IFSC Code क्या है और Free में कैसे पता करे 2023 – हिंदी में

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

IFSC Code of Bank of Baroda, State Bank of India (SBI), Indian bank, Canara Bank, Punjab National Bank, Union Bank of India, Allahabad Bank, Bank of India, Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, UCO Bank, Kotak Mahindra Bank, Bank of Maharashtra, Syndicate Bank, Indusind Bank, Aryavart Bank, etc. स्वागत है आपका एक और बेहतरीन आर्टिकल में आज हम यहां पर बात करने वाले हैं IFSC Code के बारे में अगर आप बैंकिंग से जुड़ी थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं तो आप IFSC Code के बारे में जरुर जानते होंगे।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऐसा Code होता है जो भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा अलग-अलग बैंकों की प्रत्येक शाखा के हिसाब से अलग-अलग जारी किया जाता है।

जैसे अगर हम भारतीय स्टेट बैंक के बारे में बात करें तो इस बैंक की इलाहाबाद शाखा के लिए अलग IFSC Code होगा वही SBI की दिल्ली शाखा के लिए अलग IFSC Code जारी किया जाएगा।

अगर आप इस कोड के बारे में सभी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहे यहां पर हम आपको IFSC Code Kya Hota Hai, इसके फीचर्स, यह किस तरीके से काम आता है और इस Code की क्या आवश्यकता होती है के बारे में विस्तार से बताएंगे।

साथ ही साथ आप उन तरीकों के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे जिनसे आप किसी भी बैंक की शाखा के आईएफएससी कोड के बारे में जानकारी कर सकते हैं पोस्ट के अंत में आप इससे जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के बारे में भी पढ़ेंगे।

Select Bank

Select State

Select Districts

Select Branch

How to Find IFSC Code (IFSC Code Kaise Pata Kare)?

उपर के टेबल में आप Select Bank → Select State → Select Districts → Select Branch जानकारी दर्ज करेंगे और फिर Get IFSC वाले बटन पर क्लिक करके कोड के बारे में पता कर सकते हैं।

IFSC Code Kya Hota Hai?

Indian Financial System Code या IFSC Code 11 अंको की लंबाई का एक Alpha Numeric Code होता है जिसका प्रयोग केंद्रीय बैंक के द्वारा National Electronic Funds Transfer नेटवर्क के अंतर्गत बैंक की शाखाओं की पहचान के लिए किया जाता है।

इस कोड का इस्तेमाल सिर्फ बैंक की शाखा की पहचान करने के लिए नहीं किया जाता है बल्कि अलग अलग तरीके के Electronic Payment System जैसे National Electronic Funds Transfer, Real Time Gross Settlement, Central Fund Management System आदि में भी किया जाता है।

जब आप एक खाते से दूसरे खाते में पैसे स्थानांतरित करना चाहते हैं तब इस कोड की आवश्यकता होती है किसी भी बैंक की एक Specific Branch के लिए Specific IFSC Code जारी किया जाता है।

इसीलिए कभी भी एक बैंक की 2 शाखाओं के लिए सिर्फ एक आईएफएससी कोड जारी नहीं किया जा सकता।

आईएफएससी कोड पता करने का सबसे आसान तरीका अपने खाते की पासबुक है इसके अलावा आप अपने बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इस Code के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

अगर आप किसी भी तरह के ऑनलाइन भुगतान के लिए अपने बैंक खाते से नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू करना चाहते हैं तो Money Transfer करने के लिए IFSC Code दर्ज करना जरूरी होता है।

इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?

IFSC Code क्या दिखाता है?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि आईएफएससी कोड में 11 अंक होते हैं और यह कोड उन 11 अंकों के Code के द्वारा बैंक और उसकी शाखा के बारे में बताता है।

इस Code के पहले चार अक्षर बैंक के बारे में बताते हैं कि वह कौन सा बैंक है, वही अंतिम 6 अंकों के द्वारा आपको बैंक की शाखा के बारे में पता चलता है इस कोड में पांचवा अंक शून्य होता है।

IFSC Code के बारे में आप सही तरीके से समझ पाए इस लिए हम आपके सामने उदाहरण पेश कर रहे हैं।

आईएफएससी कोड- PUNB 0367000

अगर हम इस Code पर नजर डालते हैं तो इस Code के पहले चार अक्षर PUNB, बताते हैं कि यह पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित है वहीं इस Code के अंतिम 6 अंक 367000 से पता चलता है कि यह पंजाब नेशनल बैंक कि आकापूर टियाना ब्रांच से संबंधित है।

