State Bank of India Fastag Free Registration 2023

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

State Bank of India Fastag Recharge Online | State Bank of India Fastag Login, Customer Care, Recharge Online, Balance Check, etc.: भारत सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम के चलते हर चीज ऑनलाइन हो रही है इसी वजह से अब चार पहिया वाहनों के लिए Fastag अनिवार्य कर दिया गया है।

अगर आप अपने वाहन पर भारतीय स्टेट बैंक का Fastag इस्तेमाल करते हैं और उसके संबंध में पूरी जानकारी विस्तार से जानना चाहते हैं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

इस पोस्ट में आज हमने SBI Fastag Login कैसे करें, SBI Fastag में Recharge कैसे करें, SBI Fastag का अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें और भारतीय स्टेट बैंक के Fastag को कहां से खरीदें के संबंध में पूरी जानकारी दी है।

अगर आप चार पहिया वाहन रखते हैं तो आपको Fastag के संबंध में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि भविष्य में आप को टोल टैक्स की समस्या से ना जूझना पड़े यहां पर हम आपको Fastag के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे।

State Bank of India Fastag Recharge Online | State Bank of India (SBI) Fastag Login, Customer Care, Recharge Online, Balance Check, etc.

Fastag क्या होता है

Fastag एक तरीके से Electronic Technology है जिसकी मदद से टोल प्लाजा पर Payment Online तरीके से किया जाता है।

पहले भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स के रूप में नगद राशि का भुगतान किया जाता था जिसमें काफी अधिक समय लगता था और सड़कों पर वाहनों की लंबी लंबी लाइन भी लग जाती थी।

इस समस्या के निवारण के लिए भारत सरकार के द्वारा 4 नवंबर 2014 को सभी चार पहिया वाहनों के लिए Fastag अनिवार्य कर दिया गया।

अब टोल मालिक टोल टैक्स लेने के लिए Radio Frequency Identification(RDI) टेक्नोलॉजी की मदद से भुगतान ले लेते हैं।

Fastag वाहनों की विंडो स्क्रीन पर चिपका दिया जाता है जैसे ही कोई वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर Fastag को स्कैन कर देता है जिससे अपने आप भुगतान हो जाता है। इसमें आपको भुगतान करने के लिए टोल प्लाजा पर अपना वाहन रोकने की आवश्यकता नहीं है।

Fastag को आप भारत सरकार के द्वारा अधिकृत किसी भी सरकारी/निजी बैंक से खरीद सकते हैं अगर फास्ट टैग आपके प्रीपेड से जुड़ा है तो आपको इसमें रिचार्ज या टॉप अप करने की जरूरत पड़ती है।

Fastag की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोग आनलाइन भुगतान करें इसके लिए भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority Of India) की तरफ से 7.5% के कैशबैक ऑफर भी दिए जाते हैं।

आज की पोस्ट में विशेष रुप से हम आपको भारतीय स्टेट बैंक(SBI) की Fastag Service के बारे में जानकारी देने वाले हैं। “State Bank of India Fastag Recharge Online | State Bank of India Fastag Login, Customer Care, Recharge Online, Balance Check, etc.”

इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?

State Bank of India Fastag Login कैसे करें

इस समय भारत में ज्यादातर चार पहिया मालिक भारतीय स्टेट बैंक की Fastag Service का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ऐसे लोगो को अपने Fastag Service के बारे में जानकारी लेने के लिए Log In करना पड़ता है जिसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।

  1. सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र को ओपन करेंगे और वहां पर सर्च बॉक्स में SBI Fastag Login लिखकर सर्च करेंगे।
  2. अब आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आएंगी जिसमें से आप को सबसे पहले वाली वेबसाइट को ओपन करना है।
  3. अब अगले Interface में आप अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और नीचे दिया गया Captcha Fill करके Sign In वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
  4. इस तरह आप SBI Fastag में Login कर सकते हैं।

State Bank of India Fastag Recharge Online कैसे करें

जब आप अपने वाहन के लिए Fastag खरीद लेते हैं तो कुछ समय बाद उसका रिचार्ज खत्म हो जाता है बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं कि Fastag को दोबारा से रिचार्ज कैसे किया जाता है।

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक का फास्टैग इस्तेमाल करते हैं तो उसे बेहद आसानी से दोबारा से रिचार्ज कर सकते हैं।

वैसे तो फास्ट टैग को रिचार्ज करने के बहुत सारे तरीके इंटरनेट पर मौजूद है लेकिन यहां पर हम आपको 3 Legit तरीकों के बारे में बताएंगे।

इनमें से आप किसी भी तरह के को इस्तेमाल करके Step By Step अपने SBI Fastag को दोबारा से रिचार्ज कर सकते हैं। “State Bank of India Fastag Recharge Online | State Bank of India (SBI) Fastag Login, Customer Care, Recharge Online, Balance Check, etc.”

