ICICI Zero Balance Account Opening Online: हर व्यक्ति किसी न किसी बैंक में zero balance account जरूर खुलवाता है, लगभग हर सरकारी बैंक में zero balance account की सुविधा होती है, लेकिन प्राइवेट बैंको में zero balance account की सुविधा बहुत कम है, लेकिन icici zero balance account आपको कई सुविधाएं भी देता है।
अगर आप icici zero balance account opening online करना चाहते हैं, तो आपको इस लेख में अंत तक बने रहना होगा, क्योंकि अब हम आपको icici zero balance account opening online की पुरी process और icici zero balance account opening online के बाद कोन सी सुविधाओं का लाभ लेने का मौका मिलेगा, सब कुछ आसान शब्दों में बताएंगे।
तो चलिए आज का यह लेख शुरु करते हैं।
ICICI Zero Balance Account
तो अगर आप icici zero balance account चाहते हैं तो पहले आपको ICICI Zero Balance Account Opening Online के बारे में जानकारी लेनी चाहिए, चलिए icici zero balance account के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ICICI Zero Balance Account Eligibility
अब हम यह जानेंगे की icici zero balance account खुलवाने के लिए किन-किन eligibility की जरूरत पड़ेगी और बैंक की अन्य शर्ते क्या है।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आपका पता स्थाई होना चाहिए।
- आपका इस अकाउंट को खुलवाने से पहले अन्य कोई सेविंग अकाउंट नहीं होना चाहिए।
- आधार कार्ड।
ICICI Zero Balance Account Benefits & Features
खाताधार अपने ATM कार्ड को पूरे भारत में 15000 से भी ज्यादा ATM में यूज कर सकता है, खाताधारक के लिए यह जरूरी नहीं होगा कि वह हर महीने के अंत में अपने अकाउंट में औसत शेष राशि रखें।
- आपको icici zero balance account खुलवाते समय शुरुआत में एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है।
- आप चाहें तो icici zero balance account के तौर पर एक व्यक्ति का अकाउंट या संयुक्त अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।
- खाताधारक को मुफ्त रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) की सुविधा भी मिलती है।
- खाताधारक अपने बैंक अकाउंट में बिना charges के रुपए जमा और निकलवा सकता है।
- खाताधारक को बैंक में अकाउंट खुलवाते समय ही फ्री पासबुक भी दी जाती है।
- अगर खाताधारक Internet Banking और Mobile Banking का प्रयोग करना चाहता है तो अपनी बैंक शाखा से संपर्क करके यह भी मुमकिन है।
इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें? Free 2022
ICICI Zero Balance Account Complete KYC Documents
ICICI Zero Balance Account की Complete KYC करने के लिए आपको नीचे दिए गए documents की ज़रूरत होगी, आप अपने बैंक की complete KYC online या offline दोनों तरीकों से कर सकते हैं।
- जो व्यक्ति अपने account की complete KYC करवाना चाहता है उसकी 2 फोटो ID प्रमाण, भारत में जारी पैन कार्ड को अब पहचान का valid प्रमाण नहीं माना जाता है।
- आपके स्थाई पते का प्रमाण जो बैंक के मानने योग्य हो / adhar card address
- icici zero balance account खोलने का form बिल्कुल सही से भरा हुआ।
- ग्राहक द्वारा अच्छे से full fill किया गया घोषणा पत्र।
Note – अगर आप ICICI Zero Balance Account Opening Online खुलवाकर KYC complete करते हैं तो आपके अकाउंट पर credit card से लेन देन की सीमा खत्म हो जाएगी, KYC के बीना आप credit card से सीमित लेन देन ही कर सकते हैं, बीना KYC और KYC की सुविधाओं में credit card की लेन देन के अलावा ओर कोई अंतर नहीं है।
ICICI Zero Balance Account Opening Online
अगर आप icici zero balance account खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज और eligibility पूरी कर लेते हैं और online account open करना चाहते हैं तो नीचे बताएं गए steps को अच्छे से follow करके आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट को open कर सकते हैं:-
Step-1.
सबसे पहले आपको कोई भी ब्राउज़र को open करके www.icicibank.com search करना है, search करने के बाद आपको पहली website www.icicibank.com पर जाना है, आप चाहें तो सीधे इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
Step-2.
ICICI Bank की वेबसाइट पर आने के बाद आप आपको Apply Online पर क्लिक करना है,
Step-3.
Apply online पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे, जिनमें से आपको savings account चुनना है और continue करना है।
Step-4.
इसके बाद आपको adhar card number और t&c follow करके submit पर क्लिक करना है।
Step-5.
