ICICI Bank Whatsapp Banking Number | ICICI Bank Whatsapp Customer Care Number: अगर आप भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छी है क्योंकि अब आपको अपने छोटे-मोटे काम करने के लिए अपनी बैंक के शाखा के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
लॉकडाउन में अपने ग्राहकों को सहज सुविधा पहुंचाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू की गई है जिसके बारे में आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे।
आईसीआईसीआई बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा की मदद से सिर्फ आप अपने मोबाइल फोन की मदद से ही छोटे-मोटे कार्य निपटा सकते हैं।
अगर आप बहुत सारे ग्राहकों की तरह ICICI Bank WhatsApp Banking Number के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहे।
ICICI WhatsApp Banking क्या है
बदलते हुए जमाने के साथ साथ लगातार बैंकिंग क्षेत्र में भी बदलाव हो रहे हैं भारत सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम के चलते बैंक लगातार अपने को ज्यादा से ज्यादा तकनीक से जोड़ने की कोशिश कर रही है।
इन सभी तकनीकों की मदद से बैंक सेवाओं को ग्राहकों तक User Friendly तरीके से पहुंचाने की कोशिश की गई है पिछले हाल ही के वर्षों में देश में UPI, Internet Banking, और Mobile Banking का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में काफी अधिक वृद्धि हुई है।
इसी को देखते हुए भारत के बहुत सारे बड़े-बड़े बैंक जैसे SBI, HDFC, BOB, आदि ने व्हाट्सएप बैकिंग शुरू की है जिस की सूची में अब हाल ही में ICICI Bank का नाम भी जुड़ गया है।
ICICI Bank व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा में अब ICICI Bank के ग्राहकों को छोटा मोटा लेन-देन करने के लिए, अपने खाते का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए और स्टेटमेंट के लिए एटीएम जाने की जरूरत नहीं है वह अपने व्हाट्सएप के जरिए ही यह सभी काम कर सकते हैं।
इसके साथ-साथ आप आईसीआईसीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के जरिए Instant Loan, FD Payment, Credit Card Bill Payment, Trade Services, Balance Enquiry, Debit/Credit को Block/Unblock करना, Last 3 Transaction, New Schemes, और बैंक के Latest Offers के बारे में भी जान सकते हैं।
ICICI क्या है
ICICI के बारे में बात करें तो यह भारत का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है प्राइवेट बैंक में इस बैंक के सबसे अधिक ग्राहक है यह बैंक अपने कस्टमर्स को हर तरह की बैंकिंग सुविधा देता है।
आईसीआईसीआई बैंक के बारे में बात करें तो इस बैंक का क्रेडिट कार्ड लगभग हर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में इस्तेमाल किया जाता है आप यहां पर सभी तरह के Mutual Funds, FD, RD, Savings Account आदि शुरू कर सकते।
आप बहुत ही आसान से स्टेप फॉलो करके आईसीआईसीआई बैंक की नजदीकी शाखा में अपना खाता शुरू कर सकते हैं इस बैंक में अकाउंट बैलेंस Maintain करने के लिए कोई चार्ज मेंभी नहीं देना पड़ता।
इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?
ICICI WhatsApp Banking के फायदे
- 24 * 7 कभी भी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ अपने व्हाट्सएप के जरिए ले सकते हैं।
- व्हाट्सएप बैंकिंग की मदद से आप अंतिम तीन लेनदेन का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
- आईसीआईसीआई बैंक की इस सुविधा की मदद से आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को भी बढ़ा सकते हैं।
- इस सुविधा की मदद से आप अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक दोनों कर सकते हैं।
- इसकी मदद से आप सभी तरह के बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज आदि कर सकते हैं।
- WhatsApp Banking के द्वारा आप फिक्स डिपाजिट(FD) भी कर सकते।
- अगर आपको किसी भी तरह के Tread Service के बारे में जानकारी करनी है तो भी आप आईसीआईसीआई व्हाट्सएप बैंकिंग की हेल्प ले सकते है।
- इस बैंक की व्हाट्सएप बैकिंग की मदद से आप Instant Loan भी प्राप्त कर सकते हैं।
ICICI WhatsApp Banking की घोषणा
कोरोना महामारी के दौरान भारत में लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को पैसों का लेनदेन करने और बैंक संबंधी अन्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
अपने ग्राहकों की इसी समस्या को देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा मार्च 2020 में व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा की घोषणा की गई।
ICICI Bank के Official Statement के द्वारा इस सुविधा की घोषणा की गई जिसके जरिए ग्राहक बिना बैंक की शाखा पहुंचे अपने काम अपने स्मार्टफोन से ही निपटा सकते हैं।
