ICICI Bank Fastag Recharge Online | ICICI Bank Fastag Customer/ Agent login | ICICI Fastag Customer Care, Balance Check Number, Toll Free Number | ICICI Fastag Statement | How to Check ICICI Fastag Balance: 15 फरवरी 2021 से सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले चार पहिया वाहनों के लिए भारत सरकार के द्वारा Fastag अनिवार्य कर दिया गया था।
उसके बाद से Fastag की मांग लगातार बढ़ रही है Fastag की सीमा को भी सरकार ने आगे बढ़ा दिया है इसलिए ग्राहकों को काफी सहायता मिली थी कि वह समय सीमा से पहले Fastag प्राप्त करें।
आज इस पोस्ट में हम विशेष रूप से ICICI Bank Fastag Recharge Online के बारे में बात करेंगे अगर आप ICICI Bank के ग्राहक हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से इस बैंक से Fastag प्राप्त कर सकते हैं।
इस Post में आप जानेंगे कि आप किस तरीके से ICICI Bank के Fastag को Vehicle Number की सहायता से रिचार्ज कर सकते हैं साथ ही आप वहां वाहन नंबर से Fastag Balance Check कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हम ICICI Bank के Overview से लेकर इस Bank का Fastag किस तरह बना सकते हैं के बारे में Detail Guide करेंगे।
ICICI Bank के बारे में सामान्य जानकारी
Industrial Credit And Investment Corporation Of India, ICICI Bank का पूरा नाम है इस बैंक की स्थापना साल 1994 में गुजरात के वडोदरा शहर में हुई थी।
यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी बैंक है जिसका मुख्यालय वर्तमान समय में मुंबई में स्थित है यह बैंक अपने Corporate और Retail Customers को बहुत सारी Financial Services और Banking Products प्रदान करता है।
बाजार पंजीकरण के हिसाब से यह भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक है जिसकी पूरे भारतवर्ष में 2883 शाखाएं हैं और 10020 से ज्यादा एटीएम मशीन मौजूद है।
संदीप बक्शी वर्तमान समय में इस बैंक के CEO हैं 2022 के आंकड़ों के अनुसार इस बैंक का Total Revenue $3.4 Billion है।
साल 2020 तक उपलब्ध Data के अनुसार इस बैंक में करीब 97,000 कर्मचारी काम करते हैं ICICI Bank अपने ग्राहकों को Loan, Deposit, FD, RD, Mutual Funds, Leverage, Insurance जैसी बहुत सारी सुविधाएं देता है।
Fastag क्या है?
Fastag आधुनिक युग की एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसे आप अपने वाहन की Windscreen पर लगाकर उसके जरिए टोल प्लाजा पर Online Tax जमा कर सकते हैं।
Fastag इस्तेमाल करने पर जब आपका वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल शुल्क Automatic रुप से आपके बैंक खाते से Deduct हो जाता है।
यह Amount इसलिए कटती है क्योंकि जब आप Fastag खरीदते हैं तो वह आपके संबंधित बैंक खाते से Link हो जाता है।
यह Technology इतनी बढ़िया है कि आप इसे इस्तेमाल करने पर किसी भी टोल प्लाजा पर बिना रुके और बिना नगद भुगतान किए Online Tax जमा करते हैं यह राशि आपके बैंक खाते से Automatic Deduct हो जाती है।
ICICI Bank Fastag क्या है?
