SBI Balance Check Number Free 2023 | एसबीआई बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

SBI Balance Check Number | How to Check SBI Balance | SBI Bank Missed Call Account Balance Check Number | Online SBI Account Balance Check Number by SMS, Miss Call Mini Statement, Toll Free (SBI Ka Balance Check Karne Ka Number): दोस्तों आपको यह तो पता होगा कि सभी बैंक Balance Check Number उपलब्ध कराते हैं, जिसके जरिए हम कहीं पर भी बैठे अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं, इसी प्रकार SBI Balance Check Number एक बेहतरीन सुविधा है।

इस SBI Balance Check Number का प्रयोग आप स्मार्टफोन और कीपैड मोबाइल दोनों में कर सकते हैं, इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसे नंबर भी जारी किए हुए हैं, जिसके जरिए हम बैंक के कई काम घर बैठे कर सकते हैं, इससे ग्राहकों और बैंको दोनों के समय की बचत होती है।

चलिए अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए SBI Balance Check Number और अन्य नंबरों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

SBI Balance Check Number | How to Check SBI Balance | SBI Bank Missed Call Account Balance Check Number | Online SBI Account Balance Check Number by SMS, Miss Call Mini Statement, Toll Free (SBI Ka Balance Check Karne Ka Number)

SBI Balance Check Number Toll Free

Table of Contents

SBI द्वारा जारी किए गए SBI Balance Check Number 9223766666 ये हैं, आप चाहे कहीं पर भी कैसे भी हो, अगर आप इस नंबर का प्रयोग करते हैं, तो अपने बैंक अकाउंट का balance जानने के साथ अपने बैंक के अन्य कई काम कर सकते हैं, चलिए अब हम यह जानेंगे कि इस नंबर का प्रयोग आप किस तरह और क्या-क्या काम के लिए कर सकते हैं:-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का Balance Miss Call से कैसे जानें? (SBI Balance Check Number Miss Call Mini Statement)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Bank) अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा नंबर लेकर आया है, जिस पर आप कॉल करेंगे तो आपको अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस पता चल जाएगा।

SBI Bank का बैलेंस अपने मोबाइल से जानने के लिए आपको 9223766666 पर Call लगानी है, Call लगाने के बाद आपकी कॉल SBI Bank द्वारा कट कर दी जाएगी।

Call करने के कुछ देर बाद ही आपके नंबर पर SBI Bank की तरफ से एक Massage आएगा, जिसमें आपके बैंक अकाउंट की बकाया राशि लिखी होगी, इस तरह आप कभी भी कहीं पर भी बैठे अपने बैंक अकाउंट की बकाया राशि जान सकते हैं।

अगर आप इस तरह अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते हैं, तो आपको यह कॉल उसी नंबर से लगानी है जो नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड हो, आप चाहें तो Massage से भी अपने बैंक का बैलेंस जान सकते हैं, लेकिन आपके मैसेज करने के चार्जेज लग सकते हैं और Miss Call बिल्कुल फ्री होती है। “how to check sbi balance (sbi bank account missed call balance check number) all details find here step by step”

इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?

SBI का Balance Massage से कैसे जानें (SBI Balance Check Number SMS)?

अगर आपके मोबाइल में Massage करने के लिए पैसे है तो आप Massage से अपने SBI Account का Balance जान सकते हैं, चलिए अब हम जानते हैं कि आप SBI Bank का Balance Massage से कैसे जान पाएंगे।

SBI Bank का Balance Massage से जानने के लिए आपको सिर्फ “BAL” लिखकर 9223766666 पर Massage भेज देना है, Massage भेजने के कुछ ही देर बाद आपके पास है, अपने बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके बैंक की बकाया राशि लिखी होगी, आप उसे देखकर अपने बैंक का बैलेंस जान सकते हैं।

SBI का Balance Passbook से कैसे जानें (SBI Balance Check Number)?

