PNB WhatsApp Banking Number | PNB Bank Balance Check Whatsapp Number | PNB (Punjab National Bank) Customer Care Whatsapp Number: देश के सरकारी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा और User-friendly Support देने के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा शुरू की गई है।
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत खास है आज हम पीएनबी व्हाट्सएप बैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे।
पंजाब नेशनल बैंक की व्हाट्सएप बैकिंग की सुविधा ऐसे लोग भी ले सकते हैं जिनका पंजाब नेशनल बैंक में खाता नहीं है वह लोग इस सुविधा की मदद से सिर्फ पंजाब नेशनल बैंक की बैंकिंग सर्विस के बारे में जान सकते हैं।
तो आइए सबसे पहले PNB WhatsApp Banking क्या है पर नजर डालते हैं।
PNB (Punjab National Bank) WhatsApp Banking Number क्या है
यह पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा शुरू की गई एक ऐसी सुविधा है जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के रजिस्टर ग्राहक और ऐसे लोग जिनका पंजाब नेशनल बैंक में खाता नहीं है, पंजाब नेशनल बैंक की बैंकिंग सर्विस के बारे में जान सकते हैं।
सभी लोग इस सुविधा का फायदा फ्री में उठा सकते हैं बस उन्हें अपने मोबाइल में पंजाब नेशनल बैंक के व्हाट्सएप बैंक के नंबर को सेव करके व्हाट्सएप पर मैसेज करना होता है।
इस बारे में पंजाब नेशनल बैंक में आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि ग्राहकों को व्हाट्सएप पर पंजाब नेशनल बैंक कि व्हाट्सएप प्रोफाइल के सामने Green Tick को जरूर जांच लेना चाहिए।
इससे यह सुनिश्चित होता है कि यह व्हाट्सएप प्रोफाइल Official Punjab National Bank की है। ऐसे लोग जो पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं वह इसके जरिए अंतिम पांच लेनदेन के बारे में मिनी स्टेटमेंट के बारे में और खाता संबंधी अन्य जानकारी के बारे में पता कर सकते हैं।
PNB क्या है
PNB का पूरा नाम पंजाब नेशनल बैंक है यह भारत का सबसे पुराना प्रमुख बैंक है इसे भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा Scheduled Bank का दर्जा दिया गया है।
11 मई 1894 में पंजाब नेशनल बैंक को लाहौर में पंजीकृत किया गया था अभी यह देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है।
पंजाब नेशनल बैंक को 1969 में 13 अन्य बैंकों के साथ Nationalize किया गया था बैंक की पूरे देश में 4500 से अधिक शाखाएं और 36 लाख से अधिक ग्राहक हैं।
भारत के अलावा इस बैंक की हांगकांग, काबुल, दुबई और शंघाई जैसे शहरों में भी शाखाएं हैं अभी इस बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है केसी चक्रवर्ती PNB के वर्तमान अध्यक्ष है।
इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?
PNB WhatsApp Banking के लाभ (PNB Bank Whatsapp Number)
- इस सुविधा की मदद से आप अपने खाते का बैलेंस 24 घंटे में कभी भी जान सकते हैं।
- पिछले कुछ महीनों के दौरान आपके द्वारा जो भी लेनदेन किया गया है उसका स्टेटमेंट आपको PNB WhatsApp Banking से पता चलता है।
- चेक बुक के लिए आप इसी की मदद से आवेदन कर सकते हैं।
- अपनी चेक बुक की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी कर सकते हैं।
- PNB WhatsApp Banking से आप पिछले 5 लेनदेन की जानकारी ले सकते हैं।
- सभी प्रकार के लोन के बारे में भी आप जान सकते हैं।
- Domestic, International Payment के लिए आप UPI, Net Banking की Settings कर सकते है।
- Punjab National Bank में आप इसकी मदद से रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।
PNB WhatsApp Banking में कौन सी सुविधाएं प्राप्त होगी
- अपने खाते की बैलेंस इंक्वायरी जान सकते हैं।
- आपके द्वारा किए गए अंतिम पांच लेनदेन की जानकारी मिलती है।
- इसकी मदद से आप Stop Check और Check Book Request संबंधित जानकारी ले सकते हैं।
- पिछले 4 महीने का Mini Statement देख सकते हैं।
- नजदीकी बैंक शाखा और एटीएम का पता लगा सकते हैं।