आप जब अपने चार पहिया वाहन के लिए Fastag खरीदते हैं या Fastag बनवाते हैं तो वह आपके बैंक खाते से जोड़ दिया जाता है।
अगर आप चार पहिया वाहन रखते हैं और आप ICICI Bank के ग्राहक हैं इसी बैंक की मदद से Fastag खरीदते हैं या बनवाते हैं तो उसे ICICI Bank Fastag कहा जाता है।
उसी तरह अगर आप ICICI Bank इस्तेमाल नहीं करते हैं तो भारत में मौजूद अलग-अलग बैंक से भी Fastag खरीद सकते हैं जैसे PNB Fastag, SBI Fastag, HDFC Fastag, Canara Bank Fastag आदि।
ICICI Bank Fastag कैसे बनाएं
ICICI Bank Fastag बनाना बहुत ज्यादा आसान है आप Simple Steps Follow करके इसे आसानी से बना सकते हैं अगर आपको ICICI Bank का Fastag बनाने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो हमारे द्वारा बताए गए Steps अपना सकते हैं। “ICICI Bank Fastag Recharge Online | ICICI Bank Fastag Customer/ Agent login | ICICI Fastag Customer Care, Balance Check Number, Toll Free Number | ICICI Fastag Statement | How to Check ICICI Fastag Balance”
1. ICICI Bank Fastag Portal
- सबसे पहले आप लिंक पर क्लिक करें क्लिक करके आप ICICI Bank Fastag Portal पर Redirect हो जाएंगे। Click Here
- अब आप वहां पर नीचे की तरफ दो विकल्प(Individual Login और Corporate Login) देखेंगे आप अपने हिसाब से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं।
- इसके बाद आप जरूरी जानकारी दर्ज करेंगे और फिर भुगतान करने के लिए आगे बढ़ेंगे।
- Payment होने के बाद अब आपके Order को Process किया जाएगा और ICICI Bank का Fastag आपके Address पर पहुंचा दिया जाएगा।
2. Google Pay App
- Google Pay App Open करें और वहां पर Business विकल्प के अंतर्गत ICICI Bank Fastag पर क्लिक करें।
- अब आपको आगे Buy Nee Fastag पर क्लिक करना है।
- अब आप यहां पर अपने पैन कार्ड की डिटेल, RC और वाहन की संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे ।
- अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप दर्ज करके Verification पूरा करेंगे।
- इसके बाद आप Google Pay App के द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
- अब आपका Order Process हो जाएगा और Fastag आप के पते पर भेज दिया जाएगा।
3. iMobile Pay App
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से iMobile Pay App डाउनलोड करना है और अपना अकाउंट बनाना है।
- अब आप Shop वाले विकल्प पर क्लिक करें आगे आपको Fastag वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहां पर आप Buy New विकल्प चुनेंगे और फिर अपने वाहन से जुड़ी जानकारी दर्ज करेंगे।
- उसके बाद आप भुगतान कर सकते हैं भुगतान होने के बाद आपका Fastag आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
4. ICICI Bank Internet Banking
- सबसे पहले आप ICICI Bank Net Banking शुरू करें और ID, Password की मदद से उसमें Login करें।
- Payment & Transfer विकल्प पर क्लिक करके आप Buy/Recharge वाले विकल्प चुनेंगे।
- सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करेंगे और फिर भुगतान करने के लिए आगे बढ़ेंगे।
- सफलतापूर्वक भुगतान होने के बाद आपके पते पर Fastag Send कर दिया जाएगा।
5. ICICI Bank WhatsApp Banking
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर ICICI Bank WhatsApp Banking शुरू करें और 8640086400 नंबर पर Hii का मैसेज Send करें।
- अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे जहां पर आप को विकल्प 3- ICICI Bank Fastag Services को चुनना है।
- अब आप को फिर से विकल्प 3 Apply For A New Tag पर क्लिक करना है।
- अब आपको एक लिंक दिया जाएगा जिस पर क्लिक करके आप ICICI Bank Fastag Application Page पर Redirect हो जाएंगे।
- सभी जानकारी दर्ज करें और आवश्यक कागजात अपलोड करें।
- फिर आप भुगतान करने के पश्चात Fastag प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?