अगर आपके पास मोबाइल नहीं है या अपने मोबाइल के जरिए अपने बैंक का बैलेंस नहीं जानना चाहते हैं तो आप अपने SBI बैंक का बैलेंस पासबुक के जरिए भी जान सकते हैं।

Passbook के माध्यम से अपने बैंक का बैलेंस जानने के लिए आपको आपके बैंक की शाखा में जाना पड़ेगा, वहां के अधिकारी को अपने बैंक अकाउंट का नंबर बताना है या पासबुक दिखानी है, फिर बैंक का अधिकारी आपको आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस बता देगा।

इसके साथ ही आप अपने पासबुक के जरिए पिछले ट्रांजैक्शंस और अन्य कई जानकारी भी अपनी बैंक शाखा से जान सकते हैं।

SBI का Balance USSD से कैसे जानें?

अगर आप SBI से जुड़ी किसी भी प्रकार की Enquiry करना चाहते हैं, तो अपने SBI Account से जुड़े मोबाइल नंबर से *595# Dail करना है।

इसे Dail करने पर आपको कई तरह के निर्देश मिलेंगे, जिन्हें Follow करने पर आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी जान पाएंगे और अलग-अलग कई तरह की जानकारी भी जान सकेंगे। “SBI Balance Check Number | How to Check SBI Balance | SBI Bank Missed Call Account Balance Check Number | Online SBI Account Balance Check Number by SMS, Miss Call Mini Statement, Toll Free (SBI Ka Balance Check Karne Ka Number)”

इसे भी पढ़े – ICICI Zero Balance Account Opening Online Free 2022

SBI का Balance ATM से कैसे जानें?

अगर आप किसी ATM से SBI Account का Balance जानना चाहते हैं तो आप किसी अन्य बैंक के ATM Machine से भी जान सकते हैं, अगर आपको ATM Machine से अपना बैंक बैलेंस जानना है तो नीचे दिए गए Steps को अच्छे से Follow करें।

सबसे पहले आपको ATM Machine में अपने Card को स्वाइप करना है, फिर आपको 4 digit पिन डालने का संकेत मिलेगा, फिर आपको कई ऑप्शन दिखेंगे आपको Balance Enquiry वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Balance Enquiry वाले ऑप्शन से आप अपने बैंक अकाउंट का बकाया बैलेंस जान सकते हैं, इसके अलावा अगर आप चाहे तो ATM से Mini Statement सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

SBI Bank Balance Check Number घर बैठे जानने के अन्य तरीके

अगर आप ऊपर बताए गए किसी माध्यम का प्रयोग नहीं करना चाहते या किसी कारण से कर नहीं सकते तो आप इन अन्य तरीकों का प्रयोग करके भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।

SBI का Balance घर बैठे जानने के लिए आप Google pay, Phonepe, Paytm या अन्य UPI Application का प्रयोग कर सकते हैं, इन Application से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए आपका जो नंबर Bank Account के साथ लिंक है, उसी नंबर से इन Applications में Register करना है।

इन Applications से आप ऑनलाइन पेमेंट जैसी ऑनलाइन कई सेवाओं का लाभ भी ले सकते हैं।

SBI Account की Mini Statement Miss Call से कैसे जानें? (SBI Missed Call Balance Check Number)

आप अपने SBI Account की Mini Statement घर पर ही अपने मोबाइल नंबर से सिर्फ एक Miss Call से पता कर सकते हैं।

आपको अपने अकाउंट की Mini Statement Miss Call से जानने के लिए 9223866666 पर Miss Call लगानी है, Miss Call लगाने के थोड़ी देर बाद ही आपके मैसेज में आपकी अंतिम 5 लेन देन का पता चल जाएगा।

यह Miss Call आपको अपने खाते से लिंक मोबाइल नंबर से ही लगानी है, तभी आपको इसका लाभ मिल पाएगा। “SBI Balance Check Number | How to Check SBI Balance | SBI Bank Missed Call Account Balance Check Number | Online SBI Account Balance Check Number by SMS, Miss Call Mini Statement, Toll Free (SBI Ka Balance Check Karne Ka Number)”

इसे भी पढ़े – RBL Credit Card Customer Care Number Free 2022

SBI Account की Mini Statement Massage से कैसे जानें?

अगर आप अपने अकाउंट की Mini Statement सिर्फ एक Massage से जानना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले “MSTMT” टाइप करना है और 9223866666 पर भेज देना है, मैसेज भेजने के थोड़ी देर बाद ही आपके पास SBI Bank की तरफ से एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके बैंक अकाउंट की अंतिम पांच लेन-देन का पता आपको चल जाएगा।

अगर आप यह मैसेज अपने बैंक अकाउंट से जुड़े हुए नंबर से भेजते हैं तो ही आप इस तरीके से अपने बैंक अकाउंट की Mini Statement का पता लगा सकते हैं।

SBI का ATM Card तुरंत Block कैसे करें?

