Pnb Balance Check Number Free 2023 | पीएनबी (PNB) बैलेंस इन्क्वायरी नंबर

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Pnb Bank Balance Check Number By Missed Call, Mini Statement | Pnb Account Balance Check Number (Pnb Balance Check Karne Ka Number): तो दोस्तों आपको यह तो पता होगा कि हर बैंक अपने ग्राहकों के लिए घर बैठे अपना बैलेंस जानने के लिए कई सेवाएं और तरीके देता है, इसी तरह आप पंजाब नेशनल बैंक भी अपने ग्राहकों को घर बैठे मोबाइल से अपना बैलेंस चेक करने के लिए कई सुविधाएं देता है।

आज हम आपको यही बताएंगे कि आप Pnb Balance Check Number और अन्य कई तरीकों से घर बैठे अपने मोबाइल का प्रयोग करके pnb bank account का balance आसानी से कैसे जान सकते हैं?

मुझे विश्वास है अगर आप इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं तो आप आपको अपने pnb bank का balance check करने के बहुत सारे तरीके पता चल जाएंगे, तो चालिए pnb balance check number को शुरु करते हैं।

Pnb Bank Balance Check Number By Missed Call, Mini Statement | Pnb Account Balance Check Number (Pnb Balance Check Karne Ka Number)

Pnb Balance Check Number

Table of Contents

तो दोस्तों अगर आप pnb balance घर बैठे अपने मोबाइल से पता करना चाहते हैं तो आप pnb balance check number, पासबुक, ATM Card, UPI, USSD और अन्य कई तरीकों से आसानी से जान सकते हैं, चलिए अब यह जानते हैं कि इन सभी तरीकों का प्रयोग कैसे करना है और घर बैठे आप अपने मोबाइल से अपना pnb bank balance कैसे पता लगाएंगे।

Pnb Balance Check Number for Miss Call?

अगर आपका pnb bank में अकाउंट है और आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस घर बैठे जानना चाहते हैं, तो miss call से अपने बैंक अकाउंट का balance जानना सबसे आसान रहेगा, अगर आप miss call से अपने bank account का balance जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी points को अच्छे से follow करें।

Miss call से pnb bank का balance जानना बिल्कुल फ्री होता है, इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से register कर लेना है।

उसके बाद आपको रजिस्टर किए गए नंबर से 1800 180 2223 (Toll-free) पर call करनी है, Call करते ही आपकी call कट हो जाएगी, उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक अकाउंट के बकाया balance का massage भेज दिया जाएगा।

अगर आप अपने बैंक से रजिस्टर नंबर से कॉल नहीं करेंगे तो आप इस सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे, अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से रजिस्टर नहीं है तो आप अपनी बैंक शाखा से संपर्क करके अपने मोबाइल नंबर को बैंक से रजिस्टर करवा सकते हैं, Miss call से आप बिना स्मार्टफोन ही अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। “Pnb Bank Balance Check Number By Missed Call, Mini Statement | Pnb Account Balance Check Number (Pnb Balance Check Karne Ka Number)”

इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?

Pnb Balance Check Number for SMS?

अगर pnb bank का balance SMS से जानना चाहते हैं तो यह भी miss call की तरह ही बिल्कुल आसान है और SMS के जरिए भी आप बिना स्मार्टफोन अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस घर बैठे आसानी से जान सकते हैं, इस सेवा का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए points को अच्छे से follow करें।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 5607040 पर एक Massage भेजना है, जिसमें “BAL <SPACE> 16 अंको का Account number” लिखना है उदाहरण के लिए अगर आपके बैंक अकाउंट का नंबर 6666555544443333 है तो आपको “BAL 6666555544443333” लिखकर 5607040 पर भेज देना है।

Massage भेजने के कुछ ही सेकेंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर pnb bank की तरफ से massage आएगा, जिसमें आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस साफ लिखा होगा।

आप अपने pnb bank का balance SMS से जानना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर नंबर की ज़रूरत होगी, रजिस्टर किए गए नंबर से ही आप SMS से अपने बैंक का बैलेंस जान सकते हैं, अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर नहीं है तो आप अपने नजदीकी शाखा से नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं।

Pnb Bank का Balance Passbook से कैसे जानें?

जब भी कोई व्यक्ति किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाकर आता है, उस समय बैंक शाखा द्वारा आपको एक पासबुक दी जाती है, पासबुक के जरिए आप अपने बैंक के कई कार्य कर सकते हैं और pnb bank का balance passbook से जानना भी बिल्कुल आसान है।

PNB bank ही नहीं बल्कि किसी भी बैंक अकाउंट के बैलेंस को पासबुक से जानने के लिए आपको पासबुक लेकर अपने बैंक की शाखा में जाना होता है, उसके बाद आपको बैंक अकाउंट manager को अपनी पासबुक दिखानी होती है, उसके बाद आपको manager आपके अकाउंट का balance बता देगा।

आप चाहें तो अपनी पासबुक दिखाकर मैनेजर से Bank statement जैसी कई बातों की पुछताछ कर सकते हैं।

Pnb Bank का Balance ATM Card से कैसे जानें?