ICICI Bank Fastag के लिए जरूरी दस्तावेज
जब आप ICICI Bank Fastag बनवाने के लिए जाते हैं तो आपको वहां पर अपनी और अपने वाहन से जुड़ी कुछ जानकारी देनी पड़ती है जो आपको Details देनी होती है इसके बारे में नीचे बनाया है।
- गाड़ी के पंजीकरण दस्तावेज
- गाड़ी के मालिक के पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- गाड़ी के मालिक के KYC दस्तावेज
- गाड़ी के मालिक का एड्रेस प्रूफ
ICICI Bank की Fees और Validity
किसी भी बैंक का Fastag बनवाने के लिए आपको फीस देनी पड़ती है जो बस एक बार दी जाती है यह Fees Refundable होती है मतलब जब आप Fastag Service खत्म करते हैं तो आपको यह वापस दे दी जाती है।
जब आप ICICI Bank Fastag के लिए जाते हैं तो आपको ₹499 का भुगतान करना पड़ता है इसके साथ ही इसकी अवधि 5 साल के लिए होती है आप इस बैंक के Fastag में न्यूनतम ₹100 का रिचार्ज कर सकते हैं। “ICICI Bank Fastag Recharge Online | ICICI Bank Fastag Customer/ Agent login | ICICI Fastag Customer Care, Balance Check Number, Toll Free Number | ICICI Fastag Statement | How to Check ICICI Fastag Balance”
ICICI Bank Fastag के फीचर्स
ICICI Bank हमेशा से ही अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए जाना चाहता है इसी वजह से ICICI Bank Fastag में भी आपको कमाल के फीचर्स मिलते हैं जिनके बारे में आप नीचे जानेंगे।
- Cashless Payment– अगर आप अपने वाहन पर Axis Bank का Fastag इस्तेमाल करते हैं तो आप टोल प्लाजा पर बिना रुके और बिना Cash का इस्तेमाल करते हुए यात्रा कर सकते हैं क्योंकि आपके वाहन पर ICICI Bank Fastag होने से टोल टैक्स सीधे आपके उस बैंक खाते से कट जाता है जो आपके Fastag से जुड़ा है।
- Online Recharge– ICICI Bank Fastag को आप अलग-अलग माध्यमों से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं इसके लिए आप UPI, Credit Card, Debit Card, Net Banking, Mobile Banking, Payment Apps जैसे तरीके अपना सकते हैं।
- Save On Fuel And Time– जब आप किसी टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो ऑटोमेटिक टोल टैक्स का भुगतान आपके बैंक अकाउंट से हो जाता है जिससे आपका पेट्रोल भी बचता है और आपका समय भी।
- SMS Alerts– Toll Tax, Low Balance, Recharge आदि के बारे में आपके द्वारा Registered किए गए मोबाइल नंबर पर SMS Alert आते रहते हैं।
ICICI Bank Fastag Recharge Online
अब हम आपको बताएंगे क्या आप इस तरीके से Online ICICI Bank Fastag Recharge कर सकते हैं इस तरीके से आप ऑनलाइन फास्ट टैग रिचार्ज भी कर सकते हैं उसका बैलेंस भी चेक कर सकते हैं सिर्फ अपने वाहन के नंबर को इस्तेमाल करते हुए।
- सबसे पहले आपको लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट में पहुंचना है। Click Here
- आपको यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे आप किसी भी विकल्प पर क्लिक करके और उससे जुड़ा नंबर दर्ज करके Proceed वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
- अब आप आगे अपने वाहन से जुड़ी जानकारी देंगे और फिर भुगतान की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अब आप जितना भी रिचार्ज करना चाहते हैं वह राशि दर्ज करेंगे और फिर भुगतान पूरा करके अपने ICICI Bank Fastag में रिचार्ज कर सकते हैं।
ICICI Fastag Customer Care Number
अगर आपको इस बैंक का Fastag बनाने में, उसे रिचार्ज करने में या फिर उसे Access करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप Customer Care Number 1800-210-0104 पर कॉल कर सकते हैं यह पूरी तरह टोल फ्री नंबर है।
ICICI Fastag Statement
आप ICICI Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और वहां पर Fastag वाले Section में जाकर उसके Statement के बारे में जानकारी कर सकते हैं।
