RBL Corporate Net Banking Registration Free 2023

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

RBL Bank Corporate Net Banking Login | RBL Net Banking Registration: दोस्तों आज के इस लेख में आपका स्वागत है, कुछ लोगों को आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग के बारे में पता नहीं है, इसीलिए हम आज का यह लेख लेकर आए हैं।

इस लेख में आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन, लॉगिन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर बने रहें, अगर आप इस लेख में अंत तक बने रहते हैं, तो आपको आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

तो चलिए दोस्तों अब हम आज के इस लेख को शुरू करते हैं और आपको पूरी जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार से देते हैं।

RBL Bank Corporate Net Banking Login | RBL Net Banking Registration

Rbl Corporate Net Banking

दोस्तों आप आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग के जरिए बहुत सारी सेवाओं का फायदा घर बैठे अपने मोबाइल से ही उठा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद ही आप कॉरपोरेट नेट बैंकिंग में लॉगिन करके सभी सेवाओं का फायदा उठा पाएंगे।

चलिए अब हम आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के बारे में जानते हैं, उसके बाद आपको कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग में लॉगिन करना और बाकी जानकारी जानेंगे।

Rbl Corporate Net Banking Registration

अगर आपके पास आरबीएल बैंक में अकाउंट है तो आप आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग का फायदा उठा सकते हैं।

अगर आप आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:-

Step-1:

सबसे पहले आपको गूगल पर “Rbl Corporate registration form” लिखकर सर्च करना है।

Step-2:

उसके बाद आपके सामने आरबीएल कॉरपोरेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए पहली वेबसाइट आ जाएगी, आपको उस वेबसाइट पर क्लिक करना है।

RBL Bank Corporate Net Banking Login | RBL Net Banking Registration

Step-3:

वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आरबीएल नेट बैंकिंग कॉरपोरेशन रजिस्ट्रेशन करने वाला फॉर्म आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।

उसके बाद आपको आसपास की किसी दुकान से उस फॉर्म का प्रिंट निकलवाना है।

Step-4:

फॉर्म का प्रिंट निकलवाने के बाद आपको फॉर्म में बैंक शाखा का नाम, ब्रांच नंबर, यूजर आईडी, आपका अकाउंट नंबर आदि डिटेल्स भरनी है।

Step-5:

उसके बाद आपको अपनी बैंक शाखा में जाकर उस फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करवा देना है और बैंक अधिकारी से आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहना है।

उसके बाद बैंक अधिकारी आपके अकाउंट पर कॉरपोरेट नेट बैंकिंग की सेवा के लिए आपका रजिस्ट्रेशन कर देगा।

उसके बाद आप आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग में लॉगिन करके कॉरपोरेट नेट बैंकिंग की सभी सेवाओं का फायदा आसानी से उठा पाएंगे। “RBL Bank Corporate Net Banking Login | RBL Net Banking Registration”

इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?

Rbl Corporate Net Banking Login

अगर आपने आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर लिया, तो आपको आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।

अगर आप आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग में लॉगिन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-

Step-1:

सबसे पहले आपको गूगल पर “RBL corporate net banking login” लिखकर सर्च करना है, उसके बाद आपके सामने आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट दिख जाएगी, आपको उस पहली वेबसाइट पर क्लिक करना है।

वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आप कॉरपोरेट नेट बैंकिंग के ऑफिशियल लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे।

RBL Bank Corporate Net Banking Login | RBL Net Banking Registration

अगर आप सर्च करने की बजाए सीधे कॉरपोरेट नेट बैंकिंग लॉगिन पेज पर पहुंचना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक कर सकते हैं।

Step-2:

Rbl कॉरपोरेट नेट बैंकिंग के लॉगिन पेज पर पहुंचने के बाद आपको अपनी “कॉरपोरेट आईडी या यूजर आईडी” डालनी है और “नेक्स्ट” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

RBL Bank Corporate Net Banking Login | RBL Net Banking Registration

Step-3:

यूज़र आईडी डाल कर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा, आपको कॉरपोरेट नेट बैंकिंग का “पासवर्ड” डालना है और उसके बाद आपको “सबमिट” पर को लेकर देना है।

Step-4:

उसके बाद कॉरपोरेट नेट बैंकिंग से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी, वह “ओटीपी” डालें, जिससे आप कॉरपोरेट नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाएंगे।

लॉगिन करने के बाद आप कॉरपोरेट नेट बैंकिंग की किसी भी सेवा का फायदा तुरंत ही उठा सकते हैं। “RBL Bank Corporate Net Banking Login | RBL Net Banking Registration”

इसे भी पढ़े – बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Rbl Corporate Net Banking Password बदलें

अगर आप आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग का पासवर्ड भूल गए हैं, तो इसे आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही तुरंत बदल सकते हैं।

Rbl कॉरपोरेट नेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :-

Step-1:

सबसे पहले आपको गूगल पर “आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग” लिखकर सर्च करना है।

Step-2:

सर्च करने के बाद आपके सामने आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगी, आपको उस वेबसाइट पर क्लिक करना है।

Step-3:

उसके बाद आपको फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन दिख जाएगा, आपको फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

RBL Bank Corporate Net Banking Login | RBL Net Banking Registration

Step-4:

उसके बाद आपको अपनी कॉर्पोरेट आईडी या यूजर आईडी डालनी है और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-5:

