Google Pay Me UPI Pin Change Kaise Kare: आज के इस लेख में आपका स्वागत है, दोस्तों आपको google pay में upi pin को समय-समय पर चेंज करते रहना चाहिए, ताकी आपके बैंक अकाउंट की सुरक्षा बनी रहे।
और अगर आप google pay में upi pin चेंज करना चाहते हैं, लेकिन आपको google pay में upi pin चेंज करने के बारे में अच्छी जानकारी नहीं है, तो मैं आपको बता दूं कि google pay में upi pin चेंज करने के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में आसान शब्दों में और विस्तार से दी गई है।
इसलिए यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है और आप इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें, ताकि आपको google pay में upi pin चेंज करने के बारे में अच्छे से पता चल सके, तो चलिए अब हम आज के इस लेख को शुरू करते हैं।
Google Pay UPI Pin Kya Hai
दोस्तों google pay में upi pin पेमेंट सिक्योरिटी के लिए इस्तेमाल होती है, जब भी किसी व्यक्ति को google pay के जरिए किसी अन्य व्यक्ति को पेमेंट करनी होती है, तो पेमेंट done करने के लिए upi pin डालनी होती है, इसलिए आपको upi pin खुद तक ही सीमित रखनी चाहिए।
Upi pin 4 या 6 अंको की हो सकती है, और इसे google pay में अकाउंट बनाते समय बनाया जाता है और upi pin को बिल्कुल आसानी से और कभी भी बदली जा सकता है।
Google Pay में UPI Pin कैसे बदलें (Google Pay Me UPI Pin Change Kaise Kare)?
दोस्तों अगर आपके google pay अकाउंट की upi pin किसी अन्य व्यक्ति को पता चल गई है तो आपको यूपीआई पिन चेंज कर लेनी चाहिए, लेकिन अगर आपको google pay में upi pin चेंज करने के बारे में पता नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि google pay में upi pin चेंज करनी बहुत आसान है।
Google pay में upi pin चेंज करने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं। “Google Pay Me UPI Pin Change Kaise Kare”
Google Pay को Update और लॉगिन करें
सबसे पहले आपको google pay एप्लीकेशन को अपडेट करना है, ताकि google pay में upi pin चेंज करने का हमारे द्वारा बताया गया तारिका आपके मोबाइल में अच्छे से काम कर सके।
इसके अलावा आपको google pay में अपने उस अकाउंट को भी login कर लेना है, जिसकी आप upi pin चेंज करना चाहते हैं।
Google pay ओपन करें
सबसे पहले आपको google pay एप्लीकेशन ओपन करनी है।
Profile पर क्लिक करें
उसके बाद आपको राइट साइड में सबसे ऊपर गुगल प्रोफाइल पिक्चर दिख जाएगी, आपको उस पर क्लिक करना है।
Set up payment methods पर क्लिक करें
उसके बाद आपको Set up payment methods का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
अपने बैंक खाते पर क्लिक करें
उसके बाद आपके google pay में जितने भी खाते लॉगइन होंगे, सभी आपको दिख जाएंगे, आप जिस भी खाते की upi pin चेंज करना चाहते हैं, आपको उस पर क्लिक करना है। “Google Pay Me UPI Pin Change Kaise Kare”
राइट साइड के 3 डॉट्स पर क्लिक करें
उसके बाद आपको राइट साइड में सबसे ऊपर 3 डॉट्स दिखेंगे, आपको 3 डॉट्स पर क्लिक करना है।
Change UPI PIN पर क्लिक करें
उसके बाद आपके सामने Change UPI PIN का ऑप्शन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
अपनी पुरानी upi pin डालें
उसके बाद आपकी जो भी upi pin है, जिसे आप बदलना चाहते हैं, आपको वह upi pin डालनी है, और सही के निशान पर क्लिक करना है, जिस प्रकार आप google pay के जरिए किसी को पेमेंट भेजते समय करते हैं।
अपनी नई upi pin डालकर कन्फर्म करें
उसके बाद आपको अपनी नई upi pin डालनी है और सही के निशान पर क्लिक करना है, और आपको अपनी नई upi pin दो बार डालकर सही के निशान पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपकी upi pin तुरंत ही change हो जाएगी। “Google Pay Me UPI Pin Change Kaise Kare”
इसे भी पढ़े – ICICI Zero Balance Account Opening Online Free 2022
FAQ’s
तो चलिए दोस्तों अब हम इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं। “Google Pay Me UPI Pin Change Kaise Kare”
यूपीआई आईडी का मतलब क्या होता है?
दोस्तों upi id का मतलब एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (Unified Payment Interface) होता है, यह एक यूनिक आईडी होती है, जिसके जरिए लेनदेन बिल्कुल आसानी से किया जा सकता है और यह RBI और NPCI द्वारा शुरु की गई सेवा है।
गूगल पे में यूपीआई आईडी कैसे डिलीट करें
गूगल पे में यूपीआई आईडी डिलीट करने के लिए आपको google pay ओपन करके profile के ऑप्शन पर क्लिक करके Set up payment methods पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको अपने अकाउंट पर क्लिक करके Manage UPI IDs पर क्लिक करना है।
फिर आप जो भी upi id डिलीट करना चाहते हैं, आपको उसके सामने के डिलीट के निशान पर क्लिक करना है और agree पर क्लिक कर देना है, जिससे आपकी मनमर्जी की upi id डिलीट हो जाएगी।
Google pay me upi pin forget kaise kare
google pay में upi pin forget करने के लिए आपको payment methods में जाकर अपने अकाउंट को सिलेक्ट करना है, फिर आपके सामने नीचे से दुसरे स्थान पर Forget UPI PIN का ऑप्शन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट के कार्ड नंबर के लास्ट के 4 अंक डालने है और अपने कार्ड की एक्सपाइरी डेट डालकर कंटिन्यू करना है, उसके बाद आपको कन्फर्म करना है, उसके बाद आपकी google pay की upi pin forget हो जाएगी।
इस तरह आप आसानी से कभी भी अपनी upi pin forget कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?
निष्कर्ष (Google Pay Me UPI Pin Change Kaise Kare)
आशा करते है कि “Google Pay Me UPI Pin Change Kaise Kare” से संबंधित आपको सारी जानकारी मिल गई होगी लेकिन अगर अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछ सकता है।
इसके अलावा यदि आप हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो आप हमारे पोस्ट को अपने सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर सकते हैं। धन्याबद!