ICICI Bank Customer Login/ ICICI Bank Agent Login
आप Link पर क्लिक करके ICICI Bank की Fastag की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे थोड़ा नीचे Scroll Down करने पर आप नीचे दो विकल्प देखते हैं।
जब आप Individual Login वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं तो वह ICICI Bank Customer Login होता है लेकिन जब आप Corporate Login वाले विकल्प को चुनते हैं तो वह ICICI Bank Agent Login होता है।
इसे भी पढ़े – मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें | All Banks Balance Enquiry Number Free 2022
ICICI Fastag Balance Check Number
आप 18002100104 नंबर पर टोल फ्री कॉल करके अपने इस बैंक के फास्टैग के वर्तमान बैलेंस की स्थिति के बारे में जान सकते हैं।
Fastag Login ICICI Bank Complaint
अगर आपको ICICI Bank के Fastag के संबंध में Log In करने पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप कस्टमर केयर नंबर 18002100104 पर कॉल कर सकते हैं या फिर ICICI Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। “ICICI Bank Fastag Recharge Online | ICICI Bank Fastag Customer/ Agent login | ICICI Fastag Customer Care, Balance Check Number, Toll Free Number | ICICI Fastag Statement | How to Check ICICI Fastag Balance”
ICICI Bank Fastag के फायदे
- आप आसानी से इस बैंक का फास्टैग ऑनलाइन तरीके से बना सकते हैं।
- ICICI Bank के Fastag में अलग-अलग Payment Apps से रिचार्ज कर सकते हैं।
- इस Fastag को इस्तेमाल करने से आप के समय और धन की बचत होती है।
- ICICI Bank Fastag बनाने के लिए आपको बस एक बार फीस देनी होती है जो Refundable होती है।
- अगर आप भविष्य में आईसीआईसीआई बैंक के फास्टैग को इस्तेमाल करना बंद करते हैं तो आपको इसकी फीस वापस मिल जाती है।
संबंधित प्रश्न
- How Can I Check My ICICI FastTag Balance By Vehicle Number?
आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके Freecharge की वेबसाइट पर पहुंचेंगे जहां पर आप Vehicle Number की मदद से ICICI Bank Fastag रिचार्ज और बैलेंस के बारे में जानकारी कर सकते है।
- How Can I Login To ICICI Fastag?
आप आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहां पर Individual Login वाले विकल्प पर क्लिक करके ICICI Fastag Login कर सकते है।
- How Can I Recharge My ICICI FastTag Without Login
आप Freecharge, Google Pay, Phone Pe जैसे Payment Apps की मदद से बिना Log In किए अपने ICICI Fastag में रिचार्ज कर सकते है।
- Can We Recharge Faster In ICICI Bank?
जी हां आप निश्चित तौर पर आईसीआईसीआई बैंक की शाखा जाकर अपना फास्टैग रिचार्ज करा सकते है।
5. What Is The Minimum Balance In ICICI Fastag?
ICICI Fastag में आप न्यूनतम ₹100 रख सकते हैं और न्यूनतम ₹100 का ही रिचार्ज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें Free 2022?
निष्कर्ष
आज इस पोस्ट के माध्यम से आपने “ICICI Bank Fastag Recharge Online | ICICI Bank Fastag Customer/ Agent login | ICICI Fastag Customer Care, Balance Check Number, Toll Free Number | ICICI Fastag Statement | How to Check ICICI Fastag Balance” के संबंध में सभी जानकारी प्राप्त की है इस पोस्ट के माध्यम से अपने ICICI Bank Fastag क्या होता है से लेकर ICICI Bank Fastag में रिचार्ज कैसे करें तक सभी के बारे में सिखा है।
हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस बारे में अच्छी, पूरी और गुणवत्ता पूर्ण जानकारी मिली होगी तथा आप इसे ऐसे लोगों तक जरूर पहुंचेंगे जो चार पहिया वाहन रखते हैं और ICICI Bank Fastag के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं।