NESFB Net Banking Login and Registration Process Step By Step | North East Small Finance Bank (NESFB) Net Banking: आज के इस लेख में आपका स्वागत है, दोस्तों आपने नेट बैंकिंग के बारे में जरूर सुना होगा, नेट बैंकिंग के जरिए आप अपने मोबाइल से अपने बैंक अकाउंट की बहुत सारी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।
अगर आपके पास Nesfb बैंक अकाउंट है और आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस लेख में एनइएसएफबी नेट बैंकिंग के बारे में विस्तार से बताया गया है।
लेकिन आप इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे, ताकि आपको पूरी जानकारी सही से पता चल सके, तो चलिए अब हम आज के इस लेख को शुरू करते हैं और आपको पूरी जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार से देते हैं।
Nesfb Net Banking
एनइएसएफबी नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एनइएसएफबी बैंक में अकाउंट होना चाहिए।
अगर आपके पास एनइएसएफबी बैंक में अकाउंट है, तो आप नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करके अपने मोबाइल से एनइएसएफबी नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, पासवर्ड बदलना, यूजर आईडी बदलना आदि कई कार्य कर सकते हैं।
चलिए अब हम एनइएसएफबी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के बारे में जानते हैं, उसके बाद हम एनइएसएफबी नेट बैंकिंग लॉगिन, कस्टमर आईडी बदलने, पासवार्ड बदलने आदि के बारे में जानेंगे।
NESFB Net Banking Registration
एनइएसएफबी नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
Step-1:
सबसे पहले आपको गूगल पर “एनइएसएफबी नेट बैंकिंग” लिखकर सर्च करना है।
उसके बाद आपके सामने सबसे ऊपर एनइएसएफबी नेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगी, आपको वेबसाइट पर क्लिक करना है।
Step-2:
वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आप एनइएसएफबी के ऑफिशियल नेट बैंकिंग पेज पर पहुंच जाएंगे, उसके बाद आपको “न्यू यूजर साइन अप” पर क्लिक करना है।
Step-3:
न्यू यूजर साइन अप पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नेट बैंकिंग की सभी टर्म्स एंड कंडीशन दिख जाएगी, आपको वह टर्म्स एंड कंडीशन पढ़कर “yes” के ऑप्शन को ऑन करना है, और उसके बाद आपको “सबमिट” पर क्लिक करना है।
Step-4:
उसके बाद आपको अपनी “कस्टमर आईडी” डालनी है और “कंटिन्यू” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-5:
उसके बाद आपके सामने ओटीपी डालने का ऑप्शन आएगा, उसमें आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर आई “ओटीपी” डालनी है।
Step-6:
उसके बाद आपको अपनी बेसिक डीटेल्स डालनी है, जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि और कंटिन्यू करना है।
Step-7:
उसके बाद आपको नया पासवर्ड डालने का ऑप्शन दिख जाएगा, वहां पर आपको अपना मजबूत और नया पासवर्ड डालना है और “कंफर्म” कर देना है।
उसके बाद एनइएसएफबी नेट बैंकिंग में आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा, फिर आप नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करके एनइएसएफबी नेट बैंकिंग में लॉगिन करके नेट बैंकिंग की सभी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं। “NESFB Net Banking Login and Registration Process Step By Step”
इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?
Nesfb Net Banking Login
अगर आप एनइएसएफबी नेट बैंकिंग में लॉगिन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-
Step-1:
सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके “एनइएसएफबी नेट बैंकिंग” लिखकर सर्च करना है।
Step-2:
उसके बाद आपके सामने सबसे ऊपर एनइएसएफबी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगी, आपको उस पर क्लिक करना है।
Step-3:
उसके बाद आपको “यूजर आईडी” डालने का ऑप्शन दिखेगा, आपको अपने यूजर आईडी डालनी है और “कंटिन्यू टू लॉगिन” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-4:
कंटिन्यू टू लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा, आपको अपना पासवर्ड डालना है और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उसके बाद आप नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाएंगे, उसके बाद आप नेट बैंकिंग की सभी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं। “NESFB Net Banking Login and Registration Process Step By Step”
NESFB User ID कैसे बदलें?
अगर आप एनइएसएफबी नेट बैंकिंग की यूजर आईडी बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :-
Step-1:
सबसे पहले आपको गूगल पर “एनइएसएफबी नेट बैंकिंग लिखकर सर्च करना है, उसके बाद आपको सबसे पहली वेबसाइट एनइएसएफबी नेट बैंकिंग दिख जाएगी, आपको उस पर क्लिक करना है।
Step-2:
उसके बाद आपको “फॉरगोट यूजर आईडी” का ऑप्शन दिख जाएगा, आपको फ़ॉरगोट यूजर आईडी पर क्लिक करना है।
Step-3:
उसके बाद आपको अपनी कस्टमर आईडी डालनी है और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-4:
उसके बाद आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी, आपको वह ओटीपी डालनी है, उसके बाद आपको नई यूजर आईडी डालनी है और कंफर्म पर क्लिक करना है।
इस तरह आप अपनी एनइएसएफबी नेट बैंकिंग की यूजर आईडी को आसानी से बदल सकते हैं। “NESFB Net Banking Login and Registration Process Step By Step”
इसे भी पढ़े – बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
Nesfb Net Banking का पासवर्ड कैसे बदलें?
