Forgot Online SBI Username and Password in Hindi: भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और यह अपने ग्राहकों को Internet Banking या Online Banking की सुविधा प्रदान करता है।
भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा प्रदान की जाने वाली इस सुविधा की मदद से आप बैंक से जुड़े लगभग सभी काम घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से Online ही कर सकते हैं।
SBI Internet Banking के जरिए ऐसी सभी ग्राहक जिनका मोबाइल नंबर उनके आधार कार्ड और बैंक खाते से जुड़ा है वह, नेट बैंकिंग से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
नई चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं और डेबिट कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही साथ एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की मदद से सभी ग्राहक अपने पिछले कुछ महीनों का बैंक स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं।
इन सभी सुविधाओं के अलावा भारतीय स्टेट बैंक अपने सभी ग्राहकों को Internet Banking की मदद से FD और RD करने की सुविधा भी देता है साथ ही साथ आप इसकी हेल्प से बैंक की अलग-अलग योजनाओं के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।
बहुत बार ऐसा होता है कि ग्राहक Net Banking में Login करने के लिए अपनी ID और Password भूल जाते हैं अगर आपके साथ भी यही हुआ है तो परेशान होने वाली बात नहीं है।
आप दोबारा से SBI Internet Banking के Portal में जाकर अपने Log In Password को रिसेट कर सकते हैं साथ ही साथ आप वापस से Username भी प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों आज इस लेख के द्वारा हम आपको Forgot Online SBI Username and Password के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इस लेख को पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से SBI Net Banking के Username और Password को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं।
Forgot Online SBI Username and Password
आप किस तरीके से भारतीय स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग के यूजर नेम और पासवर्ड को दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में हमें नीचे Step By Step समझाया है।
Username कैसे पाएं
- सबसे पहले आपको भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अगर आपने पहले से इस वेबसाइट पर रजिस्टर किया है तो आपको Login वाले विकल्प चुनाव करना ना करना है अन्यथा आप New User Registration वाली विकल्प को चुनेंगे।
- सफलतापूर्वक Log In करने के बाद आप अब आप मोबाइल बैंकिंग वाले विकल्प को चुनेंगे आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Forgot Username विकल्प का चुनाव करना है।
- अब आपको नए पेज पर Redirect कर दिया जाएगा जहां पर आपको CIF Number, Country, Registered Mobile Number और अंत में Text दर्ज करने के बाद Submit वाले बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे आप वेबसाइट के OTP Verification वाले बॉक्स में दर्ज करेंगे और Confirm वाले बटन को चुनेंगे।
- कुछ सेकंड के बाद आपके डिवाइस की स्क्रीन पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ आपका Username दिखाई देगा।
दोस्तों इस तरीके से आप बहुत आसानी से एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग में अपने यूजरनेम को पुनः प्राप्त कर सकते हैं। “Forgot Online SBI Username and Password in Hindi”
इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?
Password कैसे पता करें
- आपको सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और उसमें Log In करना है।
- अब आपको Forgot User Name Password वाली विकल्प पर क्लिक करना है और फिर आप आगे बढ़ने के लिए Next पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप एक तरीके से Space Box देखेंगे उसमें आपको User Name, Account Number, Country, Registered Mobile Number, Date Of Birth और Captcha दर्ज करने के बाद Submit वाले बटन को क्लिक करेंगे।
- अब आपके द्वारा रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे दर्ज करने के बाद आप Confirm विकल्प का चुनाव करेंगे।
- अगले पेज में Log In Password Reset करने के लिए आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे ATM Card Details के द्वारा, Profile Password की मदद से और बिना ATM Card और Profile Password के जरिए।
- आप किस तरीके से तीनों अलग-अलग तरीके से अपना Password Reset कर सकते हैं उसके बारे में नीचे बताया है।
Using ATM Card Details
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग में अपना Password Reset करने के लिए ATM Card Details वाला विकल्प चुनते हैं तो आपके पास एटीएम कार्ड उपलब्ध होना चाहिए।
उसके बाद आप नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी एटीएम कार्ड का नंबर, एटीएम कार्ड की वैधता तिथि, एटीएम कार्ड धारक का नाम और एटीएम पिन जैसे जानकारी दर्ज करेंगे।
उसके बाद आप Submit वाले बटन पर क्लिक करेंगे कुछ समय बाद आपको नए पेज पर Redirect कर दिया जाएगा जहां पर आप नया पासवर्ड सेट करने के लिए New Login Password पर क्लिक करके Submit वाले विकल्प का चुनाव करेंगे। “Forgot Online SBI Username and Password in Hindi”
Using Profit Password
अगर आप अपने पासवर्ड को पुनः स्थापित करने के लिए प्रोफाइल पासवर्ड वाला विकल्प चुनते हैं तो आपको दिए गए स्थान पर Profile Password दर्ज करना पड़ेगा और फिर Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