अगले page में आपको एक form भरना है, जिसमें नाम, स्थाई पता, मोबाइल नंबर, PAN Card आदि डालना है और continue करना है।
Step-6.
इस तरह online apply करने के 2 दिनों के अंदर आपके दिए गए नंबर पर आपके नज़दीकी शाखा से call आएगी और आपसे आपके documents मांगे जाएंगे।
उसके तुरंत बाद आपका अकाउंट शुरु हो जाएगा फिर आप बैंक शाखा से ATM Card, passbook आदि प्राप्त कर सकेंगे।
Note – अगर आप mobile में ICICI Zero Balance Account Opening Online के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह मुमकिन नहीं है क्योंकि लैपटॉप या कंप्यूटर से ही online account के लिए apply किया जा सकता है, आप ऑनलाइन savings account apply करने के लिए किसी ओर का लैपटॉप या कंप्यूटर ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े – बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें Free 2022
Savings Account में अपना पता (Address) कैसे बदले?
अगर आप अपने बैंक अकाउंट में पता बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीकों को अच्छे से follow जरूर करें:-
बैंक शाखा से संपर्क करके बदले अपना पता
बैंक शाखा से संपर्क करके अपने savings account में पता बदलवाने के लिए आपको नीचे बताई गई बातों का ध्यान अवश्य रखना है:-
आपको बैंक शाखा में जाते समय अपनी 2 फ़ोटो, Pan card, Voter ID Card, Aadhaar Card/ E-Aadhaar लेकर जानी है, इसके बाद आपके पते को बदल दिया जाएगा यानि addrees change कर दिया जाएगा। “ICICI Zero Balance Account Opening Online”
Internet Banking से बदले अपना पता
Internet Banking से पता बदलने के लिए नीचे बताए गए Steps को follow करें:-
Step-1.
सबसे पहले आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कर लेना है और customer service पर क्लिक करना है।
Step-2.
customer service पर क्लिक करने के बाद service request पर क्लिक करना है।
Step-3.
उसके बाद आपको Bank Accounts वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Request for Updation of Communication Address पर क्लिक करना होगा।
Step-4.
उसके बाद आपको जिस भी कारण से अपने पते को बदलवाना है वह select करना है जैसे:-
- All linked bank accounts
- All linked credit cards
- Both (accounts and credit cards)
Step-5.
इसके बाद आपको अपने documents और उनकी imeges upload कर देनी है।
Step-6.
उसके बाद आपको form भरना है और t&c को read करके मार्क करना है और उसके बाद continue कर देना है, उसके बाद इन सब को वेरीफाई करके आपके अकाउंट में आपका पता बदल दिया जाएगा। “ICICI Zero Balance Account Opening Online”
खाताधाराक अपने बचत खाते में अपना अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर कैसे अपडेट कर सकता है?
अगर आप अपने icici bank के खाते में विदेशी नंबर जुड़वाना चाहते हैं तो आपको विदेश में गए हुए 180 दिनों से कम होने चाहिए, अगर ऐसा है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने विदेशी नंबर को बैंक अकाउंट से update/link करवा सकते हैं:-
- सबसे पहले आपको उस विदेशी नंबर से icici bank के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करनी होगी।
- फिर आपको कस्टमर केयर द्वारा एक नंबर दिया जाएगा जिसे आपको लिखकर या याद रखना है।
- ICICI Bank की वेबसाइट से फॉर्म सेंटर के तहत उपलब्ध अनुरोध फॉर्म डाउनलोड कर लें।
- अनुरोध फ़ॉर्म को अच्छी तरह से भर दें और 7 working days के अंदर फॉर्म को फ़ॉर्म में बताए गए पते पर भेज दें।
- उसके बाद icici द्वारा फ़ॉर्म प्राप्त होने के 7 working days के अंदर आपका mobile number update कर दिया जाएगा।
Note –
1) यदि आप विदेश में 180 दिनों से अधिक ठहरते हैं, तो आपको अपने खाते को NRO खाते में बदलना पड़ेगा।
इसके लिए आप Customer Service पर जाएं फिर Service Requests में जाएं फिर Bank Accounts में जाएं फिर Request for Conversion of SB Account to NRO Account सेवा का प्रयोग करें।
2) अनुरोध तभी पूरा होगा जब फॉर्म को पूरी तरह से भर दिया गया हो और फॉर्म पर सेवा अनुरोध संख्या का उल्लेख किया गया हो।
इसे भी पढ़े – Yes Bank Net Banking New Registration | Login Process 2022 in Hindi
FAQ About ICICI Zero Balance Account Opening Online
तो चलिए दोस्तों अब हम ऐसे सवालों के जवाब जानने वाले हैं, जो लोगों द्वारा बहुत बार पूछे जाते हैं, अगर आप icici bank में account खुलवाने वाले हैं या आपका पहले से icici bank में account तो ये जानकारी आपके बहुत ज्यादा काम आ सकती हैं।
ICICI Bank Basic Savings Account में कम से कम कितना बैलेंस होना चाहिए?
