Union Bank Balance Enquiry Number | Union Bank of India Balance Enquiry Number Online, Balance Check, Missed Call Balance Enquiry 2022 (Union Bank Balance Check Karne Ka Number): तो दोस्तों आज के लेख Union Bank Balance Enquiry Number में आपका स्वागत है।
इस लेख में हम जानेंगे कि आप घर बैठे सिर्फ Union Bank Balance सिर्फ एक Enquiry Number से और अन्य कई तरीको से कैसे जान सकते हैं, इसके अलावा हमने इस लेख में Union Bank की इस सेवा से जुड़ी कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है।
तो चलिए आज के इस लेख Union Bank Balance Enquiry Number को शुरु करते हैं और आपको सारी जानकारी विस्तार से बताते हैं।
Union Bank Balance Enquiry Number से कैसे जानें?
बैंक अकाउंट की कई सुविधाएं, statement और Bank Balance जानने के लिए भी आप Union Bank Balance Enquiry Number 09223008586 पर मिस कॉल या मैसेज कर सकते हैं।
इसके अलावा आप पासबुक से, ATM से, USSD से या कुछ अन्य तरीकों से भी बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं, चलिए जानते हैं कि इन सभी तरीकों का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं?
Union Bank का Balance Miss Call से कैसे Check करें? (Union Bank Missed Call Balance Enquiry)
अगर आप Union Bank का बैलेंस सिर्फ एक मिस कॉल से चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे दि गई जानकारी को follow करें हैं:-
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के dail number वाले सेक्शन में जाना है और 09223008586 पर कॉल लगा देनी है।
कॉल लगाने पर यह कॉल अपने आप कट जाएगी और कुछ ही समय के अंदर आपके पास Union Bank की तरफ से एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके Union Bank का Balance लिखा होगा।
आपको अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए इस नंबर पर मिस कॉल उसी नंबर से करनी है जो नंबर आपके Union Bank के अकाउंट से कनेक्टेड हैं।
Union Bank का Balance Massage से कैसे Check करें?
अगर आप अपने Union Bank का Balance सिर्फ एक मैसेज करके पता करना चाहते हैं, तो यह भी घर बैठे मोबाइल के जरिए संभव है, इसके लिए आपको नीचे बताई गई कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
आपको पहले अपना टेक्स्ट मैसेज वाला App open करना है और एक नया मैसेज जोड़ना है, इसके बाद आपको UBAL लिखना है और 09223008586 पर भेज देना है।
जिस नंबर से आप यह मैसेज भेज रहे हैं, वह आपके Union Bank के अकाउंट से लिंक होना चाहिए, अगर आपका नंबर अकाउंट से लिंक नहीं है तो अपनी शाखा से संपर्क करके नंबर लिंक करवा सकते हैं।
जिस नंबर से आप मैसेज कर रहे हैं, उस नंबर से एक से ज्यादा अकाउंट है तो आप जिस अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, आपको उस अकाउंट का नंबर UBAL के आगे एक space देकर लिखना है और 09223008586 पर भेजना है।
मैसेज भेजने के कुछ समय बाद आपके मैसेज बॉक्स में आपके बैंक बैलेंस का मैसेज आ जाएगा, इस तरीके से अपना अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आपको मैसेज भेजना पड़ेगा और आपके Charges लग सकते हैं, इसलिए आप सिर्फ एक मिस कॉल देकर ही अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं, इसमें आपके कोई भी Charges नहीं लगेंगे।
इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें? Free 2022
Union Bank का Balance Passbook से कैसे जानें?
अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए पासबुक का प्रयोग करना सबसे आसान रहता है और शुरुआत में इसी तरह से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस पता किया जाता था, लेकिन आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा बढ़ गई है, Union Bank का Balance Passbook से कैसे जानें:-
पासबुक में खाताधारक द्वारा किए गए डेबिट और क्रेडिट लेनदेन का record होता है।
ग्राहक को अपनी पासबुक लेकर अपने बैंक की ब्रांच में जाना होगा, इससे ब्रांच अधिकारी आपको सारे लेने देन का रिकॉर्ड भी देगा और आपका बकाया बैंक बैलेंस भी बता देगा। “Union Bank of India Balance Enquiry Number Online, Balance Check, Missed Call Balance Enquiry 2022 (Union Bank Balance Check Karne Ka Number)”
Union Bank का Balance ATM कार्ड से कैसे जानें?
अगर आपके नजदीक एटीएम है और आप एटीएम कार्ड के जरिए अपना बैंक बैलेंस जानना चाहते हैं, तो आप इसके जरिए भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस बड़ी ही आसानी से जान सकते हैं।
ATM कार्ड से बैलेंस जानने के लिए आप किसी अन्य शाखा के एटीएम का भी प्रयोग कर सकते हैं, ATM कार्ड से बैलेंस जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
सबसे पहले आपको एटीएम मशीन में अपने कार्ड को स्वाइप करना है और संकेत मिलने पर 4 digit पिन डालना है, फिर आपको balance enquiry का ऑप्शन चुनना है।
बैलेंस चेक करने के अलावा आप Mini Statement सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
Union Bank का Balance USSD से कैसे पता करें?