अगर आपका ATM Card कहीं गिर जाता है या चोरी हो जाता है तो आपको अपने ATM Card को तुरंत बंद करने की आवश्यकता होती है, अगर आप तुरंत अपनी शाखा में जाकर अपने ATM Card को बंद नहीं करवा पाते, तो आप अपने मोबाइल से घर बैठे तुरंत अपने ATM Card को ब्लॉक कर सकते हैं।

अपना ATM Card Block करने के आपको 567676 पर एक Massage भेजना होगा, जिसमें आपको सबसे पहले Block लिखना है उसके बाद Space छोड़ना है फिर अपने ATM Card के अंतिम 4 अंक डालने हैं उदाहरण के लिए “Block 4444”।

अपने मोबाइल से सभी SBI Quick सेवाओं का लाभ एक साथ कैसे उठाएं?

अगर आप सभी SBI Quick सेवाओं का लाभ एक साथ उठाना चाहते हैं, तो आपको Massage में “Help” लिखकर 09223588888 पर Massage कर देना है।

अगर आप इस तरह मैसेज करते हैं तो आपके पास कंपनी USSD Instructions या Call आएगी, फिर आप जो कुछ भी जानना है वह आप जान पाएंगे, ऐसा करके आप अपनी पिछली लेन देन, बैलेंस, Mini Statement और कई तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। “how to check sbi balance (sbi bank account missed call balance check number) all details find here step by step”

इसे भी पढ़े – Axis Bank Customer Care Number Free 2022 (एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर)

SBI Quick के लिए Mobile से Registration कैसे करें?

अगर आप SBI Quick की सभी सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल नंबर या अपनी बैंक शाखा में जाकर इसके लिए Registration Process को पुरी करनी पड़ती है, इसलिए अब हम आपको घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को SBI Quick सेवा के लिए Registration करना सिखाएंगे।

SBI Quick सेवा का लाभ उठाने के लिए आप उसी नंबर को SBI Quick सेवा के लिए Register कर सकते हैं, जो नंबर आपके बैंक अकाउंट से पहले से जुड़ा हो, यानि जो नंबर आपने बैंक अकाउंट खुलवाते समय अपने बैंक में दिया था, आप उसी नंबर से SBI Quick सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

यहां SBI Quick के लिए आपको ‘REG + space + account number’ Example – REG 000011116364 लिखना है और 09223488888 पर भेज देना है, ऐसा करने के बाद आप अपने Mobile नंबर से SBI Quick सेवा का लाभ उठा पाएंगे।

SBI Quick से ATM Card Control कैसे करें?

आप SBI Quick प्रयोग करके ATM Card Control सेवा का फायदा उठाकर ATM transactions, e Commerce transactions, Merchant POS transactions, International transactions, Domestic transactions को On या Off कर सकते हैं।

इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से Registered Mobile Number से 09223588888 पर नीचे बताई गई Instructions के अनुसार Massage भेजना है

  • ATM – ATM transactions
  • ECOM – e Commerce transactions
  • POS – Merchant POS transactions
  • INTL – International transactions
  • DOM – Domestic transactions

SWON <धारक का नाम> Crad के अंतिम 4 अंक

SWOFF <धारक का नाम> Crad के अंतिम 4 अंक

SW की जगह आपको ATM, ECOM, POS, INTL या DOM का प्रयोग करना है, इस तरह आप ATM, ECOM, POS, INTL या DOM को घर बैठे On या Off कर सकते हैं। “SBI Balance Check Number | How to Check SBI Balance | SBI Bank Missed Call Account Balance Check Number | Online SBI Account Balance Check Number by SMS, Miss Call Mini Statement, Toll-Free (SBI Ka Balance Check Karne Ka Number)”

इसे भी पढ़े – BOB Balance Check Number Free 2022 | बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस जानें

FAQ For SBI Balance Check Number

SBI Balance Check Number से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जो लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाते हैं, जिन्हें जानना आपके लिए भी बहुत जरूरी साबित हो सकता है।

क्या USSD का उपयोग करके SBI बैलेंस पूछताछ की सुविधा उपलब्ध है?