ICICI Bank basic savings account में कम से कम मासिक औसत शेष राशि की आवश्यकता नहीं है, यह आप की मर्जी है कि आप कितने रुपए रखते हैं।
The ICICI Bank Basic Savings Account खोलने के लिए पात्रता क्या चाहिए?
ICICI bank basic savings account केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय निवासियों के लिए उपलब्ध है, HUF कर्ता की क्षमता वाले व्यक्तियों के लिए खाता उपलब्ध नहीं है, ग्राहक का icici बैंक में कोई अन्य बचत खाता नहीं होना चाहिए।
घर बैठे ICICI Bank Balance Check Number क्या है?
अगर आपका मोबाईल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है, तो आप कहीं भी कभी भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस आसानी से अपने mobile number से जान सकते हैं, इसके लिए icici ने कई तरीके दिए हुए हैं, अब हम icici बैंक अकाउंट का बैलेंस घर बैठे check करने के तरीको के बारे में जानेंगे।
ICICI Bank Account Balance Check By Miss Call
icici bank account balance का बैलेंस miss call से जानने के लिए आपको 9594612612 पर call करनी है, call करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको उसी नंबर से मिस कॉल लगानी है जो नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
Call लगाने पर बैंक द्वारा आपकी कॉल कट कर दी जाएगी और कुछ ही मिनटों के अंदर आपके मैसेज बॉक्स में icici bank की तरफ से मैसेज आएगा, जिसमें आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा इस तरह आप एक मिस कॉल के जरिए, कहीं पर भी कभी भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस बिना किसी फीस के आसानी से जान सकते हैं।
ICICI Bank Account Balance Check By SMS
अगर आप चाहे तो अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए मिस कॉल की जगह sms सेवा का प्रयोग भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक किए गए नंबर से एक sms करना होगा।
इस sms में IBAL टाइप करके 9215676766 या 5676 766 नम्बर पर भेजना है, इसके तुरन्त बाद आपके मोबाइल में icici bank द्वारा massage के जरिए ही आपके account का बैलेंस भेजा जाएगा।
इस तरीके का प्रयोग करके भी आप कहीं भी कभी भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।
घर बैठे ICICI Bank Account की Mini Statement कैसे Check करें?
आपको पता है कि आजकल सब कुछ online हो पा रहा है तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि icici bank account की mini statement भी आप घर बैठे अपने मोबाइल से जान सकते हैं, चलिए उन तरीकों के बारे में जानते हैं जिनसे आप घर बैठे आसानी से अपने bank account की mini statement जान पाएंगे।
ICICI Bank Account की Mini Statement Miss Call से कैसे जानें?
अगर आप miss call से अपने बैंक अकाउंट की मिनी स्टेटमेंट जानना चाहते हैं, तो आपको 9594 613 613 पर miss call करनी है, लेकिन miss call करते समय आपको यह ध्यान रखना है कि miss call बैंक अकाउंट से लिंक नम्बर से ही होनी चाहिए।
Miss call करने के थोड़ी देर बाद ही आपके mobile पर mini statement का एक massage bank द्वारा भेजा जाएगा, जिसमें आपको आपके बैंक अकाउंट की अंतिम 3 लेन देने का का पता चल जाएगा।
ICICI Bank Account की Mini Statement SMS से कैसे जानें?
Sms भेजकर अपने बैंक अकाउंट की mini statement जानने के लिए भी icici Bank ने 2 अलग नंबर जारी कर रखे हैं, इन पर भी आप अपने बैंक के साथ रजिस्टर mobile number से massage करके अपने बैंक अकाउंट की mini statement जान सकते हैं।
इसके लिए आपको ITRAN टाइप करके 9215 676 766 या 5676 766 पर massage कर देना है, इसके कुछ मिनट के अंदर ही आपके पास एक massage आएगा, जिसमें आपको अंतिम 3 लेन देन का पता चल जाएगा, इस तरह है आप कहीं भी कभी भी अपने बैंक अकाउंट की मिनी स्टेटमेंट है जान सकते हैं।