सभी आईएफएससी कोड की तरह इसमें भी पांचवा अक्षर शून्य हैं इसे आप कोड में आसानी से देख सकते हैं।

उसी तरह जब हम भारतीय स्टेट बैंक के बारे में बात करते हैं तो उसका IFSC Code SBIN 0 से शुरू होता है जिसमें पहले चार अक्षर बताते हैं कि यह भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित है।

और वही इस कोड के अंत में जो 6 अंक होते हैं उन से पता चलता है कि यह किस शाखा से जुड़ा है आशा करते हैं कि अब आप आईएफएससी कोड के बारे में अच्छी तरह समझ गए होंगे।

How to Find IFSC Code of Bank of Baroda, State Bank of India (SBI), Indian bank, Canara Bank, Punjab National Bank, Union Bank of India, Allahabad Bank, Bank of India, Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, UCO Bank, Kotak Mahindra Bank, Bank of Maharashtra, Syndicate Bank, Indusind Bank, Aryavart Bank, etc.

IFSC Code की विशेषताएं

The IFSC Code आपको सिर्फ पैसों का लेनदेन करने की सुविधा नहीं देता है बल्कि इसकी मदद से आप बहुत सारे कमाल के फीचर्स का फायदा उठाते हैं जिनके बारे में नीचे बात की गई है।

Simple Online Fund Transfer

यह Code बैंक खातों के बीच में बहुत तेज और आसान लेनदेन की अनुमति देता है अगर आप किसी भी तरह का ट्रांसफर NEFT, RTGS, IMPS आदि के जरिए करना चाहते हैं तो आपके लिए आईएफएससी कोड बहुत जरूरी हो जाता है।

Tracking Transactions

भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा सभी बैंकों के द्वारा किए जाने वाले Transactions को नियमित रूप से रिकॉर्ड किया जाता है।

इसके लिए RBI आईएफएससी कोड को इस्तेमाल करता है इसके इस्तेमाल से फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया में धोखाधड़ी की संभावनाएं कम हो जाती है।

Identity Verification

इस कोड की मदद से आप किसी भी बैंक के बारे में जान सकते हैं साथ ही वह किस शाखा से संबंधित है इस बारे में भी पता कर सकते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बैंकों के अलग-अलग शाखाओं की पहचान इसी Code के जरिए की जाती है इस कोड से Customers को भी फायदा मिलता है।

Error Elimination

अगर आप इस कोड को इस्तेमाल करते होगे फंड ट्रांसफर करते हैं तो इससे गलती होने की संभावना ना के बराबर हो जाती है।

क्योंकि जब आप बैंक जा कर या फिर ऑनलाइन तरीके से फंड ट्रांसफर करते हैं तो आपको इस खाते में फंड ट्रांसफर करना होता है उसकी ब्रांच से संबंधित है आईएफएससी कोड डालना पड़ता है।

पैसे स्थानांतरण में आईएफएससी कोड कैसे इस्तेमाल होता है

जब आप एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेजना चाहते हैं या फिर किसी दूसरे खाते से अपने खाते में पैसे प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बैंक खाता नंबर, खाता धारक का नाम के साथ आईएफएससी कोड भी दर्ज करना पड़ता है।

जब आप किसी भुगतान ऐप की मदद से ऑनलाइन लेनदेन करते हैं और वहां पर UPI इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस Code को डालने की जरूरत नहीं पड़ती है।

लेकिन अगर आप RTGS, IMPS, NEFT जैसे तरीकों से मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको अन्य सभी जानकारी दर्ज करने के साथ आईएफएससी कोड भी डालना पड़ता है।

इस तरह के ट्रांजैक्शंस बिना आईएफएससी कोड के द्वारा नहीं किए जा सकते हैं क्योंकि इस कोड की मदद से ही आप जिस भी ब्रांच, या खाते में पैसे डालना चाहते हैं उसकी पहचान की जाती है। “How to Find IFSC Code of Bank of Baroda, State Bank of India (SBI), Indian bank, Canara Bank, Punjab National Bank, Union Bank of India, Allahabad Bank, Bank of India, Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, UCO Bank, Kotak Mahindra Bank, Bank of Maharashtra, Syndicate Bank, Indusind Bank, Aryavart Bank, etc.”