ICICI WhatsApp Banking के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- अगर आप इस बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा लाभ लेना चाहते हैं तो हिंदी भाषा के लिए 9324953010 और अंग्रेजी भाषा के लिए 93249 53001 नंबर को अपने मोबाइल में सेव करें।
- अब आपको अपने मोबाइल फोन का व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हुए इस नंबर पर सिर्फ HI का मैसेज करना है।
- इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर बैंक की तरफ से Response आएगा इसका मतलब है कि आप ने इस सेवा के Registration कर लिया है।
- बैंक मैसेज के द्वारा आपको कुछ Keywords देगी।
- आपको संबंधित Keyword से जुड़े हुए क्रमांक को अपने व्हाट्सएप के जरिए मैसेज करना है।
- अब बैंक के द्वारा आपकी Querry से संबंधित जानकारी आपको मैसेज की जाएगी।
इसे भी पढ़े – SBI WhatsApp Banking Number | एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर
ICICI WhatsApp Banking के Keywords
- अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए ‘Balance,’ ‘Bal,’ ‘ac bal,’ लिखकर भेजना होगा।
- आपके द्वारा किए गए अंतिम 3 ट्रांजैक्शन जानने के लिए आप ‘transaction,’ ‘stmt,’ ‘history,’ ‘statement,’ लिख कर भेज सकते हैं।
- अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट और बैलेंस चेक करने के लिए आपको ‘limit,’ ‘cc limit’ या ‘cc balance,’ ‘credit balance,’ जैसे Keywords इस्तेमाल करने पड़ेंगे।
- अपने क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड को ब्लॉक या अनब्लॉक करने के लिए आप ‘block,’ ‘lost my card’ या ‘unblock।’ टाइप करके Send कर सकते हैं।
- नजदीकी एटीएम मशीन और ब्रांच के बारे में जानने के लिए आप ‘ATM’ या ‘branch.’ जैसे कीवर्ड यूज़ करें।
- सभी प्रकार के लोन से संबंधित जानकारी के लिए आप ‘loan,’ ‘home loan,’ ‘personal loan’ और ‘instant loans’ जैसे Keywords Message भेजने के लिए टाइप करें।
ICICI Bank WhatsApp Banking Number
ICICI Bank के द्वारा शुरू की गई इस सुविधा का लाभ आप हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में ले सकते हैं जिसके लिए बैंक के द्वारा अलग-अलग नंबर निर्धारित किए गए हैं।
- हिंदी के लिए 9324953010
- अंग्रेजी के लिए 9324953001
ICICI Bank WhatsApp Customer Care
आईसीआईसीआई बैंक मे अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप अपने व्हाट्सएप पर भी इनका कस्टमर सपोर्ट ले सकते हैं।
इसके लिए आप 8640086400 नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इस नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – HDFC Whatsapp Banking Number
संबंधित प्रश्न (icici whatsapp banking number)
- आईसीआईसीआई व्हाट्सएप बैंकिंग की घोषणा कब की गई?
इस बैंकिंग सुविधा की घोषणा आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा लॉकडाउन के दौरान मार्च 2020 में की गई।
- आईसीआईसीआई बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा का लाभ कौन दे सकता है?
आईसीआईसीआई बैंक के सभी ग्राहक इस बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
- ICICI Bank व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर करें?
आप अपने मोबाइल में 9324953010, 9324953001 नंबर सेव करके व्हाट्सएप पर मैसेज करके इनकी सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
- आईसीआईसीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के जरिए कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?
- अकाउंट बैलेंस
- मिनी स्टेटमेंट (अंतिम 3 ट्रांजैक्शन)
- क्रेडिट कार्ड लिमिट
- ब्लॉक/अब्लॉक माय कार्ड
- इंस्टैंट लोन एक्सक्लूसिव फॉर यू
- इंस्टासेव
- फिक्स्ड डिपॉजिट
- बिल पेमेंट
- ट्रेड सर्विसेज
जैसी सुविधाएं आपको व्हाट्सएप बैंकिंग के द्वारा प्राप्त होगी।
- आईसीआईसीआई व्हाट्सएप बैंकिंग का सुविधा लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है?
आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से जुड़ा होना चाहिए तभी आप इस बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े – आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
निष्कर्ष (icici bank whatsapp number)
आज की पोस्ट के द्वारा आपने भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ICICI Bank की WhatsApp Banking के बारे में सभी तरह की जानकारी हासिल की है।
इसके अलावा आपने ICICI Bank WhatsApp Banking Number और ICICI Bank WhatsApp Customer Care के बारे में भी सीखा है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप इसे अधिक से अधिक शेयर करेंगे।