अगर आप Union Bank के अकाउंट का बैलेंस USSD से पता करना चाहते हैं, तो आपका जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है, उससे *99# डायल करना है, उसके बाद आपको निर्देशों का पालन करना है और आपको अकाउंट बैलेंस पता चल जाएगा।
USSD का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप स्मार्ट फोन यूज नहीं करते या नेट बैंकिंग यूज नहीं करते तो भी आप इस सेवा का लाभ उठाकर फ्री में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Union Bank का Balance घर बैठे जानने के अन्य तरीके
Union Bank का Balance घर बैठे जानने के लिए आप paytm,google pay, phonepe या फिर कोई अन्य online upi एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं, इन apps से अपना बैलेंस जानने के लिए आपको अपने अकाउंट को इन App के साथ लिंक करनड़ेगा।
जिस अकाउंट का बैलेंस आप जानना चाहते हैं, उस बैंक से लिंक फोन नंबर से ही इन एप्स को login करना है। “Union Bank of India Balance Enquiry Number Online, Balance Check, Missed Call Balance Enquiry 2022 (Union Bank Balance Check Karne Ka Number)”
इसे भी पढ़े – Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain Free 2022
Union Bank की Mini Statement कैसे पता करें?
अगर आप Union Bank की Mini Statement कैसे पता करें? यह जानना चाहते हैं तो मैं बता दूं कि आप Union Bank Mini Statement जानने के लिए नीचे लिखी बातों का प्रयोग कर सकते हैं:-
Mini Statement पता करने के लिए सबसे पहले आपको एक नया मैसेज जोड़ना है, जिसमें आपको UMNS लिखना है और 09223008486 इस नंबर पर भेज देना है।
यह मैसेज आपको Union Bank के साथ रजिस्टर्ड नंबर से ही भेजना है, मैसेज भेजने के कुछ देर बाद आपके इनबॉक्स में Union Bank की Mini Statement आ जाएगी।
इसके अलावा अगर आपके नंबर से कई यूनियन बैंक अकाउंट जुड़े हुए हैं तो UMNS के आगे अपना अकाउंट नंबर लिखकर भेजें, ऐसा करने से आपको उसी अकाउंट की मिनी स्टेटमेंट मिल जाएगी।
Union Bank का Cheque Status कैसे जानें?
Union Bank का Cheque status जानने के लिए आप अपने मोबाइल का प्रयोग कर सकते हैं, चलिए जानते हैं Union Bank का Cheque status कैसे जानें?
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में UCSR टाईप करना है, फिर एक space छोड़कर cheque number डालना हैं और यह मैसेज 09223008486 पर भेज देना है।
फिर आपके पास यूनियन बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें आपके बैंक अकाउंट का Cheque status होगा।
अगर आपके यूनियन बैंक में एक से ज्यादा अकाउंट है और Cheque status जानना है, तो UCSR + space + cheque number के आगे space देकर अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखकर भेजना है, इससे आपके उसी बैंक अकाउंट का Cheque status आएगा, जिसका आप अकाउंट नंबर डालेंगे।
Union Bank की Nearest Branch कैसे पता करें?
अगर आप Union Bank के nearest branch जानना चाहते हैं तो आप नीचे बताई गई tips follow करें:-
सबसे पहले आपको मैसेज type करना है, जिसमें UBRANCH + Space + PinCode + Space + Location/City (आपके शहर का नाम जहां पर आप हैं) डालना है और 09223008486 पर भेजना है।
फिर आपकी Union Bank की nearest branch का पता Union Bank द्वारा आपके पास भेज दिया जाएगा। “Union Bank of India Balance Enquiry Number Online, Balance Check, Missed Call Balance Enquiry 2022 (Union Bank Balance Check Karne Ka Number)”
इसे भी पढ़े – Axis Bank Customer Care Number Free 2022 (एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर)
Union Bank का Nearest ATM कैसे पता करें?
ATM का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, इसलिए nearest ATM का पता होना भी बहुत जरूरी है और अगर आप बाहर भी गए हुए हैं और आपको वहां के nearest ATM का पता नहीं होगा, तो इस सुविधा का प्रयोग करके आप nearest ATM का आसानी से पता कर सकते हैं।
Nearest ATM का पता करने के लिए आप नीचे दि गई tips को follow करें:-
सबसे पहले आपको एक नया मैसेज type करना है जिसमे UATM + space + PinCode + space + Location/city (शहर का नाम जहां पर आप हैं) यह सब डालना है और 09223008486 पर भेजना है।
थोड़ी देर में आपके पास Nearest ATM का पता आ जाएगा।
घर बैठे Union Bank से आधार कार्ड लिंक कैसे करें?