फिर आप वहां पर नया Log In Password सेट कर सकते हैं उसके बाद फिर से सबमिट वाले बटन पर क्लिक करेंगे कुछ समय बाद आपकी स्क्रीन पर आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक रिसेट हो गया है का मैसेज दिखाई देगा। “Forgot Online SBI Username and Password in Hindi”
ATM Card And Profile Password
जब आप अपना पासवर्ड दोबारा से सेट करने के लिए इस वाले विकल्प का चुनाव करते हैं तब आपको दो विकल्प दिखाई देते हैं।
इनमें आप अपने बैंक की शाखा में जाकर Login Password Reset कर सकते हैं और दूसरे विकल्प में आप Post के द्वारा नया Log In Password प्राप्त कर सकते हैं।
आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी विकल्प का चुनाव कर सकते हैं उसके बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा। “Forgot SBI Username and Password”
इसे भी पढ़े – Paytm IFSC Code Kya Hai Kaise Pata Kare Free 2023
Reset Online SBI Forgot Profile Password
दोस्तों जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बैंकिंग से जुड़ा कोई भी काम करने के लिए पहले आपको वहां पर Log In करना पड़ता है।
दोस्तों अगर आप अपनी Profile Password को खो चुके हैं या फिर आप उसे भूल गए हैं तो नीचे बताए गए Step Follow करके उसे दोबारा से Recover कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको SBI Official Website पर विजिट करना है और वहां से My Account & Profile वाले Tab को चुनना है।
- अब आपके सामने एक छोटा सा Pop Up Open होगा जहां पर आपको Profile वाले विकल्प का चुनाव करना है।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको स्क्रीन पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे इनमें से आपको Change Password वाले विकल्प को Select करना है।
- Forgot Profile Password वाली Link पर क्लिक करने के बाद आपको नए पेज पर Redirect कर दिया जाएगा जहां पर आपको Hint Question और उसका Hint Answer चुनने के बाद Submit वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
- अब आपको फिर से एक नए पेज पर भेजा जाएगा जहां पर आप सबसे पहले Profile Password दर्ज करेंगे फिर Confirm Profile Password दर्ज करेंगे और फिर आगे Hint Question, Hint Answer दर्ज करने के बाद Submit वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके डिवाइस की स्क्रीन पर Your profile password has been reset successfully का मैसेज दिखेगा इसका मतलब है कि आपने अपने प्रोफाइल पासवर्ड को सफलतापूर्वक रिसेट कर दिया है।
दोस्तों इस तरह बहुत आसानी से अपने भारतीय स्टेट बैंक के इंटरनेट पोर्टल में Profile Password को दोबारा से स्थापित कर सकते हैं। “Forgot Online SBI Username and Password in Hindi”
इसे भी पढ़े – How to Check CIBIL Score Online Free 2023
SBI Internet Banking के फायदे
- बिना बैंक की शाखा जाए बैंक की लगभग सभी सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
- SBI Net Banking से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं और पिछले 3 Transaction पता कर सकते हैं।
- इस सुविधा की मदद से आप पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट जान सकते हैं।
- आप किसी की मदद से नई चेक बुक पाने के लिए निवेदन कर सकते हैं।
- अगर आपको अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड Block या Unblock करवाना है तब आप इसी की मदद से कर सकते हैं।
- SBI Mobile Banking के जरिए आप सिर्फ अपने मोबाइल की मदद से एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेज सकते हैं।
संबंधित प्रश्न (Forgot SBI Online Username)
How Can I Recover My SBI Online Username And Password?
आप भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसमें Log In करने के बाद जरूरी विकल्पों का चुनाव करके यूजर नेम और पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं इस बारे में पोस्ट में विस्तार से बताया है।
How Can I Recover My SBI YONO Username And Password?
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के योनो एप के Username And Password Recover करना चाहते हैं तब आप Yono App में Forgot Username And Password वाले विकल्प का चुनाव करें।
What If I Forgot YONO Username?
अगर आप अपने YONO App का यूजरनेम भूल गए हैं तब आप उसमें Log In नहीं कर सकते हैं और उसकी मदद से बैकिंग सुविधाओं का फायदा नहीं उठा सकते हैं हालाकि इसे बहुत आसानी से Recover किया जा सकता है।
How Can I Get My SBI Net Banking User ID?
SBI Internet Banking User ID पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने भारतीय स्टेट बैंक की नजदीकी शाखा या उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने खाते पर इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा शुरू करनी पड़ेगी उसके बाद आपको एसबीआई नेट बैंकिंग यूजर आईडी दे दी जाएगी। “Forgot Online SBI Username and Password in Hindi”
इसे भी पढ़े – Karnataka Bank Balance Check Number
निष्कर्ष (Forgot Online SBI Username and Password Yono SBI)
दोस्तों इस पोस्ट (Forgot Online SBI Username and Password in Hindi) के माध्यम से हमने आपको बताया कि आप किस तरीके से भारतीय स्टेट बैंक में दोबारा से Username और Password को प्राप्त कर सकते हैं जो कि आपको इंटरनेट बैंकिंग में काफी मदद करते हैं।
इसके अलावा इस पोस्ट के द्वारा अपने जाना है कि आप किस तरीके से SBI की आधिकारिक वेबसाइट में Login करने के लिए Profile Password Recover कर सकते है।
हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के द्वारा आपको Forgot Online SBI Username and Password in Hindi के संबंध में पूरी जानकारी मिली होगी और आप इसे ज्यादा से ज्यादा आगे शेयर करेंगे।