PF Account Me Bank Account Kaise Change Kare?: दोस्तों आज के इस लेख में आपका स्वागत है, जो लोग सरकारी संस्थाओं या किसी प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं, उनमें से ज्यादात्तर लोगों का pf account जरूर होता है और ऐसे pf account से उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट भी जुड़ा होता हैं और अगर कोई व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट को बदल लेता है, तो उसे pf account में भी बैंक अकाउंट बदलने की आवश्यकता होती है।
आज के इस लेख में हम pf account me bank account kaise change kare? इसके बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जानेंगे, इसलिए यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है।
लेकिन आप इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें, ताकि आपको PF Account Me Bank Account Kaise Change Kare? के बारे में अच्छे से पता चल सके, तो चलिए अब हम आज के इस लेख को शुरू करते हैं।
PF Account में Bank Account कैसे Change करें?
दोस्तों pf account में बैंक अकाउंट बदलना बहुत ही आसान है, नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करके आप pf account में बहुत ही आसानी से बैंक अकाउंट बदल सकते हैं।
Step-1:- Unified portal member login लिखकर सर्च करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके “Qunified portal member login” लिखकर सर्च करना है।
उसके बाद आपके सामने यूनिफाइड पोर्टल मेंबर लॉगइन की वेबसाइट सबसे ऊपर आ जाएगी, आपको उस पर क्लिक करना है।
उसके बाद आप pf account के login पेज पर पहुंच जाएंगे, आप चाहे तो सीधा इस नीले »लिंक« पर क्लिक करके भी pf account के login पेज पर पहुंच सकते हैं।
Step-2:- UAN नंबर और पासवर्ड से login करें
लॉगिन पेज पर पहुंचने के बाद आपको UAN नंबर और पासवर्ड डालने का ऑप्शन दिखेगा, UAN नंबर के ऑप्शन में आपको अपना “12 अंको का UAN नंबर” डालना है, उसके बाद आपको अपना “पासवर्ड” डालना है।
पासवर्ड के ऑप्शन के नीचे आपको कैप्चा कोड दिखेगा, जो आपको नीचे दिए गए “कैप्चा कोड” के box में डालना है।
उसके बाद आपको sign up के ऑप्शन पर क्लिक करना है, sign up पर क्लिक करने के बाद आपका pf account login हो जाएगा। “PF Account Me Bank Account Kaise Change Kare?”
Step-3:- Menu सेक्शन में जाकर manage चुनें
pf account में login करने के बाद आपको menu का ऑप्शन दिखेगा, आपको “menu” के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन खुल जाएंगे, जिनमें आपको manage का ऑप्शन भी दिखेगा, फिर आपको “manage” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-4:- KYC पर क्लिक करें
मैनेज के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद भी आपके सामने कई और ऑप्शन खुलेंगे, जिनमें से आपको “KYC” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-5:- Bank का ऑप्शन चुनें
KYC के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सामने Bank, Adhar, Pan और Passport के ऑप्शन दिखेंगे, आपको “Bank” पर क्लिक करना है। “PF Account Me Bank Account Kaise Change Kare?”
Step-6:- Bank Account की डिटेल्स डालें
Bank के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना वह “नाम” डालना है, जो आपके बैंक अकाउंट में है, उसके बाद आपको अपने “बैंक अकाउंट का नंबर” दो बार डालना है, बैंक अकाउंट का नंबर डालने के बाद आपको अपने बैंक का “IFSC code” डालना है।
बैंक अकाउंट का नंबर और IFSC code डालने के बाद आपके सामने Verify IFSC का ऑप्शन आएगा, फिर आपको “Verify IFSC” पर क्लिक करना है।
बैंक अकाउंट का नंबर और IFSC code डालकर Verify IFSC डालने के बाद आपको “Save” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-7:- आधार कार्ड से Verify नंबर पर आई ओटीपी डालें
Save के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके pf account में जो आधार कार्ड लिंक है, उस आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी, आपको वह “ओटीपी” डालनी है और ओटीपी डालने के बाद आपको “सबमिट” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
ओटीपी सबमिट करने के बाद आपके pf account में बैंक अकाउंट बदलने में थोड़ा बहुत समय भी लग सकता है और जब आपके pf account में बैंक अकाउंट अपडेट हो जाएगा, तो आपको मैसेज के जरिए सूचना भी दे दी जाएगी।
इसे भी पढ़े – मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें | All Banks Balance Enquiry Number Free 2022
FAQ’s
तो चलिए दोस्तों अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं। “PF Account Me Bank Account Kaise Change Kare?”
क्या मैं पीएफ में बैंक खाता बदल सकता हूं?
जी हां, आप ऑनलाइन ही अपने pf account में login करके बैंक खाता बदल सकते हैं, इस लेख में ऊपर आपको पीएफ में बैंक खाता बदलने की जानकारी विस्तार से मिल जाएगी।
PF account में bank account update होने में कितना समय लगता है?
pf account में बैंक अकाउंट अपडेट होने में 1 मिनट से भी कम समय लगता है।
PF account में bank account update करने के लिए क्या आवश्यक है?
pf account में bank account update करने के लिए आपके पास आपके pf account से link आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए, क्योंकि pf account में bank account update करते समय उस नंबर पर एक ओटीपी आएगी, और उस ओटीपी के बिना pf account में bank account update नहीं किया जा सकता।
इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?
निष्कर्ष
आशा करता हूं की आपको हमारी जानकारी “PF Account Me Bank Account Kaise Change Kare?” करने से संबंधित सारे तरीके का पता चल गया होगा।
अगर आपको हमारे इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट में सोना पूछ सकते हैं और जिन लोगों को भी अपने पीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट को अपडेट करवाना है।
उनके पास हमारे आर्टिकल को जरूर भेजें ताकि उन्हें भी पता चल पाएगी पीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट कैसे अपडेट करते हैं।