- सभी तरह की Digital Services के बारे में जानकारी मिलती है।
- Personal Loan, Education Loan, Car Loan, House Loan के Plans के बारे में पता कर सकते हैं।
- Credit Card/Debit Card को इस की Help से Block/Unblock कर सकते है
- किसी भी आपात स्थिति में आपको OTP Verification का लाभ भी मिलता है।
- इसकी मदद से आप बाउंस हुए चेक को Stop कर सकते हैं।
Non PNB Customers को कौन सी सुविधा मिलेगी
पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा अपनी व्हाट्सएप बैंकिंग को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के साथ-साथ अन्य लोग भी Use कर सकते हैं।
Non PNB Customers को इससे यह सुविधा मिलती हैं-
- Online Account Opening से लेकर Bank Deposit तक के बारे में पता कर सकते हैं।
- Loan Products और NRI Service के बारे में भी जानकारी मिलती है।
- अपनी लोकेशन के नजदीक बैंक की शाखा और एटीएम मशीन का पता लगा सकते हैं।
- OPT IN और OPT OUT की सुविधा भी मिलती है।
- सभी तरह के Digital Products के बारे में पता कर सकते हैं।
Important Note- पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा अपनी व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लांच किया गया है।
इसके जरिए पंजाब नेशनल बैंक के नए और पुराने कस्टमर्स अपनी वित्तीय जरूरतों को घर बैठे पूरा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – BOB WhatsApp Banking Number Free 2022 | बैंक ऑफ बड़ौदा वॉट्सऐप बैंकिंग नंबर
PNB WhatsApp Banking की घोषणा
दुर्गा पूजा के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस की घोषणा की थी बैंक के आधिकारिक बयान के अनुसार लोगों को सभी तरह की बैंकिंग सुविधाएं घर बैठे मिले इसलिए इसे शुरू किया गया है।
इससे बैंकिंग सेवा लेना सुगम होगा और लोगों का समय भी बचेगा इसकी शुरुआत पंजाब नेशनल बैंक के नए MD और CEO अतुल कुमार गोयल ने की।
PNB Bank WhatsApp Banking Number के लिए Register कैसे करें
- सबसे पहले आपको पंजाब नेशनल बैंक के Official WhatsApp Number को अपने मोबाइल में Save करना है।
- फिर आप अपने व्हाट्सएप के द्वारा उस नंबर पर Hii/Hello लिख कर Send करेंगे।
- अब आपके नंबर पर उन सभी सर्विस की सूची आ जाएगी जो PNB WhatsApp Banking के द्वारा आप को मिलेगी।
- आप उस सूची में से किसी भी सर्विस को जानने के लिए उसके क्रमांक को मैसेज के रूप में टाइप करके भेज सकते हैं।
Video Credit: Advice Express
PNB WhatsApp Banking Number
+919264092640 नंबर पर आप व्हाट्सएप के द्वारा मैसेज कर सकते हैं।
PNB Balance Check WhatsApp Number
जब आप ऊपर दिए गए नंबर पर अपने व्हाट्सएप से जरिए Message करेंगे तो आपके सामने पीएनबी व्हाट्सएप बैंकिंग की पूरी सूची आ जाएगी जिसमें बैलेंस चेक का विकल्प भी होगा।
अब आप उस विकल्प के क्रमांक संख्या को भेज कर अपने खाते के बैलेंस के बारे में जानकारी कर सकते हैं।
PNB Customer Care WhatsApp Number
01202490000 (Paid)
18001802222 (Toll Free)
PNB WhatsApp Banking का फायदा कौन ले सकता है
पंजाब नेशनल बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा का फायदा पंजाब नेशनल बैंक के रजिस्टर ग्राहक के साथ साथ अन्य लोग भी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े – SBI WhatsApp Banking Number | एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर
निष्कर्ष (Punjab National Bank WhatsApp Banking Number)
आज के लेख के द्वारा आपने पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा शुरू की गई नई सुविधा PNB WhatsApp Banking के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है।
इस पोस्ट के द्वारा आज आपने PNB WhatsApp Banking क्या है, PNB WhatsApp Banking Number, PNB WhatsApp Banking के लिए Register कैसे करें और पीएनबी व्हाट्सएप बैकिंग से कौन सी सुविधा मिलेगी के बारे में जाना है।
हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करने में हमारी मदद करेंगे।