अगर आप एनइएसएफबी नेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप एनइएसएफबी नेट बैंकिंग का पासवर्ड आसानी से बदल सकते हैं।
Step-1:
सबसे पहले आपको गूगल पर “एनइएसएफबी नेट बैंकिंग” लिखकर सर्च करना है और उसके बाद आपको पहली वेबसाइट पर क्लिक करके एनइएसएफबी नेट बैंकिंग के ऑफिशियल लॉगिन पेज पर पहुंच जाना है।
Step-2:
उसके बाद आपके सामने यूज़र आईडी डालने का ऑप्शन आएगा, आपको यूजर आईडी डालकर “कंटिन्यू टू लॉगिन” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-3:
उसके बाद आपको सामने फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन दिख जाएगा, आपको “फॉरगोट पासवर्ड” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-4:
फ़ॉरगोट पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी सही “यूजर आईडी” डालनी है और “कंटिन्यू” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-5:
उसके बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी, आपको वह “ओटीपी” डालनी है।
Step-6:
उसके बाद आप पासवर्ड बदलकर क्या पासवर्ड रखना चाहते हैं, आपको वह “नया पासवर्ड” डालना है और कंफर्म करना है, जिससे आपका नया पासवर्ड सेट हो जाएगा और आप उस पासवर्ड के जरिए एनइएसएफबी नेट बैंकिंग में लॉगिन कर पाएंगे। “NESFB Net Banking Login and Registration Process Step By Step”
Nesfb Net Banking से बैलेंस चेक कैसे करें?
अगर आप एनइएसएफबी नेट बैंकिंग के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो यह भी बिल्कुल आसान है, इसके लिए आपको सबसे पहले एनइएसएफबी नेट बैंकिंग में लॉगिन करना है।
उसके बाद आपको नेट बैंकिंग के सेक्शन में बैलेंस इंक्वायरी का ऑप्शन दिख जाएगा, आपको “बैलेंस इंक्वायरी” के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इससे आपके अकाउंट का बकाया बैलेंस आपके सामने आ जाएगा, इस तरह आप कभी भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।
Nesfb Net Banking से सभी सेवाओं का फायदा कैसे उठाएं?
एनइएसएफबी नेट बैंकिंग की सभी सेवाओं का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले एनइएसएफबी नेट बैंकिंग में लॉगिन करना है।
उसके बाद आपको “नेट बैंकिंग के सेक्शन” में जाना है, जहां पर आपको फंड ट्रांसफर, अपने कार्ड को ऑन या ऑफ करना, अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट जानना आदि कई ऑप्शन दिख जाएंगे।
उनमें से आप किसी भी सेवा का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको उस पर क्लिक करना होगा, इस तरह आप एनइएसएफबी नेट बैंकिंग की किसी भी सेवा का फायदा आसानी से उठा सकते हैं। “NESFB Net Banking Login and Registration Process Step By Step”
FAQ’s
तो चलिए दोस्तों अब हम इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-
Nesfb Net Banking Registration कैसे करें?
इसके लिए आपको गूगल पर “एनइएसएफबी नेट बैंकिंग” लिखकर सर्च करना है, उसके बाद आपके सामने एनइएसएफबी नेट बैंकिंग की पहली वेबसाइट आएगी, आप उस पर क्लिक करके एनइएसएफबी नेट बैंकिंग में आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
NESFB Customer ID
अगर आप अपनी एनइएसएफबी अकाउंट की कस्टमर आईडी जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपनी बैंक अकाउंट की पासबुक और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं, उन पर खातधारक के बैंक अकाउंट की कस्टमर आईडी लिखी होती है।
Nesfb Customer CARE Number
Nesfb का टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800-121-1905 है।
इसे भी पढ़े – RBL Credit Card Customer Care Number Free 2022
निष्कर्ष
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा दिया गया जानकारी पसंद आया होगा और आपको “NESFB Net Banking Login and Registration Process Step By Step” से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी, लेकिन अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
इसके अलावा जिसके पास Nesfb बैंक अकाउंट हैं, उसके साथ यह लेख जरूर साझा करें, ताकि उनको Nesfb Bank में Netbanking के इस्तेमाल के बारे में अच्छे से पता चल सके।