हां, ग्राहक USSD का प्रयोग करके SBI बैलेंस पता किया जा सकता है, खाताधारक इसका प्रयोग करके SBI अकाउंट बैलेंस, Mini Statement, फंड ट्रांसफर और बहुत कुछ देख सकते हैं।

SBI Balance Enquiry Number क्या है?

SBI Balance चेक के करने के लिए खाताधारक SBI Balance पूछताछ टोल-फ्री नंबर 09223766666 पर कॉल कर सकते हैं, खाताधारक तुरंत बैलेंस पूछताछ के लिए SBI customer care number 1800112211 और 18004253800 पर भी कॉल कर सकते हैं।

खाताधारक SMS Banking के माध्यम से SBI खाते की शेष राशि की जांच कैसे कर सकता है?

खाताधारक तुरंत SBI Balance की पूछताछ के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से “BAL” लिखकर 09223766666 पर SMS कर सकते हैं, SBI SMS Mini Statement के लिए खाताधारक “MSTMT” को 09223866666 पर SMS कर सकते हैं।

यदि आपके पास एक ही मोबाइल नंबर पर बैंक के साथ दो खाता संख्याएं हैं तो क्या होगा?

आप एक समय में सिर्फ एक ही खाता संख्या पर SBI Quick सेवा का लाभ उठा सकते हैं, अगर आप SBI Quick के लिए खाता संख्या को बदलना चाहते हैं तो आपको पहले आप जिस खाता नंबर पर SBI Quick सेवा का लाभ उठा रहे हैं उसे de-register करना है, उसके बाद आप दुसरे खाता नंबर के लिए register कर सकते हैं।

क्या SBI Quick के लिए उपयोग किए जाने वाले मोबाइल नंबर को उस विशेष खाते के लिए बैंक में पंजीकृत होना अनिवार्य है?

जी हाँ, यदि मोबाइल नंबर को उस विशेष खाते के लिए बैंक में पंजीकृत नहीं किया है, तो आप अपनी नजदीकी ब्रांच में जाएं और उस खाते के लिए अपना मोबाइल नंबर update करवा सकते हैं।

क्या यह सेवा सभी प्रकार के खातों के लिए उपलब्ध है?

SBI Quick सेवा SB/CA/OD/CC accounts के लिए उपलब्ध है।

यह सुविधा State Bank Anywhere or State Bank Freedom से किस प्रकार भिन्न है?

इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको Login ID, Password की आवश्यकता नहीं है, उस विशेष खाते के लिए बैंक में दर्ज मोबाइल नंबर से सिर्फ एक बार पंजीकरण करना पड़ता है।

SBI Quick कोई वित्तीय लेनदेन संबंधी सेवाएं प्रदान नहीं करता है, State Bank Anywhere or State Bank Freedom के विपरीत कोई लेनदेन सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं।

क्या एक दिन/माह में की जा सकने वाली पूछताछ की संख्या की कोई सीमा है?

वर्तमान में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है।

क्या घर बैठे ATM Card की सेवाओं को On या Off किया जा सकता है?

जी हां आप ATM Card की सेवाओं को On या Off करने के लिए SBI Quick App या Massage का प्रयोग करके घर बैठे ATM, ECOM, POS, INTL या DOM की सेवाओं को बंद और शुरू कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Union Bank Balance Enquiry Number Free 2022 | यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक करने का नंबर

निष्कर्ष

आशा करते है कि हमने आपको सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया जैसे की “SBI Balance Check Number | How to Check SBI Balance | SBI Bank Missed Call Account Balance Check Number | Online SBI Account Balance Check Number by SMS, Miss Call Mini Statement, Toll Free (SBI Ka Balance Check Karne Ka Number)” क्या है और आप किन कीन तरीकों से अपने एसबीआई बैंक में आने वाले बैलेंस की जानकारी को ले सकते हैं। इनमे से आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपने एसबीआई बैंक में आने वाले बैलेंस से को जान सकते हैं।

फिर भी अगर आपको एसबीआई बैंक बैलेंस नंबर से संबंधित कोई भी सवाल है तो कमेंट में बता सकते हैं। हम उसका जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!