उसके बाद आपके कॉरपोरेट आईडी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी, आपको वह “ओटीपी” डालकर सबमिट करनी है।

Step-6:

उसके बाद आपको अपना नया पासवर्ड बनाना है और कंफर्म कर देना है, उसके बाद आप लॉगिन पेज पर पहुंचकर अपने नए पासवर्ड से आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग में आसानी से लॉगिन कर पाएंगे। “RBL Bank Corporate Net Banking Login | RBL Net Banking Registration”


Video Credit: Super Tech

Rbl Corporate Net Banking की Login बदलें

अगर आप आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग की लॉगिन आईडी बदलना चाहते हैं, तो यह भी आप अपने मोबाइल से ही कुछ ही मिनट के अंदर आसानी से कर सकते हैं।

आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग की लॉगिन आईडी बदलने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

Step-1:

सबसे पहले आपको गूगल पर “आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग” लिखकर सर्च करना है।

Step-2:

उसके बाद आपको आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग की पहली वेबसाइट सबसे ऊपर दिख जाएगी, आपको उस वेबसाइट पर क्लिक कर लेना है, जिससे आप आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग के ऑफिशियल पेज पर पहुंच जाएंगे।

Step-3:

कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग के पेज पर पहुंचने के बाद आपको “फॉरगेट लॉगिन आईडी” का ऑप्शन दिखेगा, आपको फॉरगेट लॉगिन आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

RBL Bank Corporate Net Banking Login | RBL Net Banking Registration

Step-4:

उसके बाद आपको कॉरपोरेट नेट बैंकिंग से जुड़ा “मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी” डालनी है, उसके बाद आपको “कंटिन्यू” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-5:

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगी, आपको वह “ओटीपी” डालनी है और “सबमिट” करनी है।

अगर आप सही ओटीपी डालते हैं तो आपके पास कस्टमर आईडी फॉरगेट करने का लिंक आ जाएगा, उस लिंक पर क्लिक करके आप अपनी नई कस्टमर आईडी प्राप्त कर सकते हैं। “RBL Bank Corporate Net Banking Login | RBL Net Banking Registration”

इसे भी पढ़े – Pnb Balance Check Number Free 2022 | पीएनबी (PNB) बैलेंस इन्क्वायरी नंबर

RBL Bank Corporate Net Banking Form

दोस्तों अगर आप आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग का फॉर्म प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको गूगल पर “rbl corporate registration form” लिखकर सर्च करना है, उसके बाद आपके सामने सबसे पहली जो वेबसाइट आएगी, आपको उस वेबसाइट पर क्लिक कर लेना है।

क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में कॉरपोरेट नेट बैंकिंग फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा, इस फॉर्म को देखने के लिए आपको राइट साइड की “तीन बिंदु” पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको “डाउनलोड्स” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपके सामने आरबीएल बैंक कॉरपोरेट नेट बैंकिंग फॉर्म आ जाएगा, आप उसे प्रिंट करवाकर और भरकर आसानी से कॉरपोरेट नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग से जुड़ी जरूरी बातें

  • RBL कॉरपोरेट नेट बैंकिंग का पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर ना करें।
  • आरबीएल बैंक के अधिकारी कभी भी आपसे ऑनलाइन किसी भी प्रकार की डिटेल नहीं मांगते, इसलिए किसी के साथ भी अपनी नेट बैंकिंग डिटेल आदि कुछ भी शेयर ना करें।
  • अगर आपको किसी भी प्रकार की ऐसी ईमेल आती है, जिसमें आपके पासवर्ड आदि डिटेल्स मांगी जाए तो उन पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें।
  • किसी भी व्यक्ति के साथ अपने मोबाइल नंबर पर आई गई ओटीपी को शेयर ना करें, क्योंकि बैंक अधिकारी आपसे कभी भी ओटीपी की मांग नहीं करते। “RBL Bank Corporate Net Banking Login | RBL Net Banking Registration”

FAQ’s

तो चलिए दोस्तों अब हम आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-

आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग किन मोबाइल्स में काम करता है?

जिन मोबाइल्स के एंड्राइड वर्जन 10 या 10 से ऊपर है, उन सभी में आप आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग का फायदा उठा सकते हैं, इसके अलावा iOS में भी आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग का फायदा उठाया जा सकता है।

RBL corporate net banking की ऑफिशियल वेबसाइट पर कैसे पहुंचे?

आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग की वेबसाइट पर पहुंचने के लिए आप गूगल पर आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग लिखकर सर्च कर सकते हैं, इसके अलावा आप इस नीले »लिंक« नाम पर भी क्लिक कर सकते हैं।

How can one access the RBL Bank net banking facility?

अगर कोई भी व्यक्ति आरबीएल कॉरपोरेट नेट बैंकिंग का फायदा उठाना चाहते हैं, तो उन्हें आरबीएल बैंक में अकाउंट खुलवाना होगा और बाकी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा।

इसे भी पढ़े – RBL Credit Card Customer Care Number Free 2022

निष्कर्ष

आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा दिया गया जानकारी पसंद आया होगा और आपको “RBL Bank Corporate Net Banking Login | RBL Net Banking Registration” से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी, लेकिन अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

इसके अलावा जिसके पास Rbl बैंक अकाउंट हैं, उसके साथ यह लेख जरूर साझा करें, ताकि उनको Rbl Bank में Netbanking के इस्तेमाल के बारे में अच्छे से पता चल सके।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!