अगर आप अपने ATM card से अपने अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते हैं, तो आपको किसी भी ATM में जाना है और अपने कार्ड को स्वाइप करना है।

स्वाइप करने के बाद आपको अपने card का 4 digit पिन डालना हैं, फिर आपको सामने कई ऑप्शन दिखेंगे, आपको balance enquiry पर क्लिक करना फिर आपके अकाउंट का बैलेंस आपको दिख जाएगा, ATM से आप balance enquiry की जगह आप जो जानना चाहते हैं, वह ऑप्शन चुन सकते हैं जैसे mini statement वगेरह। “Pnb Bank Balance Check Number By Missed Call, Mini Statement | Pnb Account Balance Check Number (Pnb Balance Check Karne Ka Number)”

इसे भी पढ़े – Union Bank Balance Enquiry Number Free 2022 | यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक करने का नंबर

Pnb Bank का Balance UPI ID से जानें?

pnb bank का balance UPI ID से जानना भी सबसे आसान रहता है, UPI ID से आप किसी भी बैंक अकाउंट के बैलेंस को कहीं पर भी और कभी भी आसानी से जान सकते हैं, upi ID से बैंक अकाउंट के बैलेंस को जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

Step-1.

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी upi एप्लीकेशन जैसे Google pay, phone pe, paytm, Amazon pay या किसी अन्य को download कर लेना है।

Step-2.

इसके बाद आपको उस एप्लीकेशन में उसी नंबर से रजिस्ट्रेशन कर लेना है, जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हो, जिस मोबाइल में आप upi application में Register कर रहे हैं, उस मोबाइल में वह नंबर यानि सिम होनी बहुत जरूरी है।

Step-3.

रजिस्टर करने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को उस एप्लीकेशन से लिंक करना है, फिर आपको UPI एप्लीकेशन के view account balance वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, इसका प्रयोग आप 24/7 कर सकते हैं और यह बिल्कुल free है।

Pnb Bank का Balance USSD से जानें?

अगर आप ऊपर बताए गए किसी अन्य तरीके के अलावा अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप USSD का प्रयोग कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर के द्वारा *99*42# डायल करना है, इसके बाद आपके सामने bank balance और mini statement चुनने का ऑप्शन आ जाएगा, अब आपको यह टाइप करना है कि bank balance कितने नंबर पर हैं जैसे अगर bank balance 1 नंबर पर और 2 नंबर पर कुछ और है तो आपको 1 टाइप करके send करना है, फिर आपको बैंक अकाउंट का बैलेंस पता चल जाएगा। “Pnb Bank Balance Check Number By Missed Call, Mini Statement | Pnb Account Balance Check Number (Pnb Balance Check Karne Ka Number)”

इसे भी पढ़े – BOB Balance Check Number Free 2022 | बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस जानें

Pnb Bank Balance Check  Number के लिए Mobile Apps?

अगर आप चाहते हैं कि आप pnb के bank apps से अपने अकाउंट का बैलेंस जाने, तो इसके लिए आप PNB One या PNB mPassbook app का प्रयोग कर सकते हैं।

इसके लिए आपको इन apps में अपने उस नम्बर से रजिस्टर करना है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो, इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कभी भी कहीं भी जान सकेंगे, लेकिन कभी-कभी सर्वर डाउन की problam आ सकती है।

Pnb Bank की Mini Statement कैसे Check करें?

अगर आप pnb bank की mini statement check करना चाहते हैं तो आप miss call, sms या कुछ अन्य तरीकों से check कर सकते हैं।

चलिए अब हम सभी तरीकों का प्रयोग कैसे करें यह जानते हैं।

Pnb Bank की Mini Statement Miss Call से कैसे जानें? (PNB Balance Check Number Missed Call)

अगर आप pnb bank की mini statement miss call से जानना चाहते हैं तो आपको 1800 180 2223 पर miss call करनी है, miss call करने के थोड़ी देर बाद ही आपके पास pnb bank की तरफ से एक massage आएगा, जिसमें आपके बैंक की अंतिम 10 transactions होगी।

Miss call करते समय आपको ध्यान रखना है कि miss call आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर mobile number से ही करें।

Pnb Bank की Mini Statement SMS से कैसे जानें?

pnb bank की mini statement SMS से जानने के लिए आपको 5607040 पर ‘MINSTMT + space + 16 अंकों का अकाउंट नंबर’ टाइप करके massage भेजना है, ऐसा करने के तुरन्त बाद आपके mobile number पर आपकी अंतिम 10 transactions का massage भेज दिया जाएगा।

इस नंबर (5607040) पर massage आपको उसी नंबर से भेजना है, जिस नंबर से आपका बैंक अकाउंट लिंक हो तभी आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। “Pnb Bank Balance Check Number By Missed Call, Mini Statement | Pnb Account Balance Check Number (Pnb Balance Check Karne Ka Number)”

इसे भी पढ़े – Axis Bank Customer Care Number Free 2022 (एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर)

Pnb Bank की Mini Statement USSD से कैसे जानें? (PNB Balance Check Number Mini Statement)