आईएफएससी कोड का महत्व

बैंकिंग सेक्टर में आईएफएससी कोड का बहुत महत्व है इसके जरिए ही बहुत सारे महत्वपूर्ण काम किए जाते हैं इसके महत्व को नीचे कुछ बिंदुओं के आधार पर बताया गया है।

  • आईएफएससी कोड के द्वारा एक विशिष्ट बैंक की विशेष शाखा की पहचान की जाती है इससे किसी भी तरह के फंड्स ट्रांसफर में धोखाधड़ी के संभावनाएं कम हो जाती हैं।
  • फंड ट्रांसफर करने के लिए खाताधारक को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है अगर आपको दूसरे व्यक्ति की शाखा के आईएफएससी कोड के बारे में जानकारी है तो आप उसकी सहायता से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • आईएफएससी कोड की मदद से सभी तरह के डिजिटल भुगतान किए जा सकते हैं।
  • भारत का रिजर्व बैंक इस Code का प्रयोग सभी तरह के लेनदेन को ट्रैक करने के लिए करता है इसकी Errors की संभावना कम हो जाती है।

IFSC Code कैसे काम करता है

यह Code किस तरीके से काम करता है इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए एक उदाहरण की मदद लेते हैं जिसे पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह समझ जाएंगे कि यह Code बैंकिंग लेनदेन में किस तरह काम करता है।

केनरा बैंक की चंडीगढ़ शाखा के लिए आईएफएससी कोड CNRB0001995 है इस कोड में पहले चार अक्षर CNRB किसी बैंक के बारे में जानकारी देते हैं जो कि केनरा बैंक है।

इस कोड में पांचवा अंक शून्य है जो कि भविष्य के लिए निर्धारित है आगे आप देखते हैं इस कोड में अंतिम 6 अंक 001995 है जो भारतीय रिजर्व बैंक को बिना किसी त्रुटि के बैंक की शाखा को पहचानने में मदद करता है।

चलिए अब समझते हैं कि यह कोड आखिर किस तरह काम करता है जब किसी भुगतान कर्ता को फंड ट्रांसफर शुरू किया जाता है तो उसे खाता संख्या और साथ में आईएफएससी कोड दिया जाता है।

अब जो भी व्यक्ति फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करता है उन्हें सभी Details बताने के बाद पैसा खाता धारक को भेज दिया जाता है इस तरह आईएफएससी कोड किसी भी तरह के लेनदेन में गलतियों से बचने में मदद करता है।

Funds Transfer करने के साथ-साथ आप आईएफएससी कोड का इस्तेमाल Net Banking के जरिए Insurance और Mutual Funds खरीदने में कर सकते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक का National Clearing Cell सभी तरह के लेनदेन पर नजर बनाए रखता है और IFSC Code RBI को लेनदेन को ट्रैक करने में मदद करता है और बिना किसी गलती के पैसे ट्रांसफर भी करता है।

Indian Financial System Code की जरूरत

आईएफएससी कोड की जरूरत ग्राहक के साथ-साथ भारत के केंद्रीय बैंक को भी होती है क्योंकि यह कोड RBI को बिना किसी भूल के बैंकिंग लेनदेन की निगरानी करने में मदद करता है।

एक साधारण सा 11 अंकों का आईएफएससी कोड Reserve Bank Of India को NEFT, RTGS और IMPS के द्वारा किए जाने वाले सभी वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करने, उनकी निगरानी करने, और उन्हें लगातार बनाए रखने में सहायता करता है।

बैंक के ग्राहकों के लिए यह कोड और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि अगर आपके पास आईएफएससी कोड नहीं है तो आप किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर नहीं कर सकते।

अलग अलग Electronic Funds Transfer Methods के द्वारा एक खाते से दूसरे खाते में पैसे स्थानांतरित करने के लिए आईएफएससी कोड बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। “How to Find IFSC Code of Bank of Baroda, State Bank of India (SBI), Indian bank, Canara Bank, Punjab National Bank, Union Bank of India, Allahabad Bank, Bank of India, Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, UCO Bank, Kotak Mahindra Bank, Bank of Maharashtra, Syndicate Bank, Indusind Bank, Aryavart Bank, etc.”

