के लिए स्व-पंजीकरण कर सकते हैं, स्व-पंजीकरण के लिए ग्राहक को नीचे दी हुई Requirements चाहिए:-

  • Active debit या credit card
  • Valid email-id जो bank account के साथ registered हो।
  • Valid mobile number जो bank account के साथ registered हो।
  • Customer ID
  • Account number

Canara Bank Mobile Banking

Canara Bank Mobile Banking App – Candi के जरिए आप अपने मोबाइल से कहीं भी कभी भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस Mobile Banking से जान सकते हैं, यह Candi App Google Playstore और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है।

खाताधारक Canara Bank balance enquiry, mini statement, fund transfer, cheque book request और इस तरह की अन्य कई सेवाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए CANDI App Download कर सकते हैं, नीचे बताई गई सभी केनरा बैंक मोबाइल ऐप्स हैं, जिनके साथ खाताधारक मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके अपने खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं:-

  • CANDI Application – यह App IMPS, RTGS और NEFT का उपयोग करके सभी बैंकिंग समाधानों और फंड ट्रांसफर के लिए बिल्कुल उचित है।
  • Canara e-Passbook – इसके जरिए आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस और Statement आसानी से जान सकते हैं।

Canara Bank का Balance Passbook से कैसे जानें?

Passbook से अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना बहुत आसान है, इसके लिए आपको अपनी पासबुक लेकर अपने बैंक में चले जाना है, फिर आप अपनी पासबुक दिखाकर बैंक अधिकारी से अपने बैंक का बैलेंस और अपने बैंक से जुड़ी कई जानकारी बिल्कुल फ्री में जान सकते हैं, इस तरह आप सभी बैंको का बैलेंस जान सकते हैं। “Canara Bank Balance Check Number By Miss Call, SMS, WhatsApp Number | How to Check Balance in Canara Bank”

इसे भी पढ़े – Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain Free 2022

अपने Bank का Balance UPI से कैसे जानें?

UPI से आप किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस आसानी से जान सकते हैं, इसके लिए आपको कोई भी UPI एप्लीकेशन जैसे Google pay, Phonepe, Paytm, Airtel Pay, Amazon Pay Download कर लेनी है, और जिस मोबाईल नम्बर पर आपका बैंक अकाउंट है, उस नंबर से उस एप्लीकेशन में Login कर लेना है और वह नंबर जिससे आप इन एप्लीकेशन में login करना चाहते हैं, वह आपके उसी Phone में होनी जरुरी है।

Login करने के बाद आपको Add बैंक अकाउंट में जाकर अपने बैंक अकाउंट को जोड़ लेना है, फिर आप अपना बैलेंस आसानी से check कर पाएंगे, इसके अलावा आप इन UPI एप्लीकेशन से बहुत कुछ कर सकते हैं।

Canara Bank का Balance ATM से कैसे जानें?

अगर आप किसी भी कारण से किसी अन्य तरीकों का प्रयोग न करके ATM से अपना बैंक बैलेंस जानना चाहते हैं तो आप किसी भी बैंक शाखा के ATM में जाकर अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।

Canara Bank का Balance ATM से जानने के लिए सबसे पहले आपको ATM में जाना है और ATM Card को स्वाइप करना है, ATM कार्ड को स्वाइप करने के बाद आपको पिन डालनी है।

पिन डालने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से आपको Balance Enquiry का ऑप्शन चुनना है, फिर आपके बैंक का बैलेंस सामने दिख जाएगा।

आप ATM Card से Balance Enquiry की जगह ट्रांस्क्शन, Mini Statement और ओर भी बहुत कुछ जान सकते हैं। “Canara Bank Balance Check Number By Miss Call, SMS, WhatsApp Number | How to Check Balance in Canara Bank”

Canara Bank का Balance USSD से कैसे जानें?