अगर आप pnb bank की mini statement USSD से जानना चाहते हैं तो आपके लिए pnb bank की तरफ़ से एक नंबर दिया गया है, जिसके जरिए आप USSD से अपनी bank statement और bank balance check कर सकते हैं, चलिए अब हम जानते हैं कि आप pnb bank की mini statement USSD से कैसे जान सकते हैं।

USSD से बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए आपको आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी, इसके बाद आपको अपने मोबाइल से *99*42# डायल करना है।

फिर आपके सामने bank balance और mini statement चुनने का ऑप्शन आएगा आपको mini statement चुनना है।

फिर आपके पास पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके अकाउंट की अंतिम 10 ट्रांजैक्शन लिखी होगी, इस तरह से आप कभी भी कहीं भी अपने बैंक की मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं, आप अपने स्मार्टफोन या कीपैड वाले मोबाइल में भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

घर बैठे अपने Pnb Bank के ATM को कैसे Block करें?

यह सुविधा हर व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी है इसलिए इस सुविधा का प्रबंध हर बैंक शाखा करती है ताकि उनके खाताधारकों को कभी भी ATM चोरी या गुम होने का नुकसान न उठाना पड़े।

अगर किसी भी pnb bank के खाताधारक का Atm card गुम या चोरी हो जाता है या अन्य किसी कारण से खाताधारक अपना ATM card बंद करना चाहता है, तो उसके लिए pnb bank ने 2 toll-free helpline number 1800 180 2222 और 1800 103 2222 की व्यवस्था कर रखी है।

अगर किसी कारण से यह दोनों नंबर काम नहीं कर रहे हैं तो आप paid number 0120-2490000 पर call करके भी अपने ATM card को बंद करवा सकते हैं।

इन नंबरों पर कॉल करके खाताधारक अपने ATM card को बंद कर सकता है, लेकिन खाताधारक को अपने ATM card को बंद करवाते समय अपना नाम और address जरूर बताना होगा। “Pnb Bank Balance Check Number By Missed Call, Mini Statement | Pnb Account Balance Check Number (Pnb Balance Check Karne Ka Number)”

इसे भी पढ़े – RBL Credit Card Customer Care Number Free 2022

FAQ’S For Pnb Balance Check Number

तो चलिए दोस्तों अब हम pnb balance check number के इस लेख से जुड़े ऐसे सवाल जानते हैं, जो आपके लिए ज़रूरी सिद्ध हो सकते हैं और ये सवाल लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाते हैं।

Miss Call से pnb balance check number के लिए register कैसे करें?

Miss Call से pnb balance check number registration के लिए खाताधारक एक form भरकर उसे शाखा कार्यालय में जमा कर सकते हैं, इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800 180 2223 पर कॉल करके भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता हैं।

मैं अपने फोन पर अपने बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक करूं?

मोबाइल फोन पर अपने pnb खाते के बकाया बैलेंस को चैक करने के बहुत सारे तरीके हैं, आप टोल-फ्री नंबर 1800 180 2223 पर miss call करके, 5607040 पर massage में ‘BAL SPACE 16-डिजिट का अकाउंट नंबर‘ भेजकर, upi id से या अन्य कई तरीकों से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।

क्या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से pnb bank की mini statement प्राप्त कर सकते हैं?

हां बिल्कुल आप PNB mPassbook application के जरिए mini statement देख सकते हैं, अपने mpin का उपयोग करके app में लॉग-इन करें और mini statement वाले ऑप्शन को चुनें, इसमें आप पीछले 10 लेन देन देख सकते हैं।

Pnb Bank की Mini Statement Check Number क्या है?

अपने bank की mini statement की check करने के लिए आप ‘MINSTMT + space + 16 अंकों का अकाउंट नंबरटाइप करके 5607040 पर भेजना है, आप चाहें तो 1800 180 2223 पर miss call करके भी अपने बैंक अकाउंट की mini statement check कर सकते हैं।

क्या पंजाब नेशनल बैंक खाते की बकाया राशि की जांच के लिए कोई SMS शुल्क है?

नहीं, pnb द्वारा sms से रुपए check करने के सुविधा पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाता।

क्या Pnb Bank Balance Number से एक दिन, सप्ताह, माह, वर्ष में पूछताछ की संख्या की सीमा होती है?

फिलहाल कोई पाबंदी नहीं है और यह जांच आप एक दिन में कितनी बार भी कर सकते हैं, लेकिन जब कोई व्यक्ती एक ही मोबाईल से 2 प्रश्न पूछता है, तो उसके बीच का समय कम से कम 45 मिनट होना चाहिए।

इसे भी पढ़े – ICICI Zero Balance Account Opening Online Free 2022

निष्कर्ष

आज आपने जाना कि “Pnb Bank Balance Check Number By Missed Call, Mini Statement | Pnb Account Balance Check Number (Pnb Balance Check Karne Ka Number)” क्या है? और आप किन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने PNB Bank के खाते में कितना बैलेंस है उसका पता लगा सकते है लेकिन अगर अभी भी आपको हमारे इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछ सकते है। हम जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!