IFSC Code Format

दोस्तों यह एक ऐसा Alpha Numeric Code होता है जो अक्षरों और अंको से बना होता है इसमें सभी की संख्या 11 होती है इस Code में अक्षर और अंक क्या-क्या परिभाषित करते हैं इसके बारे में नीचे बताया है।

  • पहले चार अक्षर बैंक का नाम बताते हैं
  • पांचवा अंक शून्य होता है जो भविष्य के लिए निर्धारित किया जाता है।
  • कोड के अंतिम 6 अंक बैंक की शाखा के बारे में जानकारी देते हैं।

बैंक खाते से आईएफएससी कोड की मदद से पैसे ट्रांसफर कैसे करें।

अगर आप अपने बैंक खाते से आईएफएससी कोड के द्वारा पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इस बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है।

  • अगर आप आईएफएससी कोड का इस्तेमाल करते हुए पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप Net Banking शुरू करेंगे।
  • इसके लिए आप बैंक की शाखा जाएं और वहां पर अधिकारी से इस बारे में बात करें।
  • जब आपकी Net Banking शुरू हो जाए तब Id और Password दे दिए जाएंगे फिर आप उनकी मदद से अपनी नेट बैंकिंग में Log In कर सकते हैं।
  • अब आप जिसके भी खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका नाम, खाता नंबर और उसकी ब्रांच से संबंधित आईएफएससी कोड का विवरण दर्ज करेंगे।
  • इस तरह आप रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे इस पूरी प्रक्रिया को होने में 12 घंटे का समय लग सकता है।
  • अब आप अपने बैंक की वेबसाइट पर विजिट करेंगे Net Banking Portal पर जाकर उसमें Log In करेंगे।
  • अब आपको आगे Funds Through NEFT का विकल्प चुनना है आप जितना भी पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे दर्ज करेंगे।
  • इस तरह आप आईएफएससी कोड की मदद से Net Banking को Use करते हुए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Mobile Banking से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

  • अगर आप जिस व्यक्ति को मोबाइल बैंकिंग की मदद से आईएफएससी कोड का इस्तेमाल करते हुए पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर उसके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  • अगर व्यक्ति का मोबाइल नंबर उसके खाते से लिंक है तब आप जिस भी बैंक को इस्तेमाल करते हैं उसके एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करेंगे।
  • आप अपना खाता बनाकर सभी जरूरी विवरण दर्ज करेंगे।
  • अब आपको पैसे भेजने के लिए IMPS विकल्प का चुनाव करना है।
  • अब आप जिस भी व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं उसका नाम, खाता संख्या और आईएफएससी कोड दर्ज करने के बाद वह राशि दर्ज करेंगे जितनी भेजना चाहते हैं।
  • Confirmation के बाद आपको Mpin दर्ज करना होगा उसके बाद पैसे सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो जाएंगे।

How to Find IFSC Code of Bank of Baroda, State Bank of India (SBI), Indian bank, Canara Bank, Punjab National Bank, Union Bank of India, Allahabad Bank, Bank of India, Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, UCO Bank, Kotak Mahindra Bank, Bank of Maharashtra, Syndicate Bank, Indusind Bank, Aryavart Bank, etc.

आईएफएससी कोड कैसे पता करें

बहुत सारे लोगों को अपने बैंक की शाखा के आईएफएससी कोड के बारे में जानकारी नहीं होती है अगर आप जानना चाहते हैं तो इसके बारे में हम आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके बताएंगे।

आईएफएससी कोड को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से पता कर सकते हैं यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आपको बैंक जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।

ऑफलाइन तरीके (Online Method for Find IFSC Code Offline)

यह IFSC कोड पता करने का सबसे आसान तरीका है अगर आप कम पढ़े लिखे हैं या आपको ऑनलाइन तरीकों के बारे में जानकारी नहीं है तो आसानी से ऑफलाइन तरीके से अपनी शाखा के आईएफएससी कोड के बारे में जान सकते हैं।

Chequebook

Cheque के जरिए भुगतान करने के लिए बैंक के द्वारा आपको चेक बुक जारी की जाती है जिसके पहले पेज पर ही आपको आईएफएससी कोड प्रिंटेड दिखाई देता है।

Passbook

बैंक अपने सभी ग्राहकों को पासबुक जारी करता है ताकि वह अपने लेनदेन और Bank Statement के बारे में जानकारी रख सकें जब आप अपने बैंक की पासबुक को ओपन करते हैं तो Left Side में सबसे ऊपर की तरफ आपको IFSC Code दिखाई देता है।

Bank Branch

अगर आपके पास चेक बुक और पास बुक नहीं है और आप Code के बारे में पता करने के ऑनलाइन तरीके नहीं जानते तो आप अपने बैंक की शाखा जा सकते हैं और वहां पर अधिकारियों से बात करके आईएफएससी कोड के बारे में पता कर सकते हैं।

How to Find IFSC Code of Bank of Baroda, State Bank of India (SBI), Indian bank, Canara Bank, Punjab National Bank, Union Bank of India, Allahabad Bank, Bank of India, Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, UCO Bank, Kotak Mahindra Bank, Bank of Maharashtra, Syndicate Bank, Indusind Bank, Aryavart Bank, etc.

