HDFC Whatsapp Banking Number Free 2023

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

HDFC Whatsapp Banking Number | HDFC Credit Card Whatsapp Number | HDFC Bank Whatsapp Banking Number: नमस्कार दोस्तो आज के इस ब्लॉग में आपको बताएंगे की आप HDFC व्हाट्सएप बैंकिंग को कैसे एक्टिवेट कर सकते है।, HDFC व्हाट्सएप बैंकिंग क्या होती है। और इसे कैसे एक्टिवेट करते है। अगर आपकोये सब जानकारी चाहिए तो आपको हमारे इस आर्टिकल की मदद से ये जानकारी मिल सकती हैं।

HDFC भारत के सबसे बड़े और विश्वनीय बैंको में से एक है। HDFC bank भारत का सबसे ज्यादा लोन देने वाला एक निजी बैंक है। HDFC का मैन हेड क्वार्टर मुंबई में है। इसका फुल फॉर्म HDFC Housings Development Finance Corporation है। आज के समय इस बैंक का Capitalization 122 billion indian रुपया है।

HDFC Whatsapp Banking Number | HDFC Credit Card Whatsapp Number | HDFC Bank Whatsapp Banking Number

HDFC Whatsapp Banking Number

आप नीचे दिए हुए तरीके से आसानी से अपने HDFC Whatsapp Bank को एक्टिवेट करा सकते है।

आपको सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर में जाना है। इसके बाद आपको HDFC Whatsapp Banking Number को सर्च करना है। यहां पर आपको HDFC की वेबसाइट मिल जायेगी।

यहां पर आपको HDFC का व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर मिलेगा। जो की हर रीजन में अलग अलग हो सकता है। जैसे 7070022222, 7065970659 आदि।

इसके बाद आपको उस नंबर को अपने फोन में सेव कर लेना है।

सेव करने के बाद आपको उसपे एक miss call देना है। और फिर अपने व्हाट्सएप से hii मैसेज कर देना है।

इसके बाद आपको उस मैसेज के रिप्लाई में सभी निर्देश दिए जायेगे आप उनको फॉलो करते जायेगी आपका व्हाट्सएप बैंकिंग चालू हो जायेगा।

आपको मैसेज अपने उसी नंबर से करना है जो आपके HDFC Bank से लिंक हो। नही तो आपका व्हाट्सएप बैंकिंग नही चालू होगा।

आपको बैंक की तरफ से निर्देश में सिर्फ आपके नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त आपकी ग्राहक आईडी और वन टाइम पासवर्ड केवल वही चीजें होंगी जिन्हें आपसे मांगा जाएगा। फिर आपका व्हाट्सएप बैंकिंग चालू हो जायेगा।

आपका व्हाट्सएप बैंकिंग जैसे ही एक्टिव हो जायेगा आपसे निम्न विकल्प के लिए पूछा जायेगा। खाता सेवाएं, क्रेडिट कार्ड सेवाएं, आदि।

लेन-देन से संबंधित सेवाओं के लिए जैसे खाते की शेष राशि को देखना या मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना, आपको खाता सेवा के विकल्प को भी चुनना होगा। इसके तहत, बैलेंस इंक्वायरी, हाल के 7 दिनों के ट्रांजैक्शन और अकाउंट स्टेटमेंट सहित विकल्प उपलब्ध होंगे।

आपको केवल उन चीजों को ही अपने व्हाट्सएप चैट में लिखना होगा जिनकी आपको जरूरत हो।

इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?

HDFC Whatsapp Banking कैसे Deactivate करते हैं।

अगर आपको आपका HDFC whatsapp banking को डीएक्टिवेट करना है तो आपको बस उसी नंबर पर व्हाट्सएप चैट में unsub लिख देना है। आपका HDFC whatsapp bank बंद हो जायेगा।


Video Credit: Daily Naya Sikho

HDFC Bank Whatsapp Banking Number से जुड़े FAQ

क्या HDFC whatsapp banking फ्री सेवा है?

हा HDFC Bank की तरफ से व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए ग्राहक से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।

HDFC whatsapp banking सेवा क्या सुक्षित है?

हा ये प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित है और आपकी कोई भी जानकारी किसी भी तीसरे व्यक्ति तक नही पहुंच पाती है। बशर्ते आपके व्हाट्सएप ऐप किसी और फोन से कनेक्ट न हो।

जिस व्यक्ति का HDFC Bank में खाता न हो क्या वो भी HDFC whatsapp banking का इस्तेमाल कर सकता है?

हा अगर किसी व्यक्ति का HDFC में खाता न हो तो भी वो HDFC Bank की व्हाट्सएप बैंकिंग का फायदा उठा सकता है।

कोई व्यक्ति जिनसे एक बार अपना HDFC whatsapp banking डीएक्टिवेट कर दिया हो क्या फिर से उसे एक्टिवेट कर सकता है?

हा कोई भी व्यक्ति अपना HDFC whatsapp banking को डीएक्टिवेट करके फिर से एक्टिव कर सकता है।

अगर किसी व्यक्ति का HDFC Bank में खाता हो पर उसका व्हाट्सएप नंबर वो न हो जो उसने बैंक में लिंक कराया हो तो क्या फिर भी वो व्हाट्सऐप बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकता है?

हा अगर आपका व्हाट्सएप नंबर दूसरा है और वो आपके बैंक से लिंक नही है तो भी आप अपना HDFC whatsapp banking को एक्टिवेट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

निष्कर्ष (HDFC Bank Whatsapp Number)

यहां पर हम “HDFC Whatsapp Banking Number | HDFC Credit Card Whatsapp Number | HDFC Bank Whatsapp Banking Number” से जुड़े सभी चीजों को समझा दिया है अगर आपको ये जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तो से जरूर शेयर करे। और अगर आपको HDFC whatsapp banking से जुड़ा कोई भी प्रश्न हो तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!