Varachha Bank Net Banking | The Varachha Bank Net Banking Login: आज के इस लेख में आपका स्वागत है, दोस्तों आपको नेट बैंकिंग के बारे में तो जरूर पता होगा, नेट बैंकिंग के जरिए हम घर बैठे अपने मोबाइल से बहुत सारी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।
ऐसे में अगर आप Varachha Bank Netbanking का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस लेख में हम Varachha Bank Netbanking से जुड़ी पूरी जानकारी जानेंगे।
इसके अलावा आप इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें, चलिए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और आपको पूरी जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार से देते हैं।
Varachha Bank Net Banking
दोस्तों अगर आपका वराछा बैंक में अकांउट है, तो आप इस बैंक की नेट बैंकिंग के जरिए कई तरह की सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं, जैसे ऑनलाइन लेन देन, रिचार्ज, बैलेंस चेक, अकाउंट स्टेटमेंट जानना आदि।
Varachha Bank Mobile Net Banking Registration
अगर आप वराछा बैंक की नेट बैंकिंग सेवा का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Varachha Bank Netbanking में रजिस्टर करना होगा।
वराछा बैंक नेट बैंकिंग में रजिस्टर करने के लिए आपका वराछा बैंक में अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक है।
जिन लोगों का वराछा बैंक में अकाउंट है, वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके वराछा नेट बैंकिंग में आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं:-
Step-1:
सबसे पहले आपको गूगल पर “Varachha Net Banking Registration” लिखकर सर्च करना है।
Step-2:
उसके बाद आपके सामने वराछा बैंक की पहली वेबसाइट आएगी, आपको उस पर क्लिक करना है।
इसके अलावा अगर आप बिना सर्च वराछा नेट बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंचना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक करना होगा।
Step-3:
उसके बाद आपके सामने नेट बैंकिंग का ऑप्शन दिखेगा, आपको नेट बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-4:
उसके बाद आपके सामने “3 लाइन” दिखेगी, आपको उन लाइन पर क्लिक करना है।
Step-5:
तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “रजिस्ट्रेशन” का ऑप्शन आएगा, आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step:6:
उसके बाद आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन का सेक्शन खुल जाएगा, जिसमें आपको सबसे पहले अपनी “कस्टमर आईडी” डालनी है, अगर आपको अपनी कस्टमर आईडी पता नहीं है, तो इसके बारे में इसी लेख में आगे बताया गया है।
उसके बाद आपको अपना वह “मोबाइल नंबर” डालना है, जिससे आपका बैंक अकाउंट रजिस्टर है।
उसके बाद आपको “कैप्चा कोड” डालना है, जोकि नीचे ही दिया हुआ होता है।
उसके बाद आपको “रजिस्टर” के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिससे आपका वराछा बैंक नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
Step-7:
जब आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा, तो आपके मोबाइल नंबर पर “यूजर आईडी और पासवर्ड” भेजा जाएगा, आपको उस यूजर आईडी को संभाल कर या याद रखना है, क्योंकि उसी से आप वराछा बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन कर पाएंगे।
इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?
Varachha Bank Customer ID
दोस्तों बहुत सारे लोगों को यह समस्या है, कि उनको रजिस्ट्रेशन के लिए कस्टमर आईडी नहीं मिलती, ऐसे में अगर आप भी वराछा बैंक कस्टमर आईडी जानना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि जब आप किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते हैं, तो उस समय आपको पासबुक दी जाती है।
उस पासबुक पर आपकी कस्टमर आईडी होती है, यानी आप अपनी बैंक अकाउंट की पासबुक पर अपनी कस्टमर आईडी देख सकते हैं।
इसके अलावा आपके बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट पर भी कस्टमर आईडी लिखी हुई होती है, आप उसे देखकर भी अपनी कस्टमर आईडी जान सकते हैं। “The Varachha Bank Net Banking | Varachha Bank Net Banking Login”
Varachha Bank Net Banking Login कैसे करें?
अगर आपने वराछा बैंक में नेट बैंकिंग में रजिस्टर कर लिया है, तो उसके बाद आपको वराछा बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
अगर आप वराछा बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
Step-1:
आपको सबसे पहले गूगल या किसी अन्य ब्राउज़र पर “Varachha Net Banking Registration” लिखकर सर्च करना होगा।
Step-2:
उसके बाद सबसे ऊपर वराछा “बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट” आएगी, आपको उस पर क्लिक करना है, जिससे आप वराछा बैंक के नेट बैंकिंग पेज पर पहुंच जाएंगे।
Step-3:
उसके बाद आपको “नेट बैंकिंग” का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस नेट बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके अलावा अगर आप सर्च करके वराछा नेट बैंकिंग में लॉगिन करना नहीं चाहते, तो आप इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक करके सीधे ही वराछा नेट बैंकिंग लॉगिन पेज पर पहुंच सकते हैं।
Step-4:
नेट बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वराछा बैंक नेट बैंकिंग लॉगिन पेज खुल जाएगा।
उसके बाद आपको अपनी “यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड” डालना है।
Step-5:
सभी डिटेल्स डालने के बाद आपको “साइन इन” के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिससे आप वराछा बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाएंगे।
उसके बाद आप वराछा बैंक नेट बैंकिंग की सभी सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे।
Varachha Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन का दूसरा तरीका
अगर आप किसी कारण से वराछा बैंक नेट बैंकिंग में ऑनलाइन रजिस्टर नहीं कर पा रहे हैं, तो आप ऑफलाइन भी वराछा बैंक नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपनी बैंक शाखा में जाना है और बैंक मैनेजर से अपने बैंक अकाउंट में नेट बैंकिंग सेवा शुरू करने के लिए कहना है।
उसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपको “नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन का फॉर्म” दिया जाएगा, आपको वह फॉर्म अच्छे से “फिल” करना (भरना) है और बैंक अधिकारी के पास जमा करवाना है।
उसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपका वराछा बैंक नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन पूरा कर दिया जाएगा और आपको “यूजर आईडी और पासवर्ड” भी मिल जाएगा, उसके बाद आप अपने मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से नेट बैंकिंग में लॉगिन करके नेट बैंकिंग की सभी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।
इसे भी पढ़े – बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
Varachha Bank Net Banking से बैलेंस चेक करें?