तो दोस्तों अगर आपके पास कोई स्मार्टफोन नहीं है और आप अपने मोबाइल से USSD की सेवा का फायदा उठाकर अपने बैंक का बैलेंस जानना चाहते हैं तो यह भी बिल्कुल मुमकिन है, USSD से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए आपको बैंक अकाउंट से जुड़े हुए नंबर का ही प्रयोग करना है।

USSD से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए आप *99*46# का प्रयोग कर सकते हैं।

इसे Dail करने के बाद आपके सामने Bank Balance, Mini Statement, Loan कैसे लें जैसी कई सेवाओं के लिए पूछा जाएगा, वहां पर आप Bank Balance का चुनाव करके अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। “Canara Bank Balance Check Number By Miss Call, SMS, WhatsApp Number | How to Check Balance in Canara Bank”

इसे भी पढ़े – ICICI Zero Balance Account Opening Online Free 2022

अपने Canara Bank का ATM Card Block/बंद कैसे करें?

अगर आपका ATM Card कहीं खो गया है या चोरी हो गया है तो आपको अपने ATM Card को तुरंत बंद करने की जरूरत है, इसीलिए Canara Bank ने अपने ग्राहकों के लिए ATM Card को ग्राहक के मोबाइल से तुरंत बंद करने की सुविधा दी है, आप अपने ATM Card को SMS, Helpline Number या CANDI App के जरिए आसानी से बंद कर सकते हैं।

SMS से Canara Bank का ATM Card कैसे बंद करें?

अगर आप SMS से ATM Card को बंद करना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक नंबर का प्रयोग करना पड़ेगा, ऐसा ना हो तो कोई भी व्यक्ती किसी का भी ATM Card बंद कर सकता है।

ATM Card को बंद करने के लिए आपको CAN <space> HOTLISTDC <space> CARD NUMBER लिखकर 5607060 नंबर पर SMS कर देना है, उदाहरण के तौर पर अगर आपका कार्ड नम्बर 1111-5555-7777 है तो आपको “CAN HOTLISTDC 1111-5555-7777” लिखकर 5607060 पर भेजना है।

SMS करते ही तुरंत बाद आपका ATM Card बंद कर दिया जाएगा, फिर आप दोबारा अपने ATM Card को शुरु भी कर सकते हैं।

Mobile Number से Canara Bank का ATM Card कैसे बंद करें?

Mobile Number से Canara Bank का ATM Card बंद करने के लिए आपको Helpline number 18004250018 पर Call करनी है, Call करने के बाद अधिकारी आपकी जांच करेगा कि आप ATM Card के मालिक हैं या नहीं इसके लिए अधिकारी आपसे ATM Card के नंबर नाम Expiry date पूछ सकते हैं, जांच के तुरंत बाद आपका ATM Card बंद कर दिया जाएगा।

Canara Bank की Nearest Branch/ATM का घर बैठे कैसे पता करें?

Canara Bank की Nearest Branch (शाखा) या Nearest ATM जानना चाहते हैं तो आपको Canara Bank Nearest Branch Me लिखकर Google Map पर सर्च करना है, फिर आपके नजदीक जितनी भी शाखा है, आपको उन सबका पता चल जाएगा, इस तरीके का प्रयोग करके आप किसी भी बैंक की शाखा का पता लगा सकते हैं।

अगर आप Canara ATM Nearest Me लिखकर सर्च करेंगे, तो आपको अपने नजदीकी ATM का पता चल जाएगा, Google Map से आप किसी भी बैंक शाखा, ATM Machine या कुछ भी पता लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़े – RBL Credit Card Customer Care Number Free 2022

FAQ For Canara Bank Balance Check Number

तो दोस्तों अब हम “Canara Bank Balance Check Number By Miss Call, SMS, WhatsApp Number | How to Check Balance in Canara Bank” लेख से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जानेंगे, जो लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाते हैं, इन्हें जानकर आप अच्छी खासी जानकारी ले सकते हैं।

Que. आपके अकाउंट का बैलेंस सही नहीं है तो क्या करना चाहिए?

आप किसी भी टोल-फ्री नंबर पर Canara Bank के प्रतिनिधि से जुड़ सकते हैं और अपनी समस्या का मूल्यांकन कर सकते हैं, Canara Bank इसे जल्द से जल्द हल करेंगे, 1800 425 0018 Canara Bank का Helpline number है।

Que. बिना मोबाइल नंबर के अपने Canara Bank के खाते का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं?