MyFastag App से SBI Fastag रिचार्ज करे

इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी बैंक के Fastag को रिचार्ज कर सकते हैं बस इसके लिए आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और अपना अकाउंट बनाना है।

  • सबसे पहले आप ही सबको गूगल प्ले स्टोर से MyFastag App डाउनलोड करें और ओपन करके अपना अकाउंट बनाएं।
  • अब आपको यहां पर रिचार्ज करने के तीन अलग-अलग तरीके दिखाई देंगे जिनमें से आपको Payment Via UPI पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने उन सभी बैंकों की लिस्ट आ जाएगी जो Fastag Service देती हैं यहां पर आपको SBI Bank को चुनना है।
  • इसके बाद आप अगले इंटरफेस में अपने वाहन का नंबर लिखेंगे और नीचे दिए गए Submit Button पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपको अपने Fastag को रिचार्ज करने के लिए UPI Id बनानी है जिसके लिए आप Validate वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आगे आप अपने Fastag में जितनी भी राशि डालना चाहते हैं उसे दर्ज करेंगे और Pay Now वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अगले इंटरफेस में आपके सामने सभी Payment Apps की लिस्ट आ जाएगी।
  • आप किसी को भी चुन कर उससे भुगतान कर सकते हैं और फास्ट टैग रिचार्ज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – BOB WhatsApp Banking Number Free 2022 | बैंक ऑफ बड़ौदा वॉट्सऐप बैंकिंग नंबर

SBI Internet Banking से Fastag रिचार्ज करे

  • आप अपने ब्राउज़र को ओपन करें और वहां पर SBI Fastag Website को ओपन करें इसके लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते है। Link
  • अब आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके Login करेंगे। पासवर्ड भूलने की स्थिति में आप Forgot Password पर क्लिक करके उसे Restore कर सकते हैं।
  • अब आप ऊपर दिए गए Menu वाले विकल्प पर क्लिक करके Fastag Recharge वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब अगले इंटरफेस में आप Bill Desk के Option को चुनेंगे फिर नीचे Enter Amount वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आप जितने भी पैसे अपने फास्टैग में डालना चाहते हैं उन्हें दर्ज करेंगे और Pay Now वाले विकल्प पर Click करेगे।
  • भुगतान करने के लिए आपके सामने बहुत सारे तरीके आ जाएंगे आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके से भुगतान कर सकते हैं।
  • इस तरह आप यही Steps फॉलो करके आसानी से एसबीआई नेट बैंकिंग से अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।

SBI YONO App से Fastag रिचार्ज करे

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो निश्चित रूप से SBI के App YONO को इस्तेमाल करते होंगे YONO App की मदद से आप अपने खाते का स्टेटमेंट चेक करने के साथ-साथ अन्य कई काम कर सकते हैं।

आज हम आपको एसबीआई योनो ऐप की मदद से फास्ट टैग रिचार्ज करना सिखाएंगे। “State Bank of India Fastag Recharge Online | State Bank of India Fastag Login, Customer Care, Recharge Online, Balance Check, etc.”

  • गूगल प्ले स्टोर से YONO App डाउनलोड करें और अपना खाता बनाएं।
  • फिर आप ऐप को ओपन करेंगे और पिन डालकर Login करेंगे।
  • एप के होम पेज पर पहुंचने के बाद आप नीचे Scroll Down करेंगे और वहां पर बिल पेमेंट वाले विकल्प को चुनेंगे।
  • वहीं पर आपको Quick Bill Pay विकल्प दिखाई देता है उस पर क्लिक करके आप Fastag वाला विकल्प चुनेंगे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पर क्लिक करके आप National सेलेक्ट करेंगे।
  • आगे आप को Select Biller पर क्लिक करके अपना फास्टैग चुन लेना है। अब आप Next वाले बटन पर Click करेंगे।
  • यहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर,  मोबाइल नंबर दर्ज करके और अपने बैंक अकाउंट को चुनकर Next वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज में आपके सामने Fastag की सभी Information ओपन हो जाएगी आप जितना भी रिचार्ज करना चाहते हैं उसे यहां पर दर्ज करके Next वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक चार अंको का ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करने के बाद आपके Fastag में रिचार्ज हो जाएगा।
  • इस तरह आप योनो ऐप को यूज करते हुए अपने वाहन का फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – SBI WhatsApp Banking Number | एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर

State Bank of India Fastag Balance Check कैसे करें?