दोस्तों अगर आप वराछा बैंक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना है, तो आप अपने मोबाइल से ही नेट बैंकिंग के जरिए अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस आसानी से जान सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले वराछा नेट बैंकिंग में लॉगइन करना है और नेट बैंकिंग के सेक्शन में जाना है।
उसके बाद आपके सामने “बैलेंस इंक्वायरी” का ऑप्शन दिखेगा, जब आप बैलेंस इंक्वायरी पर क्लिक करेंगे, तो आपको सामने आपके बैंक अकाउंट का बकाया बैलेंस दिख जाएगा। “The Varachha Bank Net Banking | Varachha Bank Net Banking Login”
Varachha Bank Net Banking से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?
अगर आप वराछा बैंक नेट बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो यह भी बिल्कुल आसान है, इसके लिए भी आपको वराछा बैंक नेट बैंकिंग के ऑफिशियल पेज पर जाकर लॉगइन करना है।
उसके बाद आपको नेट बैंकिंग के सेक्शन में जाना है और फिर आपको “फंड ट्रांसफर” की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उसके बाद आप जिस व्यक्ति के पास पैसे ट्रांसफर करना चाहते है, आपको उसका “बैंक अकाउंट नंबर और उसके बैंक शाखा का “आईएफएससी कोड” डालना हैं।
उसके बाद आप कितने पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, उतनी रकम डाले और कंटिन्यू करें, ऐसा करने के बाद आपके पैसे तुरंत ही अगले व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
इसे भी पढ़े – Brkgb Bank Net Banking | Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Net Banking Free 2022
Varachha Bank Net Banking की मुख्य सर्विस
अगर आप वराछा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप नीचे दी गई सर्विसो का फायदा उठा पाएंगे :-
- आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए इंटरनल फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
- आप नेफ्ट ट्रांस्क्शन कर सकते हैं।
- आप सेल्फ स्टेटमेंट प्रिंट की सेवा का लाभ भी ले सकते हैं।
- आप ऑनलाइन फिक्स डिपाजिट भी कर सकते हैं।
- आप नेट बैंकिंग के जरिए चेक बुक के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
- इसके अलावा अगर आप चाहे तो चेक बुक रिक्वेस्ट को रोक भी सकते हैं।
- आप नेट बैंकिंग के जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट भी कर सकते हैं
- इन सबके अलावा आप अपने एटीएम कार्ड को ऑन या ऑफ भी कर सकते हैं और आप चाहे तो अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक भी कर सकते हैं।
Varachha Bank Ka IFSC Code List
दोस्तों अगर आपको अपने वराछा बैंक का आईएफएससी कोड पता नहीं है, तो इसके लिए आपको गूगल पर “वराछा बैंक नेट बैंकिंग” लिखकर सर्च करना है, उसके बाद आपको पहली वेबसाइट पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको स्क्रोल करके सबसे नीचे पहुंच जाना है, उसके बाद आपको “केवाईसी लिस्ट” नाम से एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके आप वराछा बैंक के आईएफएससी कोड जान सकते हैं। “The Varachha Bank Net Banking | Varachha Bank Net Banking Login”
IFSC Code: VARA0289001
Bank: | VARACHHA COOPERATIVE BANK |
IFSC: | VARA0289001 |
MICR Code: | 395289002 |
Branch Code: | 289001 (Last Six Characters of IFSC Code) |
Branch: | Head Office |
City: | Surat |
District: | Surat |
State: | Gujarat |
Address: | Affil Tower, L.h.road, Surat-395006 |
Phone No: | +912614008000 |
FAQ’s
तो चलिए, अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-
Varachha Bank Mobile Banking registration कैसे करें?
अगर आप वराछा बैंक मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आप गूगल पर वराछा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर और अपने बैंक शाखा से संपर्क करके वराछा मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Varachha Bank Net Banking Login
वराछा नेट बैंकिंग लॉगिन करने के लिए आपको “वराछा नेट बैंकिंग लॉगिन” सर्च करके पहली वेबसाइट पर जाना है।
उसके बाद आपको अपनी “यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा” डालना है, और “साइन अप” पर क्लिक करना हैं, इससे आप वराछा बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाएंगे।
Varachha Bank Customer care number
Varachha Bank का टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800 258 7750 हैं।
इसे भी पढ़े – Dhanalakshmi Bank Net Banking Free Registration 2022 in Hindi
निष्कर्ष
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा दिया गया जानकारी पसंद आया होगा और आपको “The Varachha Bank Net Banking | Varachha Bank Net Banking Login” से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी लेकिन अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट में पूछ सकते हैं।
इसके अलावा आप हमारे इस लेख को Varachha बैंक में जिसने खाता खुलवाया है, उसके पास जरूर साझा करे ताकि उनको भी पता चल सके कि Varachha Bank मे Netbanking कैसे चलाते है।