अगर आपका आधार कार्ड अभी तक अपने बैंक से लिंक नहीं है, तो आप घर बैठे बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं, इसके लिए आप नीचे बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़कर follow करें:-
Union Bank से Aadhar Card लिंक करने के लिए भी आपको मैसेज ही टाइप करना पड़ेगा जिसमें आपको UID + space + Account Number + space + Aadhaar Number लिखना है और 09223008486 पर भेजना है, इससे आपके पास बैंक अधिकारी की कॉल आएगी और आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा। “Union Bank of India Balance Enquiry Number Online, Balance Check, Missed Call Balance Enquiry 2022 (Union Bank Balance Check Karne Ka Number)”
Union Bank के ATM Debit Card को बंद कैसे करें?
अगर आपका यूनियन बैंक का एटीएम डेबिट कार्ड चोरी हो गया है या फिर आप किसी अन्य कारण से इसे बंद करवाना चाहते हैं तो आप यह काम भी घर बैठे अपने मोबाइल से आसानी से कर सकते हैं अपने ATM Debit Card को बंद करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
Union Bank के ATM Debit Card को बंद करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक नंबर से एक नया मैसेज 09223008486 नम्बर पर भेजना होता है, जिसमें UBLOCK + space + debit card के अंतिम 4 अंक Type करने होते हैं।
फिर आपका Union Bank का ATM Debit Card कुछ ही समय में बंद हो जाएगा और काम नहीं करेगा।
इसे भी पढ़े – RBL Credit Card Customer Care Number Free 2022
क्या बैलेंस, लेनदेन का पता करने पर कोई शुल्क लगता है?
अगर आप ऊपर बताई गई किसी भी सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपको इन सुविधाओं का लाभ उठाने का कितना शुल्क देना पड़ेगा।
अगर आप ऊपर बताई गई सुविधा का घर बैठे लाभ उठाते हैं तो आपको इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए 15 रुपए त्रिमास का शुल्क देना होगा, जो आपके बैंक अकाउंट से अपने आप कट हो जाएगा।
Union Bank Balance Inquiry Online का लाभ कौन ले सकते हैं?
जिस भी व्यक्ति का Union Bank में saving या current account है वह व्यक्ति Union Bank Balance Enquiry Number का लाभ उठा सकते हैं।
SMS Banking से आपका क्या फायदा होगा?
इससे आपको ATM, online portals, Point of Sale machines या e-banking के माध्यम से शाखा में लेनदेन पर तुरंत अलर्ट मिलेगा,यह आपको अपने खाते में किसी भी अनधिकृत लेनदेन के बारे में जानने में सक्षम करता है, इसके अलावा आप balance, mini statement,block ATM card, nearest branch, nearest ATM का भी पता लगा सकते हैं और जब चाहें स्थिति की जांच कर सकते हैं। “Union Bank of India Balance Enquiry Number Online, Balance Check, Missed Call Balance Enquiry 2022 (Union Bank Balance Check Karne Ka Number)”
इसे भी पढ़े – ICICI Zero Balance Account Opening Online Free 2022
FAQ Related to Union Bank Balance Enquiry Online/ Number
अब आप Union Bank Balance Enquiry Number से जुड़े ऐसे सवाल देखेंगे, जो लोग को दोबारा अक्सर पूछे जाते हैं।
Union Bank की सुविधा के लिए रजिस्टर कैसे करें?
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको Union Bank की ब्रांच में जाकर form भरना होगा, इससे आप Union Bank की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
क्या मेरे पास इस सुविधा के लिए 2 से अधिक खाते लिंक हो सकते हैं?
किसी दिए गए ग्राहक के सभी खाते (समान ग्राहक आईडी) को इस सुविधा से जोड़ा जा सकता है।
क्या ऋण और रुपए जमा पर अलर्ट के लिए इन खातों को पंजीकृत करना होगा?
जी नहीं, आपके प्राथमिक खाते से संबंधित ग्राहक ID से ऋण और जमा खाते जुड़े होंगे, आपको इस तरह के सभी खातों से जुड़े अलर्ट मिलेंगे।
क्या अलर्ट संदेश प्राप्त करने के लिए किसी भी मोबाइल फोन का उपयोग कर सकते हैं?
जी हाँ, अलर्ट संदेश प्राप्त करने के लिए सभी प्रकार के मोबाइल फोन का उपयोग किया जा सकता है।
क्या मैं अपना मोबाइल नंबर बदल सकता हूं और फिर भी सेवा का लाभ उठाना जारी रख सकता हूं?
हां लेकिन सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको नए मोबाइल नंबर की सूचना अपनी शाखा को देनी होगी।
क्या संयुक्त खाते वाले भी Union Bank Balance Enquiry Number का लाभ उठा सकते हैं?
संयुक्त खातों के मामले में, सभी संयुक्त ग्राहकों को आवेदन पत्र में हस्ताक्षर करने की आवश्यकता है तभी आप इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
क्या आप इस सेवा को बंद कर सकते हैं?
जी हाँ, आपको इस सेवा को बंद करने के लिए आपकी शाखा में आवेदन देना होगा।