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक का फास्टैग इस्तेमाल करते हैं और आप जानना चाहते हैं कि इस समय आपके Fastag में कितना बैलेंस बचा हुआ है उसके लिए आप नीचे बताएगा स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको लिंक पर क्लिक करके SBI की Official Fastag Website में पहुंचना है। Visit Site
  • अब आप वहां पर अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके Log In करेंगे।
  • अगले पेज में आपके सामने आपके Fastag से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई देंगी।
  • वहीं पर आपको Fastag Balance का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपने Fastag का Balance पता कर सकते हैं।

State Bank of India Fastag Purchase कैसे करें

भारतीय स्टेट बैंक का Fastag खरीदने के लिए आप कस्टमर केयर 1800 11 0018 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

इस नंबर पर कॉल करने के बाद एग्जीक्यूटिव अधिकारी आपको आपकी नजदीकी POS Location तक पहुंचाने में आपकी मदद करेंगे।

भारतीय स्टेट बैंक के पूरे देश में 3000 से भी ज्यादा POS Location मौजूद है जहां पर विजिट करके आप Customers Fastag को खरीद सकते हैं।

SBI Fastag को खरीदने के लिए आपको बैंक में जाकर आवेदन करना पड़ेगा जिसके लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है।

  1. आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट(RC)
  2. वाहन के मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो
  3. आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ

SBI Fastag में आप 2 तरीके के खाता खोल सकते हैं इसमें पहला खाता लिमिटेड केवाईसी होल्डर्स खाता होता है जिसमें आप अधिकतम ₹10,000 की राशि जमा कर सकते हैं।

इसमें आप Monthly Reload भी मात्र ₹10000 तक का ही कर सकते हैं।  इसमें दूसरा खाता होता है फुल केवाईसी होल्डर्स खाता।

इस खाते में अधिकतम ₹100000 तक जमा कर सकते हैं इसमें Monthly Reload की कोई भी Limit नहीं रखी गई है। “State Bank of India Fastag Recharge Online | State Bank of India Fastag Login, Customer Care, Recharge Online, Balance Check, etc.”

इसे भी पढ़े – Axis Bank WhatsApp Banking Number Free 2022

State Bank of India Fastag Customer Care Number

भारतीय स्टेट बैंक के Fastag को खरीदने से लेकर इसमें रिचार्ज करने तक अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप 1800 11 0018 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

State Bank of India Fastag के फायदे

  • Fastag की मदद से आप कैश ना होने की स्थिति में ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
  • SBI Fastag के द्वारा आपके खाते से अमाउंट टोल प्लाजा पर ऑटोमेटिक डेबिट हो जाता है इससे आप को लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ती।
  • अगर आपके खाते में लो बैलेंस है तो उसका मैसेज आपके मोबाइल पर आता है।
  • Transaction History, Toll Payment History, Account Balance आदि की जानकारी आपको इसके जरिए प्राप्त होती है।
  • SBI Fastag में आप बहुत ही आसानी से तत्काल ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

  1. भारतीय स्टेट बैंक के Fastag को रिचार्ज कैसे करें?

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक का Fastag इस्तेमाल करते हैं तो आप Myfastag App, SBI Net Banking और SBI Yono App की मदद से अपना फास्ट टैग रिचार्ज कर सकते हैं इस बारे में हमने पोस्ट में आपको Detail Guide किया है।

  1. क्या पेटीएम की मदद से एसबीआई फास्टैग को रिचार्ज किया जा सकता है?

पेटीएम एप्लीकेशन की मदद से भारतीय स्टेट बैंक के Fastag को रिचार्ज नहीं किया जा सकता पेटीएम एप्लीकेशन ने कुछ ही बैंकों के फास्टैग को रिचार्ज करने की अनुमति दी है जिसमें भारतीय स्टेट बैंक शामिल नहीं है।

  1. भारतीय स्टेट बैंक के Fastag को कैसे खरीदें?

पूरे भारतवर्ष में 3000 से अधिक POS Location भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा स्थापित किए गए हैं जहां से आप एसबीआई फास्टैग खरीद कर सकते हैं जानकारी के लिए आप इनके कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं।

  1. एसबीआई फास्टैग खरीदने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?

भारतीय स्टेट बैंक का फास्टैग खरीदने के लिए आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, वाहन के मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ व एड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जाकर आवेदन करना पड़ता है।

  1. फास्टैग कैसे काम करता है

फास्टैग एक Electronic Toll Connection Technology है इसमें Radio Frequency Identification Technology का इस्तेमाल किया जाता है। जब कोई फास्टैग लगा वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है टोल प्लाजा पर लगा सेंसर वाहन की फास्टैग को ट्रैक कर लेता है और भुगतान की राशि ऑटोमेटिक डेबिट हो जाती है।

इसे भी पढ़े – PNB WhatsApp Banking Number Free 2022 | पीएनबी वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस नंबर

निष्कर्ष

आज के लेख के द्वारा आपने Fastag विशेष रूप से “State Bank of India Fastag Recharge Online | State Bank of India Fastag Login, Customer Care, Recharge Online, Balance Check, etc.” के बारे में सभी तरह की जानकारी विस्तार पूर्वक हासिल की है। 

आज आपने SBI Fastag क्या होता है, SBI Fastag कैसे खरीदे और SBI Fastag में रिचार्ज कैसे करते हैं जैसी बहुत सारे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है।

हम उम्मीद करते हैं कि SBI Fastag के संबंध में आपको अच्छी जानकारी मिली होगी और आप इसे अधिक से अधिक शेयर करेंगे।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!