धारक अपनी ग्राहक ID और Password का उपयोग करके Canara Bank Net Banking portal या CANDI मोबाइल एप्लिकेशन में Login करके अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस की जांच कर सकते हैं, लॉग इन करने के बाद ‘account details’ (खाता विवरण) पर जाएं और शेष राशि देखें।

Que. Canara Bank के Netbanking के लिए रजिस्टर ना होने पर भी अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

आप पंजीकृत मोबाइल नंबर और एक सक्रिय डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके केनरा बैंक नेटबैंकिंग के लिए खुद रजिस्टर कर सकते हैं, उसके बाद आप अकाउंट बैलेंस भी आसानी से चेक कर पाएंगे।

Que. Canara Bank की मोबाइल एप्लिकेशन और Netbanking में अकाउंट बैलेंस कितने दिनों में Update हो जाता है?

जब Canara Bank के database से कोई ट्रांस्क्शन होती है तो वह जल्द से जल्द Update हो जाता है।

Que. क्या USSD से Canara Bank का बैलेंस जाना जा सकता है?

जी हां इसके लिए आपको *99*46# Dail करके बैंक बैलेंस का चुनाव करना होगा।

Que. क्या Online ATM Card बंद करना सही है?

जी हां अगर आपका ATM Card चोरी हुआ है, खो गया है तो आपके अकाउंट को safe करने के लिए जल्द से जल्द ATM Card को बंद करना चाहिए, इसके लिए सबसे तेज तरीका Online बंद करवाना ही रहेगा और यह बिल्कुल सही है।

Que. यह सुविधा State Bank Anywhere or State Bank Freedom से किस प्रकार भिन्न है?

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको बार-बार Login ID और Password की जरूरत नहीं है, उस विशेष खाते के लिए बैंक में दर्ज मोबाइल नंबर से सिर्फ एक बार पंजीकरण करना पड़ता है।

Canara Bank के यह सुविधा वित्तीय लेनदेन संबंधी कोई भी सेवाएं प्रदान नहीं करता है, State Bank Anywhere or State Bank Freedom के विपरीत कोई लेनदेन सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं।

Que. अगर आपके एक मोबाइल नंबर पर 1 से ज्यादा Canara Bank Account है तो आप क्या करेंगे?

आपको अपने बैंक शाखा या ऑनलाइन एक बैंक खाता संख्या का चुनाव करना होगा, जिससे आप उसी खाता संख्या की सेवाएं ले पाएंगे, अगर आप इस सेवा को दूसरे खाता नंबर के लिए चुनना चाहते हैं, तो आपको पहले पहली खाता संख्या को un-register करना होगा, फिर आप दूसरे खाता संख्या के लिए register करके इस सेवा का लाभ ले पाएंगे।

Que. खाताधारक SMS Banking के माध्यम से Canara Bank खाते की शेष राशि की जांच कैसे कर सकता है?

Massage के जरिए बैलेंस जानने के लिए आपको बैंक अकाउंट से जुड़े नंबर से “CANBAL <space> USERID <space> MPIN” टाइप करना है, उदाहरण के लिए अगर आपकी User ID 111111 है, MPIN 22222 है, तो आपको “CANBAL 111111 22222” लिखकर 5607060 पर भेज देना है।

Que. Canara Bank Balance Check Number

Canara Bank Balance Check Number 1800-425-0018, 1800 103 0018, 1800 208 3333, 1800 3011 3333 हैं, इन पर आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़े नंबर से Miss Call करके अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कहीं भी कभी भी जान सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Axis Bank Customer Care Number Free 2022 (एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर)

निष्कर्ष (Canara Bank Balance Check Whatsapp Number)

आज के इस लेख में आपने जाना कि Canara Bank Balance Check Number क्या है और आप इससे अपनें Canara Bank के Balance को Check कैसे कर सकते है (Canara Bank Balance Check Number By Miss Call, SMS, WhatsApp Number | How to Check Balance in Canara Bank)। इसके अलावा भी हमने आपको कई सारे तरीकों के बारे में बताया हूं जिसके माध्यम से आप अपने कैनारा बैंक। के बैंक बलैंस को आसानी से जान सकते है।

आशा करता हूं कि आपको ऊपर बताए गए सारे तरीके पसंद आए होंगे और आपको सारी जानकारी समझ भी आयो होगी लेकिन अगर अभी भी आपको हमारे इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो कमेंट में बताए हम जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!