ऑनलाइन तरीके (Online Method for Find IFSC Code Online)

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपने कार्यों को निपटाने के लिए बैंक नहीं जाना चाहते ऐसे लोगों को हम Online IFSC Code पता करने के बारे में जानकारी देंगे।

Net Banking

नेट बैंकिंग के द्वारा आप अपनी शाखा के आईएफएससी कोड के बारे में जानकारी ले सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले आपको अपने बैंक में नेट बैंकिंग शुरू करनी पड़ती है।

फिर आप ID और Password की मदद से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Net Banking Portal को Select करके आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं।

Mobile Banking

मोबाइल बैंक की मदद से भी आप इस कोड के बारे में जानकारी ले सकते हैं इसके लिए आप को जिस भी बैंक को Use करते हैं उसके मोबाइल बैंकिंग शुरू करनी पड़ेगी।

फिर आप अपने व्हाट्सएप नंबर के जरिए मैसेज कर सकते हैं यहां पर आपको बैंक के द्वारा आपके आईएफएससी कोड के बारे में बता दिया जाएगा।

Bank की Official Website

आप अपने बैंक की Official Website विजिट करके भी इस IFSC Code के बारे में पता कर सकते हैं।

RBI की Official Website

अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से अपनी शाखा के आईएफएससी कोड के बारे में पता नहीं कर पा रहे हैं तो आप भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर इस बारे में निश्चित रूप से जानकारी ले सकते हैं।

How to Find ifsc code of bank of baroda | ifsc code of sbi | ifsc code of indian bank | ifsc code of canara bank | ifsc code punjab national bank | ifsc code union bank | ifsc code allahabad bank | ifsc code bank of India | ifsc code for union bank of India | ifsc code of state bank of India | ifsc code axis bank | ifsc code of icici bank | ifsc code of hdfc bank | ifsc code uco bank | ifsc code kotak mahindra bank | ifsc code bank of Maharashtra | ifsc code syndicate bank | ifsc code indusind bank | aryavart bank ifsc code

संबंधित प्रश्न (FAQ’s Relates to IFSC Code)

What Is IFSC Code Of Bank?

किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड उस बैंक और उसकी शाखा के बारे में बताता है यह 11 अंकों का एक Alpha Numeric Code होता है।

How To Find Bank By IFSC Code?

The Economics Times की वेबसाइट पर जाकर आप आईएफएससी कोड दर्ज करने के बाद Get Details वाले बटन पर क्लिक करके अपने बैंक के बारे में पता कर सकते हैं।

What Is IFSC Code Example?

PUNB0367000, PayTm0123456, CNRB0001995 अलग-अलग बैंकों के आईएफएससी कोड के उदाहरण है।

Is IFSC Code Same As Swift Code?

नहीं आईएफएससी कोड, स्विफ्ट कोड के जैसा नहीं है यह दोनों को अलग-अलग उद्देश्यों के लिए प्रयोग किए जाते हैं।

What Is The Purpose Of IFSC Code?

आईएफएससी कोड को बैंक शाखा की पहचान करने, RBI को सभी तरह के लेनदेन पर नजर बनाए रखें व उन्हें ट्रैक करने, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की मदद से पैसे ट्रांसफर करने और सभी इलेक्ट्रॉनिक फंड के माध्यम से मनी ट्रांसफर करने के उद्देश्यों के लिए बनाया गया है।

Is It Safe To Share IFSC Code of SBI?

आईएफएससी कोड को साझा करने में कोई समस्या नहीं है आप इसे बिना जोखिम की संभावनाओं के शेयर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – ICICI Zero Balance Account Opening Online Free 2022

निष्कर्ष (Conclusion)

आज की पोस्ट के माध्यम से हमने आपको “IFSC Code of Bank of Baroda, State Bank of India (SBI), Indian bank, Canara Bank, Punjab National Bank, Union Bank of India, Allahabad Bank, Bank of India, Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, UCO Bank, Kotak Mahindra Bank, Bank of Maharashtra, Syndicate Bank, Indusind Bank, Aryavart Bank, etc.” के संबंध में हर एक तरह की जानकारी दी है साथ ही उन तरीकों के बारे में बताया है जिनसे आप अपनी बैंक की शाखा के आईएफएससी कोड के बारे में पता कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप ज्यादा से ज्यादा इसे शेयर करेंगे इस पोस्ट के संबंध में अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताएं।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!